Bharosa 24 news

Bharosa 24 news Bharosa24 news के इस फेसबुक पेज को फॉलो करे news channel

18/08/2025

मामला क्या है? 🗳️

राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI) और उसके अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची (Voter List) में गड़बड़ी है और "वोट चोरी" हो रही है।

राहुल गांधी का सीधा आरोप है कि ECI सरकार (BJP) के दबाव में काम कर रहा है और विपक्ष को नुकसान पहुँचाने के लिए फर्जी वोट, डुप्लीकेट नाम और बोगस एंट्री डाली जा रही हैं।

---

राहुल गांधी का बयान ✍️

उन्होंने कहा:
"मैं इलेक्शन कमीशन और उनके ऑफिसर को साफ कह रहा हूँ, आप जो कर रहे हो गलत कर रहे हो।"

इस बयान से राहुल गांधी ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है।

---

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया ⚠️

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ग्यानेश कुमार ने इसे गंभीर आरोप बताया।

उन्होंने राहुल गांधी को 7 दिनों का समय दिया है:

या तो आप हलफनामा (Affidavit) देकर अपने आरोपों का सबूत दीजिए

या फिर देश से सार्वजनिक माफी माँगिए।

आयोग ने कहा – "इसमें कोई तीसरा विकल्प नहीं है।"

---

क्यों बड़ा मामला है?

1. संविधानिक संस्था पर सीधा हमला – राहुल गांधी का आरोप सीधा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है।

2. लोकसभा चुनाव नज़दीक – ऐसे समय में "वोट चोरी" जैसे आरोप माहौल को और राजनीतिक बना देते हैं।

3. ECI का अल्टीमेटम – आमतौर पर ECI ऐसे बयान पर सफाई देता है, लेकिन इस बार उसने सख्त कदम उठाते हुए राहुल गांधी से शपथपत्र या माफी की मांग की है।

---

अब आगे क्या?

यदि राहुल गांधी सबूत पेश कर देते हैं → चुनाव आयोग को जाँच करनी पड़ेगी।

यदि सबूत नहीं हैं और माफी नहीं माँगते → यह मामला कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तर पर बढ़ सकता है।

विपक्ष इसे सरकार और आयोग के खिलाफ "सेंसरशिप" या "दबाव" कहकर मुद्दा बना सकता है।

---

👉 आसान शब्दों में:
राहुल गांधी ने कहा कि ECI गलत कर रहा है और वोट चोरी हो रही है।
ECI ने जवाब दिया: "या तो सबूत दो, नहीं तो माफी माँगो।"
यानी मामला अब पूरी तरह टकराव की स्थिति में है।

18/08/2025

🆘 BREAKING: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दिया 7-दिन का अल्टीमेटम—शपथपत्र दो या देश से माफ़ी मांगो!

👉 वोट चोरी के आरोप: ஆதாரம் चाहिए
👉 ECI का कहना: "इससे लोकतंत्र को अपमान होता है"

✏ आप क्या सोचते हैं?
क्या राहुल गांधी इस अल्टीमेटम का सामना करेंगे या फिर भारत को माफ़ी मांगेंगे?

17/08/2025

चरखी दादरी।

मनीषा हत्याकांड मामले में खाप भी मैदान में उतरी
फोगाट खाप की सरकार को सीधी चेतावनी, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
खाप की कार्यकारिणी मीटिंग में प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में किया मंथन
मनीषा हत्याकांड के आरोपियों की 24 घंटे में हो गिरफ्तारी
सरकार व प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो सर्वखाप महापंचायत बुलाएगी फोगाट खाप
खाप ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा देने की मांग उठाई
मनीषा की जघंय हत्या करने की निंदा की
सरकार व प्रशासन को बताया फेलियर, बढ़ रहे हैं अपराध
खाप पंचायतें कड़े फैसले लेंगी, जरूरत पड़ने पर हरियाणा की सभी खापों को करेगी एकजुट
24 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सर्वखाप महापंचायत बुलाएंगे

#नहीं #नहीं #तो

15/08/2025

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मातृ भूमि के लिए काम किया, लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी*

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा बयान – RSS को बताया ‘दुनिया की सबसे बड़ी NGO’   🇮🇳 “सेवा ही संघ का धर्म है” – पीएम ...
15/08/2025

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा बयान – RSS को बताया ‘दुनिया की सबसे बड़ी NGO’



🇮🇳 “सेवा ही संघ का धर्म है” – पीएम मोदी
लाल किले से RSS की 100 साल की सेवा यात्रा को बताया ‘दुनिया की सबसे बड़ी NGO’ 📰

12/08/2025

#जैसलमेर
उपराष्ट्रपति की रेस में जैसलमेर का शख्स
जैसलमेर के जलालुद्दीन ने दाखिल किया नामांकन
38 साल के जलालुद्दीन ने नामांकन किया दाखिल
2009 में वार्डपंच का चुनाव हार चुके हैं जलालुद्दीन

पटवारी परीक्षा में 1st पारी वालों को पेपर जमा करवाना होगा..परीक्षा के 24घंटे बाद पेपर बोर्ड की साइट पर अपलोड होगा...👉 2n...
12/08/2025

पटवारी परीक्षा में 1st पारी वालों को पेपर जमा करवाना होगा..परीक्षा के 24घंटे बाद पेपर बोर्ड की साइट पर अपलोड होगा...

👉 2nd पारी वाले अभ्यर्थी पेपर साथ ले जा सकते है..

टी-20 वर्ल्डकप से पहले नेपाल टीम की भारत में ट्रेनिंग, BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी शुरू◆ BCCI ने X पर पोस्ट करके ...
12/08/2025

टी-20 वर्ल्डकप से पहले नेपाल टीम की भारत में ट्रेनिंग, BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी शुरू

◆ BCCI ने X पर पोस्ट करके दी इसकी जानकारी

◆ यह पहल भारत सरकार के सहयोग से की जा रही है, जिसका उद्देश्य भारत और नेपाल के युवाओं को क्रिकेट के माध्यम से जोड़ना है

| | | Nepal

मॉडल को देख मास्टरबेट करने वाला असिस्टेंट मैनेजर अरेस्ट, बेटे की PTM से लौट रहा था आरोपी◆ गुरुग्राम पुलिस ने सैकड़ों सीस...
12/08/2025

मॉडल को देख मास्टरबेट करने वाला असिस्टेंट मैनेजर अरेस्ट, बेटे की PTM से लौट रहा था आरोपी

◆ गुरुग्राम पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और टेक्निकल जांच के बाद यह सफलता मिली

◆ आरोपी अभिलाष कुमार एमटेक तक पढ़ाई कर रखी है और एक निजी कंपनी में 14 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी करता है

| Rajiv Chowk | Gurugram

#है #है #एक

बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा कबूतरखाने के पास कबूतरों को दाना डालने पर रोक बरकरार रखने के बाद जैन समुदाय और आक्रामक हो गया है...
11/08/2025

बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा कबूतरखाने के पास कबूतरों को दाना डालने पर रोक बरकरार रखने के बाद जैन समुदाय और आक्रामक हो गया है. अदालती आदेश के बावजूद, जैन समुदाय के कुछ लोगों ने दादर स्थित कबूतरखाने के पास कबूतरों को दाना डाला था. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक दिया. इसके चलते, समुदाय ने कबूतरखाना बंद करने के फैसले के खिलाफ 13 तारीख से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है. जैन मुनि नीलेशचंद्र विजय ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘जरूरत पड़ी तो हम हथियार उठा लेंगे.’

कबूतरखाने के बारे में बोलते हुए नीलेश चंद्र विजय ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह और भूख हड़ताल करेंगे. जैन समाज शांतिपूर्ण है और हथियार उठाना हमारा काम नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम धर्म की रक्षा के लिए हथियार उठा सकते हैं.



[ Maharashtra, Mumbai, High Court, Pigeon ]

09/08/2025

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आख़िरी वीडियो -
मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

09/08/2025

इंडियन गवर्नमेंट को ये करना चाहिए...

Address

Sirsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharosa 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharosa 24 news:

Share