मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ

मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ सहरसा सहित पुरे बिहार व देश-विदेश की खबरों के लिए लाइक व सब्सक्राइब करें।
Brajesh Bharti
(1)

छठ की खुशियां मातम में बदलीं: घर लौटे बीएसएफ जवान की करंट लगने से मौ त, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कारऑपरेशन सिन्...
26/10/2025

छठ की खुशियां मातम में बदलीं: घर लौटे बीएसएफ जवान की करंट लगने से मौ त, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ऑपरेशन सिन्दूर में भी हुए थे शामिल

#सहरसा : छठ पर्व पर घर लौटे बीएसएफ जवान की मौत से पूरा जिला शोक में डूब गया। सहरसा शहर के नया बाजार मोहल्ला निवासी जवाहर झा (35 वर्ष) शनिवार की शाम अपने घर में पानी की मोटर का तार ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए। करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक जवान मूल रूप से बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा गांव के रहने वाले थे और इन दिनों झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ में तैनात थे। छठ मनाने के लिए वे छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।

रविवार की सुबह जवान का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव सुगमा लाया गया। वहां बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों की मौजूदगी में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी दी। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया।

गांव के लोगों और परिजनों ने बताया कि जवाहर झा बेहद अनुशासनप्रिय, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। छठ की तैयारी में जुटे परिवार और ग्रामीणों के लिए यह घटना किसी गहरे सदमे से कम नहीं। खुशियों के बीच अचानक फैले मातम ने सभी की आंखें नम कर दीं।

चुनावी हलफनामा: LJP प्रत्याशी संजय सिंह की पत्नी शबनम पति से अधिक संपति की है मालकिन: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से ...
26/10/2025

चुनावी हलफनामा: LJP प्रत्याशी संजय सिंह की पत्नी शबनम पति से अधिक संपति की है मालकिन: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से दाखिल हलफनामे में दी जानकारी...!

अपने शहर, जिला, पंचायत की ताजा खबरें दिनभर पढ़ें फ्री में, सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर

https://dainik.bhaskar.com/mNnJDpb88Tb

सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से...

सहरसा: तीन केंद्रीय मंत्रियों ने  एनडीए प्रत्याशी गुंजेश्वर साह के लिए मांगा वोट, नित्यानंद राय ने लालू-राबड़ी शासन को ब...
25/10/2025

सहरसा: तीन केंद्रीय मंत्रियों ने एनडीए प्रत्याशी गुंजेश्वर साह के लिए मांगा वोट, नित्यानंद राय ने लालू-राबड़ी शासन को बताया 'जंगलराज'

सहरसा: महिषी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी आरजेडी और उसके पूर्व शासनकाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार में 'जंगलराज' का दौर था। राय के अनुसार, उस समय आरजेडी के शासन में भ्रष्टाचार, अपराध और भय का वातावरण व्याप्त था। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग सुरक्षा के लिए राज्य से पलायन कर रहे थे, और तो और बच्चे भी स्कूल जाने से डरते थे।

नित्यानंद राय ने दावा किया कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में राज्य में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी—सड़कें जर्जर थीं, बिजली का नामोनिशान नहीं था, और चिकित्सा एवं शिक्षा सेवाएं बदहाल थीं।

एनडीए सरकार की उपलब्धियां: '20 वर्षों में भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति'...!

केंद्रीय मंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार को भय और भ्रष्टाचार से मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जीविका समूहों को सहायता राशि दी जा रही है।

राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश और बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी।

उन्होंने महागठबंधन पर जीविका दीदियों की सहायता राशि वापस लेने संबंधी 'झूठा प्रचार' फैलाने का भी आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव पर पलटवार: 'जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त, वे बेरोजगारी कैसे मिटाएंगे?'

नित्यानंद राय ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं, जबकि वे स्वयं भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी करार दिए जा चुके हैं। राय ने लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए 'जमीन लेकर नौकरी देने' के कथित मामले का जिक्र किया और कहा कि तेजस्वी भी उसी परंपरा के उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने सवाल उठाया, "जो खुद ठगी और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वे बेरोजगारी मिटाने की बात कैसे कर सकते हैं?"

कोसी को 'काशी' बनाने का लक्ष्य...!

सभा के अंत में नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी क्षेत्र के विकास के लिए 11,500 करोड़ रुपये दिए हैं। उनका लक्ष्य "कोसी को काशी बनाना" है। उन्होंने क्षेत्र को बाढ़ से राहत दिलाने और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

जीतन राम मांझी और रामनाथ ठाकुर ने भी मांगा वोट...!

'हम' पार्टी के सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गुंजेश्वर साह को 'सुलझा हुआ' व्यक्ति बताते हुए जनता से 'तीर छाप' पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशी के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

छठ महापर्व की तैयारी शुरू, सिमरी बख्तियारपुर में व्रतियों ने धोकर सुखाया गेहूंआज नहाय-खाय से होगी चार दिवसीय महापर्व की ...
25/10/2025

छठ महापर्व की तैयारी शुरू, सिमरी बख्तियारपुर में व्रतियों ने धोकर सुखाया गेहूं

आज नहाय-खाय से होगी चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत

सिमरी बख्तियारपुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ इस बार शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। मगर, इसके एक दिन पहले यानि शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर में छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा और पवित्रता के साथ पर्व की प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है।

शुक्रवार दिनभर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में व्रती महिलाएं घरों की साफ-सफाई में जुटी रहीं।

पवित्रता के साथ सुखाया गेहूं...!

परंपरा के अनुसार, व्रती महिलाओं ने स्नान कर शुद्ध गेहूं धोकर छतों पर सुखाया। इसी गेहूं से बाद में छठ प्रसाद के लिए ठेकुआ और अन्य सामग्री तैयार की जाएगी। गेहूं सुखाने की यह रस्म महापर्व की पवित्रता का पहला चरण मानी जाती है। घरों में पूरे दिन छठ गीतों की गूंज सुनाई देती रही और पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

आज नहाय-खाय से शुरू होगी कठिन तपस्या...!

शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की औपचारिक शुरुआत होगी। इस दिन व्रती महिलाएं स्नान कर शुद्ध भोजन (कद्दू-भात और चने की दाल) बनाकर सूर्यदेव को अर्पित करेंगी। इसी भोजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर व्रत का शुभारंभ किया जाएगा।

खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत
इसके अगले दिन, यानी रविवार को खरना की रस्म अदा की जाएगी, जिसमें व्रती दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को गुड़-चावल की खीर, रोटी और केले का प्रसाद ग्रहण करेंगे। खरना के प्रसाद ग्रहण के साथ ही लगातार 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत आरंभ हो जाएगा, जो सायंकालीन अर्घ्य और सोमवार को उदयकालीन अर्घ्य के साथ संपन्न होगा।
#छठपूजा #सिमरीबख्तियारपुर #सूर्यउपासना

सहरसा जिले के सौर बाजार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अन्य नेताओं...
24/10/2025

सहरसा जिले के सौर बाजार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित...!
कुछ तस्वीरें आपके लिए...!

सलखुआ के सिमरी बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव की सभा की कुछ तस्वीरें...! #तेजस्वीयादव  #सलखुआ  #सहरसा
24/10/2025

सलखुआ के सिमरी बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव की सभा की कुछ तस्वीरें...!
#तेजस्वीयादव #सलखुआ #सहरसा

‘पिता सांसद-बेटा विधायक, फिर भी विकास शून्य’: चिराग पासवान का विपक्ष पर तीखा वार, बोले- NDA बहुमत से बनाएगी सरकार #सहरसा...
24/10/2025

‘पिता सांसद-बेटा विधायक, फिर भी विकास शून्य’: चिराग पासवान का विपक्ष पर तीखा वार, बोले- NDA बहुमत से बनाएगी सरकार

#सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में चुनावी सभाओं का दौर तेज कर दिया है। इसी क्रम में चिराग पासवान गुरुवार को सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में जोरदार अपील की।

अपने संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने न सिर्फ एनडीए उम्मीदवार की ईमानदारी की गारंटी ली, बल्कि क्षेत्र के निवर्तमान विधायक युसूफ सलाउद्दीन (राजद) और उनके पिता पूर्व सांसद चौधरी महबूब कैशर पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही परिवार के पिता के सांसद और बेटे के विधायक रहने के बावजूद सिमरी बख्तियारपुर में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत क्षेत्र बदहाल क्यों रहे।

सिमरी बख्तियारपुर में चिराग पासवान की चुनावी सभा: विकास और नियत पर बड़ा हमला

चिराग पासवान सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के सलखुआ प्रखंड स्थित कविराधाप कोसी उच्च विद्यालय मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संजय कुमार सिंह को बड़ी ही सोच और समझकर उम्मीदवार बनाया गया है क्योंकि उनकी ईमानदारी और निष्ठा पार्टी के प्रति अच्छी है।

विपक्ष पर दागे तीखे सवाल: बदहाली की वजह 'खराब नियत'

चिराग पासवान ने निवर्तमान विधायक युसूफ सलाउद्दीन और उनके पिता चौधरी महबूब कैशर के कार्यकाल पर सीधे सवाल उठाए।

पूर्व सांसद पर निशाना: उन्होंने जिक्र किया कि चौधरी महबूब कैशर लोजपा के टिकट पर संसद पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों में विकास के लिए कोई काम नहीं किया। इसी वजह से उन्हें पिछली बार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।

विधायक पर हमला: चिराग पासवान ने कहा कि उनके बेटे (युसूफ सलाउद्दीन) वर्तमान में विधायक हैं, लेकिन उनके द्वारा भी इस इलाके में कोई काम नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य और शिक्षा का मुद्दा: चिराग पासवान ने सवाल उठाते हुए कहा, "पिता सांसद और बेटे के विधायक रहने के बावजूद भी क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल रही। क्या यही इनकी उपलब्धि है?" उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं की नियत सही नहीं थी, जिस वजह से विकास के तमाम काम अधूरे रह गए।

'रामविलास पासवान को पीठ में भोंका खंजर'

चुनावी सभा के दौरान चिराग पासवान ने चौधरी महबूब कैशर के राजनीतिक फैसलों पर भी व्यक्तिगत वार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चौधरी महबूब कैशर ने उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के विचारों को कुचलने का काम किया और उनकी पीठ में खंजर भोंका। चिराग पासवान ने इस दौरान जनता से एनडीए के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की और दावा किया कि बिहार में इस बार एनडीए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

इस चुनावी सभा में चिराग पासवान के साथ खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से एनडीए (लोजपा रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

23/10/2025

सिमरी बख्तियारपुर के कोसी दियारा में जमकर गरजें चिराग़ पासवान...!

बोले मेरे पीठ में खंजर भोंका।

गुदरी हाट स्थित काली मंदिर में काली पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में, आकर्षक साज-सज्जा से जगमगाया मंदिर परिसरसिमरी बख्तिय...
20/10/2025

गुदरी हाट स्थित काली मंदिर में काली पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में, आकर्षक साज-सज्जा से जगमगाया मंदिर परिसर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में इस वर्ष भी काली पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं मंदिर परिसर में रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, वहीं सजावट का काम अंतिम चरण में है। चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल व्याप्त है।

काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी काली पूजा को धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि पूरा मंदिर परिसर फूलों, रोलेक्स पेपर और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है, जो दूर से ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.मंदिर की भव्य सजावट और रोशनी से शाम होते ही पूरा इलाका श्रद्धा और उल्लास से आलोकित हो उठता है।

कमेटी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज देर रात माता का पट खोल दिया जाएगा, जिसके साथ ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे.श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे।

साथ ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पूजा गैलरी बनाई गई है, जिससे भीड़ में किसी को असुविधा न हो.पूजा के दौरान माता की आरती, ज्योत प्रज्वलन और महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। कमेटी के सदस्य लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि किसी श्रद्धालु को भीड़ या सुरक्षा से संबंधित कोई परेशानी न हो।

स्थानीय लोगों में भी काली पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गली-मोहल्लों में सफाई और सजावट का काम जारी है, वहीं बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ देखी जा रही है।

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक गली स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल (जीपीएस) में शनिवार को दीप...
19/10/2025

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक गली स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल (जीपीएस) में शनिवार को दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल परिसर दीपों और रंगोलियों से सजाया गया, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीपोत्सव का आनंद लिया.

सिमरी बख्तियारपुर में बदलाव की हुंकार: युवा समाजसेवी विकास राज आज भरेंगे नामांकन का पर्चानामांकन से पूर्व समर्थकों ने लि...
17/10/2025

सिमरी बख्तियारपुर में बदलाव की हुंकार: युवा समाजसेवी विकास राज आज भरेंगे नामांकन का पर्चा

नामांकन से पूर्व समर्थकों ने लिया जिताने का संकल्प, विकास बोले- 'अब सिर्फ विकास होगा, जनता का राज होगा'

सिमरी बख्तियारपुर | विशेष संवाददाता।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में राजनीतिक पारा अपने चरम पर है। नामांकन के अंतिम दिन, शुक्रवार को, क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी और सलखुआ प्रखंड के उटेसरा निवासी विकास राज उर्फ सुनील यादव अपने हजारों समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकेंगे।

उनका यह कदम गुरुवार को ब्लॉक चौक पर आयोजित एक बैठक के बाद तय हुआ, जहाँ उपस्थित लोगों ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, समर्थक और क्षेत्रीय कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर विकास राज को चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह किया और उन्हें पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

समर्थकों के इस प्यार और विश्वास से अभिभूत विकास राज उर्फ सुनील यादव ने कहा, "सिमरी बख्तियारपुर की महान जनता वर्षों से एक सच्चे बदलाव की प्रतीक्षा कर रही है। यह हमारा दुर्भाग्य है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारा क्षेत्र सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।"

उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "जनता अब ऐसा प्रतिनिधि चाहती है जो केवल चुनाव के समय वोट मांगने नहीं, बल्कि सुख-दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहे। यदि आपका आशीर्वाद मिला तो मैं वादा करता हूँ कि इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा।"

अपने विजन को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना, किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित करना और हर पंचायत में विश्वस्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

इस बैठक बाद यह तय हो गया है कि विकास राज शुक्रवार को एक बड़े जुलूस के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके इस कदम से सिमरी बख्तियारपुर का चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है। #युवानेता #जनताकाचुनाव

16/10/2025

जन सुराज प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव सिमरी बख्तियारपुर में करेंगे नामांकन #सहरसा #नामांकन

Address

Simri Bakhtiyarpur
Simri Bakhtiarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मै सिमरी बख्तियारपुर हूँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share