मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ

  • Home
  • मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ

मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ सहरसा सहित पुरे बिहार व देश-विदेश की खबरों के लिए लाइक व सब्सक्राइब करें।
Brajesh Bharti

श्रावणी मेला को लेकर सहरसा एसपी हिमांशु ने किया बाबा मटेश्वर धाम का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश...!
09/07/2025

श्रावणी मेला को लेकर सहरसा एसपी हिमांशु ने किया बाबा मटेश्वर धाम का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश...!

सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग: पूर्व विधायक ने दिया आश्वासन, 9 दिन से चल रहा खगेश का अनशन समा...
05/07/2025

सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग: पूर्व विधायक ने दिया आश्वासन, 9 दिन से चल रहा खगेश का अनशन समाप्त

पूर्व विधायक ने दिया आश्वासन, 9 दिन से चल...

सिमरी बख्तियारपुर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक: सैकड़ों जनप्रतिनिधि हुए शामिल, मेले की व्यवस्था पर चर्चा
05/07/2025

सिमरी बख्तियारपुर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक: सैकड़ों जनप्रतिनिधि हुए शामिल, मेले की व्यवस्था पर चर्चा

सैकड़ों जनप्रतिनिधि हुए शामिल, मेले की...

सिमरी बख्तियारपुर: 18 वर्षीय युवती के अगवा से सनसनी, परिजनों ने थाने में की शिकायतबहला-फुसलाकर व डरा-धमकाकर अगवा करने का...
03/07/2025

सिमरी बख्तियारपुर: 18 वर्षीय युवती के अगवा से सनसनी, परिजनों ने थाने में की शिकायत

बहला-फुसलाकर व डरा-धमकाकर अगवा करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। थाना क्षेत्र के भटपुरा वार्ड संख्या-03 से एक 18 वर्षीय युवती के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर व डरा-धमकाकर अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताई है। इस संबंध में युवती के पिता ने बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, भटपुरा निवासी चन्द्रेश्वरी साहू की 18 वर्षीय पुत्री सुमित्रा कुमारी दिनांक 5 जून की रात्रि करीब 11 बजे अपने घर से अचानक गायब हो गई। जब परिजनों ने उसे घर में नहीं पाया, तो वे चिंतित हो उठे और उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

पिता चन्द्रेश्वरी साहू ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की तलाश में सभी संभावित स्थानों और सगे-संबंधियों के यहां छानबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। युवती का मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है, जिससे संपर्क का कोई जरिया नहीं बचा है। परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर और डरा-धमकाकर अगवा कर लिया है। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।

सभी प्रयासों के बाद जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो थक-हारकर परिजन शनिवार को बख्तियारपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच आरंभ कर दी है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। युवती के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

लोजपा नेता पुत्र हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, बोले- दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगेसांसद ने...
29/06/2025

लोजपा नेता पुत्र हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, बोले- दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे

सांसद ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए गंभीर सवाल, राज्यपाल से मिलकर करेंगे कार्रवाई की मांग।

घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टावरों की जांच कर दोषियों की पहचान की मांग की।

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा, कहा- न्याय दिलाकर रहूंगा।

सलखुआ (सहरसा) बीते दिनों सलखुआ डीह टोला में लोजपा नेता अरुण यादव के पुत्र राकेश कुमार की पीट-पीटकर हुई निर्मम हत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। शनिवार की देर संध्या जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो और पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को बर्बर और अमानवीय बताते हुए कहा कि किसी की इस तरह पीट-पीटकर हत्या कर देना समाज और कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने दृढ़ता से कहा, "इस हत्याकांड में जो भी लोग शामिल हैं, वे किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। उन्हें पाताल से भी खोजकर निकाला जाएगा और सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।"

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

सांसद ने स्थानीय पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "मैं इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलूंगा और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग करूंगा।"

मोबाइल टावर लोकेशन खंगालने की मांग

पप्पू यादव ने वैज्ञानिक अनुसंधान पर जोर देते हुए कहा, "पुलिस को तत्काल घटनास्थल के आसपास के सभी मोबाइल टावरों का डेटा खंगालना चाहिए। घटना के समय वहां किन-किन लोगों के मोबाइल का लोकेशन था, इसकी जांच होते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और असली अपराधी सामने आ जाएंगे।"

उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे इस परिवार के साथ खड़े हैं और दोषियों को सजा मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इस परिवार के लिए मुझसे जो भी बन सकेगा, मैं मदद करूंगा।

आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से जख्मीअनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती...!सिमरी बख्तियारप...
27/06/2025

आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से जख्मी

अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती...!

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा गांव में आम तोड़ने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचान लगमा निवासी मो. रमजान आलम के लगभग 20 वर्षीय पुत्र जमशेद आलम के रूप में की गई है.

परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह जमशेद अपने गांव के ही आम के बागीचे में आम तोड़ने गया था.इसी दौरान वह एक आम के पेड़ पर चढ़ा और जैसे ही एक टहनी पर खड़ा होकर आम तोड़ने लगा, अचानक वह टहनी टूट गई, जिससे वह संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिर पड़ा गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई.घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आम के मौसम में सुरक्षा को लेकर सजगता बरतने की अपील की है, विशेषकर बच्चों और युवाओं को पेड़ों पर चढ़ने से सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

दस्त की रोकथाम अभियान 2025 की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजितसंवाददाता, सहरसा। आगामी दस्त की रोकथाम अभियान-2025 के...
27/06/2025

दस्त की रोकथाम अभियान 2025 की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजित

संवाददाता, सहरसा। आगामी दस्त की रोकथाम अभियान-2025 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितम्बर 2025 तक चलेगा।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सचिव जिला स्वास्थ्य समिति, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (जीविका), जिला प्रतिरक्षण यूनिट, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, केयर, एएमआरसी यूनिट से जुड़े अधिकारी सहित कई अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में बताया गया कि दस्त के फैलाव को रोकने हेतु केंद्र सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, सूचना और जनसंपर्क विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इस अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक घर में 0–5 वर्ष के बच्चों की सूची बनाई जाएगी तथा उन्हें ओआरएस और जिंक की खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की सूची तैयार कर एनएम, आशा द्वारा समय-समय पर उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय और सहयोग के साथ इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की है।

कार्यक्रम में एएनएम, आशा, मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, स्टाफ नर्स, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका आदि को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा।

एक दूसरे पर लगाए रंगदारी और अपमान के आरोप, दोनों ने थाने में की शिकायत
26/06/2025

एक दूसरे पर लगाए रंगदारी और अपमान के आरोप, दोनों ने थाने में की शिकायत

एक दूसरे पर लगाए रंगदारी और अपमान के आरोप,...

सिमरी बख्तियारपुर में युवा क्रांति संगठन का आमरण अनशन, 13 सूत्री मांगें रखीं
26/06/2025

सिमरी बख्तियारपुर में युवा क्रांति संगठन का आमरण अनशन, 13 सूत्री मांगें रखीं

अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का...

सिमरी बख्तियारपुर से मधुबनी तबादले पर विद्यालय में हुआ भावभीना विदाई समारोह
26/06/2025

सिमरी बख्तियारपुर से मधुबनी तबादले पर विद्यालय में हुआ भावभीना विदाई समारोह

सिमरी बख्तियारपुर से मधुबनी तबादला,...

सलखुआ डीह टोला हत्या कांड: दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने की प्रेस वार्तासिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ थाना क्षेत...
25/06/2025

सलखुआ डीह टोला हत्या कांड: दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने की प्रेस वार्ता

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ डीह टोला में सोमवार शाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के पुत्र राकेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपियों में किशोर यादव और निरंजन यादव शामिल हैं.

इस संबंध में मंगलवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच गहराई से की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश जारी है.

एसडीपीओ ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इधर, मृतक के परिजनों और गांव में अब भी शोक की लहर है.परिजनों ने मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पहुंचे ऋतिक मोदी के घर, मां को दिया न्याय का भरोसा48 घंटे के अंदर खुलासा की मांग, आर्थिक सहायत...
25/06/2025

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पहुंचे ऋतिक मोदी के घर, मां को दिया न्याय का भरोसा

48 घंटे के अंदर खुलासा की मांग, आर्थिक सहायता भी की प्रदान

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी स्व नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी के मौत मामले मे पुलिस घटना के दिन बीत जाने के बावजूद हाथ पर हाथ धड़े बैठी हैं.

इधर मंगलवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने सिमरी बख्तियारपुर पहुंच मृतक के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा मृतक की मां को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया.इस दौरान उन्होंने पीड़िता को आर्थिक सहायता भी प्रदान की और प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि ऋतिक मोदी की हत्या निंदनीय है और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए.सांसद ने सहरसा एसपी से फोन पर बात की और कांड का उदभेदन 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही.साथ ही मृतक ऋतिक के घर पर एसडीपीओ मुकेश कुमार को बुला कर कांड मे अबतक हुए कार्यवाई की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस गंभीर अपराध में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और दोषियों को जल्द गिरफ्त में लिया जाना चाहिए.सांसद ने कहा कि वह इस पूरे मामले की निगरानी स्वयं कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से भी बात करेंगे.उन्होंने प्रशासन से पीड़िता को सरकारी सहायता व सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की.

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, संजीव जायसवाल, टंडन पुरुषोत्तम, विजय कुमार वीएस, राकेश रौशन, रौशन राज, श्याम पोद्दार, पंकज भगत, सोनू भगत, पारस भगत, दुर्गेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share