भारत की गूंज

भारत की गूंज भारत की गूंज 🇮🇳
Call 99924-83650 for News & Advertisement
(1)

Final कालावाली में नायब सैनी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे मानवता_के_प्रेरणापुंज,  #प्रकाश_स्तंभ,  #मार्गदर्शक,  #हिंदुत्व_के...
07/11/2025

Final कालावाली में नायब सैनी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे मानवता_के_प्रेरणापुंज, #प्रकाश_स्तंभ, #मार्गदर्शक, #हिंदुत्व_के_रक्षक_संरक्षक_पोषक, #हिंद_दी_चादर #श्री_गुरु_तेग_बहादुर जी महाराज के अपूर्व, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय, #श्रेष्ठतम_व_महानतम_बलिदान के #350वें_शताब्दी_वर्ष आयोजन के उपलक्ष में जिला सिरसा के #गांव_रोड़ी से ंबर_2025 को माननीय मुख्यमंत्री #श्री_नायब_सिंह_सैनी जी द्वारा #शहीदी_यात्रा का शुभारंभ प्रस्तावित है!
इस महान शहीदी-यात्रा की तैयारी के लिए आज ्री_वरिष्ठ_माध्यमिक_विद्यालय_रोडी में संपन्न हुई बैठक में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के समस्त सदस्य गण, गुरुद्वारा दशम पातशाही रोड़ी प्रबंधन समिति के प्रधान, रोड़ी गांव के सरपंच, भाजपा जिलाध्यक्षा सहित विभिन्न प्रतिष्ठितजनों के साथ मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर मिला एवं शहीदी यात्रा के आयोजन, तैयारी, प्रबंधन, एवं व्यवस्थाओं बारे गुरुघर के संबंधित उपासकों से गहन, विस्तृत एवं व्यापक चर्चा उपरांत आगामी कार्य योजना को अंतिम रूप दिया!
श्री वाहेगुरु 🙏

इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी 36 वर्षीय राजित गिरफ्तारसन्तोष सैनीबहादुरगढ़, 7 नवम्बर। बहादु...
07/11/2025

इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी 36 वर्षीय राजित गिरफ्तार
सन्तोष सैनी
बहादुरगढ़, 7 नवम्बर। बहादुरगढ़ में 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इस्माइला गांव निवासी 36 वर्षीय राजित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से ही काबू किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 27 अक्टूबर को आरोपी ने इस्माइला रेलवे स्टेशन के पास वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गया। जिसे अब पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को अकेला देखकर दो जिम्मेदार नागरिकों ने उसे राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा। पुलिस ने जब नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया तो उसके साथ रेप होने की पुष्टि हुई थी। यह मामला 31 अक्टूबर को दर्ज किया गया था।
एसीपी राजेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे मौके पर ले जाकर निशानदेही भी कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की सिर्फ अपना नाम बता पा रही है। कहां की रहने वाली है और वह इस्माइला रेलवे स्टेशन कैसे पहुंची। इस बात की जानकारी भी नहीं दे पा रही। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे मौके पर ले जाकर निशानदेही भी कराई गई है।आरोपी कोई काम धाम नहीं करता और सारा दिन रेलवे स्टेशन के आस-पास घूमता रहता है। पीड़िता ने ही आरोपी की पहचान की है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं पीड़िता को काऊंसलिंग के लिए मनोचिकित्सक के पास भेजा गया है। उसकी कस्टडी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपी गई है।

07/11/2025

सिरसा MLA गोकुल सेतिया ने अभय चौटाला को दिया खुलम खुला चैलेंज #ख़बर1इंडिया
भारत की गूँज

07/11/2025

*फतेहाबाद पुलिस ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हर्षोल्लास के साथ मनाया*

*– जिले के सभी थानों व चौकियों में देशभक्ति के सुरों से गूंजा ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष*

फतेहाबाद, 07 नवंबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज फतेहाबाद पुलिस ने राष्ट्रभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर के सभी थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया।
इस अवसर पर सभी स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति के जोश को पुनः जीवंत किया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य पुलिस बल में देशप्रेम, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना था।
थाना शहर फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, भुना, भट्टू कलां, जाखल, सदर थाने एवं सीआईए इकाइयों सहित महिला थाना और पुलिस लाइंस फतेहाबाद में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ “वंदे मातरम” के सुरों में स्वर मिलाया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस ने बताया कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय आत्मा का प्रतीक है। यह गीत देश की स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा रहा है और आज भी हर भारतीय को अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का हर सदस्य न केवल कानून व्यवस्था का प्रहरी है, बल्कि राष्ट्र के सम्मान और एकता का भी रक्षक है।
इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों में उपस्थित कर्मियों को “वंदे मातरम” के इतिहास, अर्थ और महत्व से भी अवगत कराया। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्रहित एवं समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष से पूरा पुलिस परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारीगण, महिला पुलिसकर्मी, सिपाही एवं होमगार्ड भी उपस्थित रहे।

07/11/2025

प्रेस नोट
हिसार पुलिस
दिनांक: 07 नवंबर 2025



*ढाणी श्यामलाल क्षेत्र में हत्या की वारदात – पुलिस ने अभियोग अंकित कर 5 आरोपी किए गिरफ्तार ।*

हिसार पुलिस ने गत देर रात ढाणी श्यामलाल, हिसार क्षेत्र में घटित हत्या की वारदात पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है :-
1. महेन्द्र उर्फ गब्बर पुत्र रामसिंह निवासी ढाणी श्यामलाल, जिला हिसार (54 वर्ष) ।
2. सुभाष उर्फ साहिल उर्फ बुढा पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर निवासी गली नं0 1. ढाणी श्यामलाल, जिला हिसार (20 वर्ष) ।
3. प्रवीण उर्फ लला पुत्र बनवारीलाल निवासी विनोद नगर गली नं0 5 मीलगेट हिसार (33 वर्ष) ।
4. जतीन पुत्र सुभाष निवासी म0न0 181 तिलकनगर नजदीक बाबा बालक नाथ मन्दिर, हिसार (33 वर्ष) ।
5. नरेन्द्र पुत्र रमेश निवासी मुल्तानी चौक हिसार (28 वर्ष) ।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 06.11.2025 की रात लगभग 10:30 बजे, ढाणी श्यामलाल में कुछ लोग शराब पीये हुए गली में खड़े होकर गाली-गलौच कर रहे थे। SI रमेश कुमार, जो अपने घर पर था के रोकने पर चले गए, लेकिन लगभग 20–30 मिनट बाद पुनः कई अन्य व्यक्तियों के साथ वापस आए और SI रमेश कुमार और उसके भतीजे अमित कुमार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान SI रमेश कुमार पुत्र लख्मी चंद पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार को परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और अमित कुमार को मामूली चोटे आई ।
घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी हिसार रेंज श्री के.के. राव और पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
मृतक के भतीजे अमित कुमार, जो मोके पर मोजूद था और चश्मदीद गवाह है के बयान पर थाना HTM हिसार में 10 नामजद सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115, 191(2), 191(3), 333, 351(3) और 61 तहत अभियोग संख्या 729 दिनाक 07.11.2025 अंकित कर उपरोक्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और दो स्कूटी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि मृतक का पोस्टमार्टम अभी बाकी है। लेकिन प्रारंभिक निरीक्षण में एक मुख्य चोट सिर पर है जिसके कारण मृत्यु संभावित है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस हिरासत के दोरान आरोपी महेंद्र उर्फ गब्बर ने फरार होने की कोशिश की जिस कारण उसे चोट लगी और उसका हाथ टूट गया और आरोपी नरेंद्र और सुभाष का पैर टूट गया ।
आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच दूर की रिश्तेदारी है और आस पास रहते है। शराब पीने के बाद आपसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष टीमें गठित कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, और इस प्रकार की घटनाओं पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय बताया कि मृतक रमेश के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो लड़कियां और एक लड़का है। पुलिस विभाग इस दुख को घड़ी में मृतक उप निरीक्षक रमेश के परिवार के साथ है। परिवार की विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
भारत की गूंज

सिरसा में इतने बड़े लेवल पर इतना कुछ , आख़िर इतने समय बाद पता लगना , प्रशासन पर सवालसिरसा में केंद्र सरकार का फर्जी ऑफिस प...
07/11/2025

सिरसा में इतने बड़े लेवल पर इतना कुछ , आख़िर इतने समय बाद पता लगना , प्रशासन पर सवाल

सिरसा में केंद्र सरकार का फर्जी ऑफिस पकड़ा: हिसार का व्यक्ति हेड, नीली बत्ती लगी कार से चलता; 4 महिलाएं स्टाफ में लगाईं

07/11/2025

भिवानी की घटना शराब के ठेके पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला ll
भारत की गूंज

*पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग की हत्या की धमकी:* पहले वॉट्सऐप कॉल, फिर वॉयस मैसेज भेजा; पाकिस्तान बैठे गैंगस्टर समेत...
07/11/2025

*पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग की हत्या की धमकी:* पहले वॉट्सऐप कॉल, फिर वॉयस मैसेज भेजा; पाकिस्तान बैठे गैंगस्टर समेत 3 पर FIR

ROB निर्माण के चलते सिरसा में अगले 5 दिन बंद रहेगा चत्तरगढ़पट्टी फाटक, मिनी बाइपास रोड की आज शुरू होगी खुदाई।
07/11/2025

ROB निर्माण के चलते सिरसा में अगले 5 दिन बंद रहेगा चत्तरगढ़पट्टी फाटक, मिनी बाइपास रोड की आज शुरू होगी खुदाई।

Address

Rania Gate Near Maruti Mandir Sirsa
Sirsa
125052

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत की गूंज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share