इंडिया TV MP तक

  • Home
  • इंडिया TV MP तक

इंडिया TV MP तक Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from इंडिया TV MP तक, News & Media Website, .

07/08/2025
सिहावल //जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत खुटेली में सरकारी रासि का दुरुपयोग करने का मामला चरम पर पहुंच चुका है । एक ओ...
01/06/2024

सिहावल //जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत खुटेली में सरकारी रासि का दुरुपयोग करने का मामला चरम पर पहुंच चुका है । एक ओर सरपंच, सचिव ,उप सरपंच की लापरवाही के कारण मजदूरों को शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है वहीं ग्राम विकास की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत खुटेली में छोटे जायसवाल के घर से मरघट ग्रेवल सडक मार्ग का निर्माण कार्य दिनांक 29 मई 2024 से शुरू किया गया है ।सोन नदी के तट से निर्माण कार्य 2 जे सी बी मशीन लगाकर प्रारंभ किया गया । सोन नदी के 200 मीटर दूर तक सोन घड़ियाल अभ्यारण की भूमि घड़ियालों के लिए शासन द्वारा सुरक्षित की गई है ।सरहग उप सरपंच सोन घड़ियाल के नियमों को ताक पर रखते हुए रोड निर्माण कर डाला है । दिनांक 30 5.2024 को सूत्रों से सोन घड़ियाल के रेंजर तिवारी को सूचना दी गई वहीं मौके पर श्री तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंच कर मौका जांच कर पंचनामा किया। सरपंच सचिव व भारी संख्या में उपस्थित दलालों को निर्देश देते हुए कहा कि तुम शासन की जमीन पर सड़क निर्माण किये हो हम त्वरित कठोर कार्य वाही करेंगे ।सरपंच के दलालों एवं सोन घड़ियाल के कर्मचारियों के बीच काफी नोक झोंक हुई। स्थल पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिए जाने को कहा गया है।...

सिहावल //जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत खुटेली में सरकारी रासि का दुरुपयोग करने का मामला चरम पर पहुंच चुका है । ...

सिंगरौली/ देवसर- पुलिस थाना जियावन की कारगुजारी इन दिनों सुर्खियों में है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना ...
01/06/2024

सिंगरौली/ देवसर- पुलिस थाना जियावन की कारगुजारी इन दिनों सुर्खियों में है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध परिवहन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है।रेत माफिया बेखौफ होकर चोरी की रेत बेधड़क बेच रहे हैं।इन दिनों तो रेत माफिया इतने सक्रिय हैं कि मानों पुलिस की पुलिसगिरी भी धरी की धरी रह जाती है।हाल तो यह है कि रेत माफियाओं के आगे पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है।सूत्रों की माने तो पुलिसिया रुबाब का जरा सा भी खौफ रेत माफियाओं में नहीं है।...

शेष अगले अंक में

सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर 'लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग' पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। ...
26/05/2024

सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर 'लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग' पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। इस निर्देश के बाद, इंदौर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दिन के दौरान 258 पूजा स्थलों से 437 लाउडस्पीकर हटा दिए। इसी प्रकार, भोपाल में पुलिस ने धार्मिक और अन्य प्रतिष्ठानों से 96 लाउडस्पीकर हटा दिए। भोपाल: सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर 'लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग' पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। सीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, इंदौर प्रशासन ने दिन के दौरान 258 पूजा स्थलों से 437 लाउडस्पीकर हटा दिए। वहीं भोपाल में पुलिस ने धार्मिक और अन्य प्रतिष्ठानों से 96 लाउडस्पीकर हटा दिए। पूरे राज्य में इसी तरह के अभियान चलाए गए।...

सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर 'लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग' पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का आदेश दिय.....

संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने पर टीकमगढ़ जिले के 2 प्रभारी तहसीलदारो...
26/05/2024

संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने पर टीकमगढ़ जिले के 2 प्रभारी तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। टीकमगढ़ जिले के खरगापुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार श्री ओमप्रकाश गुप्ता और तहसील बल्देवगढ़ के प्रभारी तहसीलदार श्री पीयुष दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। टीकमगढ़ कलेक्टर ने 22 मई को अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका में ज़बाब दावा प्रस्तुत करने के लिए पीयुष दीक्षित और ओमप्रकाश गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था।...

श्री दीक्षित और श्री गुप्ता द्वारा उक्त याचिका प्रकरण में समय-सीमा में जबाबदावा प्रस्तुत नहीं किया गया एवं वरिष्.....

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का बंगला सुर्खियों में है. यहां पर एक नीम का पेड़ है. लेकिन ...
26/05/2024

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का बंगला सुर्खियों में है. यहां पर एक नीम का पेड़ है. लेकिन उसमें फल आम के लगे हैं. शनिवार को जब इस पेड़ पर मंत्री की नजर पड़ी तो वह भी अचंभित हो गए.प्रहलाद पटेल के जिस बंगले में यह नीम का पेड़ है, वह इसी साल आवंटित हुआ है....

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का बंगला सुर्खियों में है. यहां पर एक नीम का पेड़ है. ले...

एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए एक्जीक्यूटिव के पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे 15 जून तक...
26/05/2024

एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए एक्जीक्यूटिव के पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे 15 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आपका भी मन एनटीपीसी के इन पदों पर काम करने का है, तो नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें. इसके बाद ही अप्लाई करें....

एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए एक्जीक्यूटिव के पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे 15 जून त....

Rewa news प्रशासन के अतिक्रमण हटाते देर नहीं लगा सरहंगों ने पुनः कर दिया जाम। मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र में बीते 9 मह...
26/05/2024

Rewa news प्रशासन के अतिक्रमण हटाते देर नहीं लगा सरहंगों ने पुनः कर दिया जाम। मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र में बीते 9 मह से आम रास्ते को कटीले तारों एवं पत्थर के पिलर की बाड़ी लगाकर बंद करने वाले सरहंगों के अवैध अतिक्रमण को मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के आदेश पर जहां हनुमाना तहसीलदार ने जेसीबी लगाकर पुलिस की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाते हुए आम रास्ता खुलवाकर राहत दी लेकिन वहीं पर सरहंगो ने फिर से कटीले तारों और पत्थर के पिलरों से आम रास्ते को जाम करते हुए प्रशासन को चुनौती देदी है। मामला हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंइड़ार के ग्राम कोन का है जहां सैकड़ो वर्षों से चालू आम रास्ते को गांव के ही कुछ सारंहंगो ने लाम बंद होकर पत्थर के पिलरों तथा कटीले तारों से 9 माह पूर्व बंद कर दिया था जिसके कारण दर्जनों ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया था और गांव के लोग 2 किलोमीटर घूम कर निकाल पाते थे आम रास्ता बंद करने की शिकायत ग्राम के ही 80 वर्षीय वेदांती प्रसाद शुक्ला ने की थी इस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और यह लड़ाई लगातार 9 माह तक लड़ने के बाद वेदांती प्रसाद की माने तो जब मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के पास न्याय न मिलने पर आत्महत्या या गांव छोड़ने की चेतावनी दे डाली तब आनंद फानन में हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका को भेज कर उपरोक्त बंद रास्ते को पुलिस की उपस्थिति में 17 मई 2024 को दोपहर तकरीबन 12 से 2:00 बजे के बीच ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अंतिक हटा दिया गया था उस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने औरतों को सामने लाकर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया था लेकिन पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा उनकी एक न सुनी गई अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया था।...

Rewa news प्रशासन के अतिक्रमण हटाते देर नहीं लगा सरहंगों ने पुनः कर दिया जाम।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल सदर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामज...
26/05/2024

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल सदर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव मानहेरू निवासी मोनू ने बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा सोनू और फिर उसके बाद मोनू और सबसे छोटा 27 वर्षीय सोमबीर था। सोनू और सोमबीर शादीशुदा थे। सोमबीर शहर में ऑटो रिक्शा चलाता था।...

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल सदर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर द.....

इंडिया टीवी एमपी तक सीधी।। बहरी ।। बहरी थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी निवासी राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर रात करीब 11:00...
25/05/2024

इंडिया टीवी एमपी तक सीधी।। बहरी ।। बहरी थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी निवासी राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर रात करीब 11:00 बजे के आसपास राम प्रताप कुशवाहा रामलाल कोल ,राजेश जायसवाल ने राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर ताबड़ तोड़ पत्थर मारने लगे। सीता कुशवाहा अपने नौनिहाल बच्चों को लेकर आंगन में सोई थी ।काफी शोर सराबा होने पर पास पड़ोस के लोग आए तब तक हमलावर रफू चक्कर हो गए थे ।सीता कुशवाहा के पति रामशरण कुशवाहा अपनी रोजी-रोटी की तलाश में उड़ीसा के लिए घर से निकाल चुके थे ।सीधी बस स्टैंड में पहुंचा तो उसे राजेश जायसवाल रामलाल कोल ने गाली गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी ।ऐसे में सीता कुशवाहा ने शंका जाहिर कर दिनांक 23 मार्च 2024 को बहरी थाना पहुंचकर सूचना दर्ज कराई ।सीता कुशवाहा के द्वारा बताया जा रहा कि 11 मार्च को मेरे घर के पास बोरवेल से सबमर्शियल मोटर पंप चोरी हुआ था जिसकी सूचना बहरी थाना में दी गई ।खबर लिखे जाने तक थाना बहरी से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिला ब्यूरो चीफ सीधी आशुतोष उपाध्याय

इंडिया टीवी एमपी तक सीधी।।

सिंगरौली जिले में स्थित बड़ी-बड़ी कंपनियों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, कंपनियों में सुरक्षा व्यवस्था न होने क...
22/05/2024

सिंगरौली जिले में स्थित बड़ी-बड़ी कंपनियों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, कंपनियों में सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से जिले में स्थित कंपनियों में हादसा देखने को मिल रहा है इसी बीच सिंगरौली जिले में स्थित मिनीरत्न कंपनी NCL में दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है. दुद्धीचुआ कोयला खदान में दो मजदूरों की मौत...

सिंगरौली जिले में स्थित बड़ी-बड़ी कंपनियों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, कंपनियों में सुरक्षा व्यवस्था न .....

जिले के एसएनसीएल एचआर की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोल रहा है जहां पर धरना पर बैठे मजदूरों के साथ जिला पंचायत सदस्य सविता कुमा...
21/05/2024

जिले के एसएनसीएल एचआर की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोल रहा है जहां पर धरना पर बैठे मजदूरों के साथ जिला पंचायत सदस्य सविता कुमारी ने मजदूर जानता के ओर से बात करने गई थी वहीं पर रंजीत ओझा व उनके सहयोगी शुवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा अभद्रता पूर्वक करते हुए मारपीट की गई जिससे यह साबित होता है कि यह कंपनी में कितना गुंडागर्दी है पैसों के बलबूतों पर दलालों के मदद से रोजगार दिया जा रहा है दरअसल या पूरा मामला एनसीएल के निगाही परियोजना में कार्यरत ओबी कंपनी कंडोई के एचआर रंजीत ओझा व शुवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिला पंचायत सदस्य सविता कुमारी प्रजापति के साथ मारपीट करने व जातिगत रुप से अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है। महिला जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर नवानगर पुलिस ने कंडोई कंपनी के एचआर रंजीत झा व शुवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।...

जिले के एसएनसीएल एचआर की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोल रहा है जहां पर धरना पर बैठे मजदूरों के साथ जिला पंचायत सदस्य सवित.....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इंडिया TV MP तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इंडिया TV MP तक:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share