मोमोज़ के शौक़ीन लोगो के लिये (VEG and NON VEG) Dumpling Hood आ रहा है सिरसा OHM CINE GARDEN में । अभी तक ये आउटलेट सिर्फ़ दिल्ली NCR और Chandigarh में ही थे । ओपनिंग है परसों 15 August 2025 को । आप सभी आमंत्रित है ।
13/08/2025
सब्ज़ी कैसी लगी?
बहुत बढ़िया, एक नंबर है
बस यही सुखी वैवाहिक जीवन का
पासवर्ड है ! 😂😂😂😂
13/08/2025
स्वतंत्र भारत ।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ जोड़ो शोरों से हर जगह चल रही है ।2 दिन बाक़ी है । सिरसा OHM को सजाना शुरू कर दिया है । फोटो वीडियो बनाने के शोकीन लोग आ सकते है ।
13/08/2025
गुज़रा बहुत बार हूँ यहाँ से लेकिन कीड़ा है पेज पर फोटो डालने का इसलिए यहाँ भी फोटो करवा ली । बारिश के टाइम नदी भी समुंदर बन जाती है ।
जो भी साथी है पेज फॉलो कर लो पोस्ट लाइक कर दो
यमुना पूरे उफान पे है । पानी देखो तो डर लगता है । प्रयागराज में इसी पानी ने लोगो को दुखी किया हुआ है । अभी बारिश और भी होनी बाक़ी है । आगे देखो क्या होता है ।
12/08/2025
चंडीगढ़ देहरादून हाईवे को अब एक्सप्रेसवे में कन्वर्ट कर रहे है शायद ।गाड़ी चलाने का आनंद भी बहुत है । सबसे अच्छी चीज है इस रोड पर मानसून में यहाँ की हरियाली । कभी जो हाईवे अपने ख़ौफ़ के लिए जाने जाते थे जहां रात को चलना सेफ नहीं माना जाता है वहाँ पर आज सुकून और शांति है । #देहरादून
11/08/2025
भुट्टा बनाने वाला आज सबको बोल रहा था भुट्टा देहरादून का और भुट्टो पाकिस्तान की सभी को अच्छी लगती है तस्वीर देहरादून ऋषिकेश हाईवे की है । यहाँ पर जगह जगह भुट्टे वाले बैठे है। #देहरादून
11/08/2025
No Caption Needed
11/08/2025
उत्तराखण्ड की तरफ़ आना एक बार अवॉयड ही करो तो अच्छा है । मौसम बहुत बढ़िया है लेकिन रिस्क भी काफ़ी है ।
11/08/2025
तस्वीर मसूरी की है । यहाँ पे आकर फ़स गये है । बारिश ही रुकने का नाम नहीं ले रही । कल रात से लगातार हो रही है । अप्डेट्स के लिए पेज कर लो फॉलो पोस्ट कर दो लाइक ।
11/08/2025
बहुत बार समझाया था कि मसूरी नहीं लेकिन लेकिन मानते नहीं ।
Be the first to know and let us send you an email when Roaming Sirsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.