07/11/2025
Final कालावाली में नायब सैनी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे मानवता_के_प्रेरणापुंज, #प्रकाश_स्तंभ, #मार्गदर्शक, #हिंदुत्व_के_रक्षक_संरक्षक_पोषक, #हिंद_दी_चादर #श्री_गुरु_तेग_बहादुर जी महाराज के अपूर्व, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय, #श्रेष्ठतम_व_महानतम_बलिदान के #350वें_शताब्दी_वर्ष आयोजन के उपलक्ष में जिला सिरसा के #गांव_रोड़ी से ंबर_2025 को माननीय मुख्यमंत्री #श्री_नायब_सिंह_सैनी जी द्वारा #शहीदी_यात्रा का शुभारंभ प्रस्तावित है!
इस महान शहीदी-यात्रा की तैयारी के लिए आज ्री_वरिष्ठ_माध्यमिक_विद्यालय_रोडी में संपन्न हुई बैठक में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के समस्त सदस्य गण, गुरुद्वारा दशम पातशाही रोड़ी प्रबंधन समिति के प्रधान, रोड़ी गांव के सरपंच, भाजपा जिलाध्यक्षा सहित विभिन्न प्रतिष्ठितजनों के साथ मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर मिला एवं शहीदी यात्रा के आयोजन, तैयारी, प्रबंधन, एवं व्यवस्थाओं बारे गुरुघर के संबंधित उपासकों से गहन, विस्तृत एवं व्यापक चर्चा उपरांत आगामी कार्य योजना को अंतिम रूप दिया!
श्री वाहेगुरु 🙏