I love Simri Bakhtiyarpur

I love Simri Bakhtiyarpur सिमरी बख्तियारपुर का दिल..

06/09/2025

गणिनाथ महोत्सव Live

06/09/2025

सिमरी बख्तियारपुर स्थित राजदेवी विवाह भवन में आयोजित बाबा गणिनाथ महोत्सव।

आज होगा बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव, कानू टोला स्थित राजदेवी विवाह भवन में होगा आयोजन।लोकप्रिय गायक शुभम भास्कर और गायिका गुड़...
06/09/2025

आज होगा बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव, कानू टोला स्थित राजदेवी विवाह भवन में होगा आयोजन।लोकप्रिय गायक शुभम भास्कर और गायिका गुड़िया रानी के भक्ति गीतों से भाव विभोर होंगे श्रद्धालु।

#सिमरीबख्तियारपुर

05/09/2025

कल होगा बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव, लोकप्रिय गायक शुभम भास्कर और गायिका गुड़िया रानी के भक्ति गीतों से भाव विभोर होंगे श्रद्धालु।

#सिमरीबख्तियारपुर

05/09/2025

लोकप्रिय गायिका गुड़िया रानी कल आ रही है सिमरी बख्तियारपुर, गणिनाथ बाबा के प्रथम पूजनोत्सव में होंगी शामिल। #सिमरीबख्तियारपुर

पीएम की माँ का अपमान का बदला लेगी देश की जनता- विकास राज उर्फ सुनील यादव प्रधानमंत्री की माँ के अपमान के खिलाफ पूरे प्रद...
04/09/2025

पीएम की माँ का अपमान का बदला लेगी देश की जनता- विकास राज उर्फ सुनील यादव

प्रधानमंत्री की माँ के अपमान के खिलाफ पूरे प्रदेश में आयोजित “बिहार बंद” अभियान के तहत गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और युवाओं ने हाथों में बैनर लेकर जुलूस निकाला और सड़क पर उतर कर अपनी एकजुटता दिखाई।

जुलूस का नेतृत्व विकास राज उर्फ सुनील यादव (प्रत्याशी, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा) ने किया। उन्होंने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री की माँ का अपमान केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि हर भारतीय माँ का अपमान है। हमारी संस्कृति, परंपरा और सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली ऐसी मानसिकता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

बिहार बंद के आह्वान का असर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर में बीजेपी नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतर...
04/09/2025

बिहार बंद के आह्वान का असर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर में बीजेपी नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.सभी ने स्टेशन चौक से डाकबंगला चौक तक पदयात्रा की.इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि पीएम की दिवंगत मां का किया गया अपमान देश की मां का अपमान है.हमें पूरा विश्वास है कि देश की महिलाएं राहुल और तेजस्वी जैसे नेताओं को सबक सिखाएगी.

बनमा इटहरी के पूर्व थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र का किया गया विदाई समारोह, नए थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी का स्वागत। #स...
04/09/2025

बनमा इटहरी के पूर्व थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र का किया गया विदाई समारोह, नए थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी का स्वागत।

#सिमरीबख्तियारपुर

पटना के गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा तक ऐतिहासिक मतदाता अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता अबुल फराह शाजली शामिल हुए।
02/09/2025

पटना के गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा तक ऐतिहासिक मतदाता अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता अबुल फराह शाजली शामिल हुए।

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान में आगामी सात सितंबर (रविवार) को कलवार समाज द्वारा भव्य बलभद...
31/08/2025

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान में आगामी सात सितंबर (रविवार) को कलवार समाज द्वारा भव्य बलभद्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.इसको लेकर समाज के लोग जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं.आयोजक समिति के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा से की जाएगी. शोभायात्रा के बाद कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना संपन्न होगी.पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे.

#सिमरीबख्तियारपुर

Address

Simri Bakhtiarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I love Simri Bakhtiyarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share