Devendra Tiwari journalist Singrauli 02

Devendra Tiwari journalist Singrauli 02 हर खबर की हकीकत बताएंगे,
आपको पूरी कहानी सुनाएंगे।

Like
shere
follow plz

15/07/2025

आकस्मिक एवं आपातकालीन स्थिति से बचने एवं निपटने के लिए पुलिस की तैयारी

14/07/2025

भास्कर मिश्रा और उनके 4 अन्य सहयोगियों को CJM कोर्ट से मिली जमानत-
जल्द ही पचौर जेल से सभी बाहर आयेंगे- कार्यकर्ताओं और सहयोगियों में खुशी की लहर

11/07/2025

इन्हें कौन कौन जनता हैं?
सेफ्टी को पूरी तरह से बायपास करते हुए, आज आपके मामा जी आप के गांव में आ रहे हैं।

10/07/2025

सिंगरौली ब्रेकिंग - जुबाड़ी मोड (जयनगर), एनटीपीसी के कैनाल में आज फिर से दिखी डेडबॉडी, रेस्क्यू टीम, पुलिस स्थल पर मौजूद।।

06/07/2025

चिटफंड कंपनी बनाकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले अनुराग वंशल व आरती वंशल को ललितपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

ये पति-पत्नी सिंगरौली (म.प्र.) के निवासी हैं ।
और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों को "पैसा डबल" स्कीम के नाम पर झांसे में लेते थे।

सिंगरौली सहित कई जिलों में ठगी का है आरोप ।

03/07/2025

रीवा का गुढ़ीया गांव...सड़क नहीं होने से बीमार महिला को लेने एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई और उसकी मौत हो गई!
जनता भगवान भरोसे है और सरकारी लापरवाही से जान गंवाने को मजबूर है!

👉सवाल यह है कि कब तक इस भ्रष्ट और कमीशनखोर सरकार का खामियाजा जनता भुगतती रहेगी!

03/07/2025

हरियाली महोत्सव" के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

थाना मोरवा एवं थाना नवानगर में सिंगरौली पुलिस ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सिंगरौली पुलिस की अपील — "एक वृक्ष, एक जीवन"

डियर फ्रेंड Shobhnath Rajak को जन्मदिन की शुभकामनाएं 💐 मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं..।
01/07/2025

डियर फ्रेंड Shobhnath Rajak को जन्मदिन की शुभकामनाएं 💐 मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं..।

30/06/2025

सिंगरौली _ एक युद्ध सड़क दुर्घटना के विरुद्ध #संयुक्त संघर्ष मंच सिंगरौली कर रही तैयारी.... जगह जगह क्षेत्र में बैठक.... बड़े वाहनों से हो रहे सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए।।

30/06/2025

सिंगरौली- माड़ा रेंज के जीर मे तस्करों के निशाने पर खैर का पेड़ो की कटाई जोरों पर राजस्व एवं वन विभाग नहीं कर रहा कार्यवाही!

माड़ा रेंज के जीर करौटी में लगातार खैर की लकड़ी की तस्करी हो रही है इसकी तस्करी में जुटे लोग चोरी छिपे और मिली भगत से पेड़ काटकर परिवहन कर रहे हैं वन संपदा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार वन विभाग मौन बैठा हुआ है लेकिन उनका कार्य क्षेत्र न होने की वजह से राजस्व विभाग के कार्यक्षेत्र को बताकर जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि अब देखना होगा क्या राजस्व या वन विभाग इस पर कार्रवाई करती है या फिर अवैध लकड़ी की कटाई वन संपदा को तस्करों के हाथ मे सौंपती है ग्राम पंचायत जीर मे रामाधार वैश्य के घर के समीप तस्करों ने ट्रैक्टर से परिवहन कर इकट्ठा कर बड़ी गाड़ी से परिवहन कर रहे है लेकिन जिला प्रशासन में जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे है।

Address

Singrauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devendra Tiwari journalist Singrauli 02 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share