
18/09/2022
NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ
एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में सीबीआई का छापा सिविल विभाग के इंजीनियर को ₹50000 का रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
शोभनाथ रजक
सिंगरौली ब्यूरो
सिंगरौली मध्य प्रदेश
सिंगरौली। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में जबलपुर की सीबीआई टीम ताबड़तोड़ छापे मार करवाई की है।जिसमें सिविल विभाग के इंजीनियर आर मीणा एवं मनदीप गुप्ता को ₹50000 का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है सीबीआई के जबलपुर टीम को शिकायत मिली थी कि ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में इंजीनियर के द्वारा ₹200000 की मांग किया जा रहा था जिसमे पहली किस्त के रूप में ₹50000 का रिश्तवत लेते हुए सीबीआई जबलपुर की टीम ने सिविल विभाग के इंजीनियर आर मीणा को धर दबोचा है इस कार्रवाई में सीबीआई के दर्जनों भर अधिकारी सम्मिलित रहे इस कार्यवाही से नेहरू चिकित्सालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही सीबीआई की टीम 6 घंटे से ज्यादा समय तक सिविल विभाग के एक एक दस्तावेज को खंगालती रही । नेहरू चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ विवेक खरे से भी सीबीआई टीम ने लंबी पूछताछ की है lआरोपियों को लेकर सीबीआई की टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई है