Bharosa 24 news

Bharosa 24 news Bharosa24 news के इस फेसबुक पेज को फॉलो करे news channel

प्यारे साथियों इसमें सभी ट्रेड के लिए भर्ती है और यह रेगुलर भर्ती है आप लोगों को इससे ज्यादा अच्छा मौका और नहीं मिलेगा स...
20/10/2025

प्यारे साथियों इसमें सभी ट्रेड के लिए भर्ती है और यह रेगुलर भर्ती है आप लोगों को इससे ज्यादा अच्छा मौका और नहीं मिलेगा सेंट्रल गवर्नमेंट में जाने का, पूरा वीडियो ध्यान से देख लो और इस फॉर्म को जरूर भर देना 👇👇👇
link 🔗 🖇️

App Opener is free YouTube App Link Generator Tool. Helps You to Convert Your Social Media Visitor to Subscribers. Best Open Link In App Tool

20/10/2025

खेत में दाल बाटी चूरमा का प्रोग्राम दिवाली का

TRP के बैनर तले बनी फिल्म बस्ता ने हरियाणवी सिनेमा मे फिर से लहराया झंडाहाल ही मे HIFA द्वारा बस्ता फिल्म के स्वैश्रेष्ट...
09/10/2025

TRP के बैनर तले बनी फिल्म बस्ता ने हरियाणवी सिनेमा मे फिर से लहराया झंडा

हाल ही मे HIFA द्वारा बस्ता फिल्म के स्वैश्रेष्ट बाल कलाकार को पुरस्कार तो फिल्म को सातवना पुरस्कार से नवाजा गया

बस्ता फिल्म पहले भी हरियाणा फिल्म फेस्टिवल मे प्रथम
नागपुर फिल्म फैस्टिवल मे
दूसरा स्थान हासिल किया
करके नैशनल लेवल तक पहचान बना चुकी है।

बस्ता फिल्म के लेखक व डायरेक्टर प्रदीप नैन जो काफी समय से फिल्म लाईन मे सर्घष कर रहे है। ऐडिटर अकिंत अग्रवाल थे।

बस्ता फिल्म का निर्माण फिल्म मेकर शिवराज गोयत जी के द्वारा संचालित TRP के बैनर तले हुआ post production SRG studios मे हुआ।

बस्ता फिल्म को जिंद जिले के काकड़ोद गांव मे फिल्माया गया है नितू हरियाणवी ने बताया की प्रदीप नैन, अकित अग्रवाल दोनो शिवराज गोयत जी फिल्म मेकिंग के गूर सिख रहे है।

यशपाल शर्मा डा. जर्नादन शर्मा रामपाल बल्हारा डा. अमित आर्या व प्रसिद्ध फिल्म मेकरो द्वारा शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Pradeep Nain Rajinder Yash Babu Sangeeta Devi Raman Nassa Sam Sharma Haryanvi Kalakar

13/09/2025

noopur Sheoran की प्रेरक यात्रा: Bhiwani की लड़की से विश्व चैंपियन तक | 2025 Affairs

12/09/2025

भारत के नए उपराष्ट्रपति 🔥 पूरी जीवनी और शक्तियां | Indian New Vice President Biography & Powers

11/09/2025

10वीं ओर iti पास के लिए BSF में जाने का सुनहरा मौका

10/09/2025
काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नागरिकों, विशेष...
09/09/2025

काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नागरिकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को संयम बरतने की अपील की है। नेपाल में जारी आंदोलन के बीच बालेन शाह आंदोलनकारियों के बीच हीरो बनकर उभरे हैं। ओली के इस्तीफे के बाद अब बालेन ने एक भावनात्मक और दृढ़ संदेश में कहा कि अब समय है जब युवा न केवल अपनी भावनाओं को नियंत्रित करें, बल्कि देश के भविष्य के लिए जिम्मेदारी भी उठाएं।

प्रधानमंत्री ओली के मंगलवार दोपहर को इस्तीफा देने के बाद, देश भर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, बालेन शाह ने अपने संदेश में कहा, “हमने साफ-साफ़ कहा था। यह बिल्कुल Gen-Z का आंदोलन है। प्रिय Gen-Z, आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है। अब संयम बरतें।”

01/09/2025

IOCL VACANCY 2025

*पूरा नोटिफिकेशन और भर्ती के बारे में जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें* 👇👇👇👇

👉 ECIL Apprentice Recruitment 2025 | ITI Pass 412 Vacancy | Apply Online
31/08/2025

👉 ECIL Apprentice Recruitment 2025 | ITI Pass 412 Vacancy | Apply Online

ब्रेकिंगपंजाबी फिल्म जगत को लगा बड़ा झटकामशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधनकल दोपहर 12 बजे मोहाली के नज़दीक balongi के श...
22/08/2025

ब्रेकिंग

पंजाबी फिल्म जगत को लगा बड़ा झटका

मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

कल दोपहर 12 बजे मोहाली के नज़दीक balongi के शमशानघाट पर होगा अंतिम संस्कार

आज सुबह लिए अंतिम सांस

Carry on Jatta, Naukar wohti da समेत कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी के कारण काफी मशहूर हुए थे जसविंदर भल्ला

65 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

#आज #की

18/08/2025

मामला क्या है? 🗳️

राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI) और उसके अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची (Voter List) में गड़बड़ी है और "वोट चोरी" हो रही है।

राहुल गांधी का सीधा आरोप है कि ECI सरकार (BJP) के दबाव में काम कर रहा है और विपक्ष को नुकसान पहुँचाने के लिए फर्जी वोट, डुप्लीकेट नाम और बोगस एंट्री डाली जा रही हैं।

---

राहुल गांधी का बयान ✍️

उन्होंने कहा:
"मैं इलेक्शन कमीशन और उनके ऑफिसर को साफ कह रहा हूँ, आप जो कर रहे हो गलत कर रहे हो।"

इस बयान से राहुल गांधी ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है।

---

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया ⚠️

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ग्यानेश कुमार ने इसे गंभीर आरोप बताया।

उन्होंने राहुल गांधी को 7 दिनों का समय दिया है:

या तो आप हलफनामा (Affidavit) देकर अपने आरोपों का सबूत दीजिए

या फिर देश से सार्वजनिक माफी माँगिए।

आयोग ने कहा – "इसमें कोई तीसरा विकल्प नहीं है।"

---

क्यों बड़ा मामला है?

1. संविधानिक संस्था पर सीधा हमला – राहुल गांधी का आरोप सीधा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है।

2. लोकसभा चुनाव नज़दीक – ऐसे समय में "वोट चोरी" जैसे आरोप माहौल को और राजनीतिक बना देते हैं।

3. ECI का अल्टीमेटम – आमतौर पर ECI ऐसे बयान पर सफाई देता है, लेकिन इस बार उसने सख्त कदम उठाते हुए राहुल गांधी से शपथपत्र या माफी की मांग की है।

---

अब आगे क्या?

यदि राहुल गांधी सबूत पेश कर देते हैं → चुनाव आयोग को जाँच करनी पड़ेगी।

यदि सबूत नहीं हैं और माफी नहीं माँगते → यह मामला कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तर पर बढ़ सकता है।

विपक्ष इसे सरकार और आयोग के खिलाफ "सेंसरशिप" या "दबाव" कहकर मुद्दा बना सकता है।

---

👉 आसान शब्दों में:
राहुल गांधी ने कहा कि ECI गलत कर रहा है और वोट चोरी हो रही है।
ECI ने जवाब दिया: "या तो सबूत दो, नहीं तो माफी माँगो।"
यानी मामला अब पूरी तरह टकराव की स्थिति में है।

Address

Sirsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharosa 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharosa 24 news:

Share