26/10/2025
छठ की खुशियां मातम में बदलीं: घर लौटे बीएसएफ जवान की करंट लगने से मौ त, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ऑपरेशन सिन्दूर में भी हुए थे शामिल
#सहरसा : छठ पर्व पर घर लौटे बीएसएफ जवान की मौत से पूरा जिला शोक में डूब गया। सहरसा शहर के नया बाजार मोहल्ला निवासी जवाहर झा (35 वर्ष) शनिवार की शाम अपने घर में पानी की मोटर का तार ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए। करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक जवान मूल रूप से बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा गांव के रहने वाले थे और इन दिनों झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ में तैनात थे। छठ मनाने के लिए वे छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।
रविवार की सुबह जवान का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव सुगमा लाया गया। वहां बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों की मौजूदगी में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी दी। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया।
गांव के लोगों और परिजनों ने बताया कि जवाहर झा बेहद अनुशासनप्रिय, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। छठ की तैयारी में जुटे परिवार और ग्रामीणों के लिए यह घटना किसी गहरे सदमे से कम नहीं। खुशियों के बीच अचानक फैले मातम ने सभी की आंखें नम कर दीं।