@heera yadav (1)

@heera yadav (1) जय श्री राम ��� my page

Permanently closed.
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
20/11/2023

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।

दिवाली के बाद दलिदर खदेड़ने की परंपरा, गोधन कूटने और पिडिया लगाने की प्रथा है और तीनों में एक दूसरे से अन्योन्याश्रय संब...
16/11/2023

दिवाली के बाद दलिदर खदेड़ने की परंपरा, गोधन कूटने और पिडिया लगाने की प्रथा है और तीनों में एक दूसरे से अन्योन्याश्रय संबंध है l पिछले आलेख में हमने दलिदर खदेड़ने की परंपरा का जिक्र किया था l इस आलेख में उसके आगे की परंपरा गोधन का सामाजिक स्वरुप की चर्चा है l
*गोधन का सामाजिक स्वरुप*
***********************
हमारे समाज में साँस्कृतिक विरासत की स्मृतियाँ भरी पडी है l चाहे वो ऐतिहासिक हो या पौराणिक, सभी परंपरा का अपना अलग महत्व और स्वरुप है l ऐसे ही एक परंपरा हमारे समाज में आज भी देखने को मिलती है, जिसे गोधन के नाम से जाना जाता है l गोधन के दिन सुबह से ही महिलाएं घर की साफ-सफाई करने के बाद खाना बनाने में लग जाती है l इस अवसर पर कुछ खास व्यंजन अर्थात दालपुरी, खीर, पीठा इत्यादि बनाने का रिवाज है l गोधन के दिन पीठा खाने की खास परंपरा है l सभी बहनें अपने भाई को पीठा खिलाती है, ताकि भाई अमर रहे l इसी कारण गोधन के दिन बनने वाले पीठा को अमर पीठा के नाम से जाना जाता है l गोधन के दिन मोहल्ले की युवतियाँ एवं औरतें एक जगह एकत्रित होकर गोधन कुटने की परंपरा को निभाती है l एकत्रित महिलाएं सर्वप्रथम गाय के गोबर की दो आकृतियां बनती है, जिसमें एक पुरुष और दूसरा औरत की आकृति होती है l पुरुष की आकृति को गोधन और महिला की आकृति को गोधन की पत्नी (गोधन बो) के नाम से संबोधित किया जाता है l दोनों आकृति के बगल में ओखल और मुसल रखकर सर्वप्रथम विधि विधान से पूजन किया जाता है l चना, मिठाई, नारियल इत्यादि चढ़ायी जाती है l इसके पाश्चात्य गोबर की आकृति को कूटना आरंभ करती है l सभी सामूहिक रूप से पुतले को कूटती है l कूट-कूट कर उसका चूर्ण बना देती है l इस दौरान गीत भी गाती है -
आवरा कुटीना, भावरा कुटीना,
कुटीना जम्ह के दुआर l
कुटिना भैया के दुश्मन,
आठो पहर दिन रात l
गीत के द्वारा युवतियाँ और औरतें अपने भाई और भाभी को बखान करते नहीं थकती है l बखान में कई गीत गाती है l भगवान से दुआ करती है कि उनके भाई का जीवन सुखमय व्यतीत हो, उनका घर धन-दौलत से भरा रहे l अपने भाई के लिए दुआ मांगते हुए कहती है
चलले कौन भइया अहेरिया
कवन बहिन देली आशीष,
जियस हो मोर भईया
जिय भइया लाख बरीस l
इस तरह भाई को आशीष देती हुए उनकी लंबी आयु की कामना करती है l इस परंपरा की यह एक विशेषता है कि युवतियां पहले अपने भाई को शरापती है, लेकिन बाद में पश्चाताप भी करती है l पश्चाताप करते हुए वह अपनी जीभ और होठ में रेंगनी का कांटा चुभती है और उनकी आयु बढ़ने की कामना करती है l इसके बाद महिलाएं एक दूसरे को पानी पिलाती है l पानी पिलाते हुए एक दूसरे से पूछती है कि क्या पी रही हो? तो पीने वाली महिलाएं बोलती है - आवरा-भावरा के पानी, जिसको शरापी है, उसका रोग बिला जाये l इसके बाद सभी महिलाएं अपने-अपने घर जाकर भाई को प्रसाद के रूप में चना, मिठाई आदि खिलाती है l

Il****हीरा राय*****ll
||****शिवम राय****||
लेखा पदाधिकारी
जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी
स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे l
🌹गोधन/भैया दूज की शुभकामनाएं🌹

दिवाली के बाद दलिदर खदेड़ने की परंपरा, गोधन कूटने और पिडिया लगाने की प्रथा है और तीनों में एक दूसरे से अन्योन्याश्रय संब...
16/11/2023

दिवाली के बाद दलिदर खदेड़ने की परंपरा, गोधन कूटने और पिडिया लगाने की प्रथा है और तीनों में एक दूसरे से अन्योन्याश्रय संबंध है l पिछले आलेख में हमने दलिदर खदेड़ने की परंपरा का जिक्र किया था l इस आलेख में उसके आगे की परंपरा गोधन का सामाजिक स्वरुप की चर्चा है l
*गोधन का सामाजिक स्वरुप*
***********************
हमारे समाज में साँस्कृतिक विरासत की स्मृतियाँ भरी पडी है l चाहे वो ऐतिहासिक हो या पौराणिक, सभी परंपरा का अपना अलग महत्व और स्वरुप है l ऐसे ही एक परंपरा हमारे समाज में आज भी देखने को मिलती है, जिसे गोधन के नाम से जाना जाता है l गोधन के दिन सुबह से ही महिलाएं घर की साफ-सफाई करने के बाद खाना बनाने में लग जाती है l इस अवसर पर कुछ खास व्यंजन अर्थात दालपुरी, खीर, पीठा इत्यादि बनाने का रिवाज है l गोधन के दिन पीठा खाने की खास परंपरा है l सभी बहनें अपने भाई को पीठा खिलाती है, ताकि भाई अमर रहे l इसी कारण गोधन के दिन बनने वाले पीठा को अमर पीठा के नाम से जाना जाता है l गोधन के दिन मोहल्ले की युवतियाँ एवं औरतें एक जगह एकत्रित होकर गोधन कुटने की परंपरा को निभाती है l एकत्रित महिलाएं सर्वप्रथम गाय के गोबर की दो आकृतियां बनती है, जिसमें एक पुरुष और दूसरा औरत की आकृति होती है l पुरुष की आकृति को गोधन और महिला की आकृति को गोधन की पत्नी (गोधन बो) के नाम से संबोधित किया जाता है l दोनों आकृति के बगल में ओखल और मुसल रखकर सर्वप्रथम विधि विधान से पूजन किया जाता है l चना, मिठाई, नारियल इत्यादि चढ़ायी जाती है l इसके पाश्चात्य गोबर की आकृति को कूटना आरंभ करती है l सभी सामूहिक रूप से पुतले को कूटती है l कूट-कूट कर उसका चूर्ण बना देती है l इस दौरान गीत भी गाती है -
आवरा कुटीना, भावरा कुटीना,
कुटीना जम्ह के दुआर l
कुटिना भैया के दुश्मन,
आठो पहर दिन रात l
गीत के द्वारा युवतियाँ और औरतें अपने भाई और भाभी को बखान करते नहीं थकती है l बखान में कई गीत गाती है l भगवान से दुआ करती है कि उनके भाई का जीवन सुखमय व्यतीत हो, उनका घर धन-दौलत से भरा रहे l अपने भाई के लिए दुआ मांगते हुए कहती है
चलले कौन भइया अहेरिया
कवन बहिन देली आशीष,
जियस हो मोर भईया
जिय भइया लाख बरीस l
इस तरह भाई को आशीष देती हुए उनकी लंबी आयु की कामना करती है l इस परंपरा की यह एक विशेषता है कि युवतियां पहले अपने भाई को शरापती है, लेकिन बाद में पश्चाताप भी करती है l पश्चाताप करते हुए वह अपनी जीभ और होठ में रेंगनी का कांटा चुभती है और उनकी आयु बढ़ने की कामना करती है l इसके बाद महिलाएं एक दूसरे को पानी पिलाती है l पानी पिलाते हुए एक दूसरे से पूछती है कि क्या पी रही हो? तो पीने वाली महिलाएं बोलती है - आवरा-भावरा के पानी, जिसको शरापी है, उसका रोग बिला जाये l इसके बाद सभी महिलाएं अपने-अपने घर जाकर भाई को प्रसाद के रूप में चना, मिठाई आदि खिलाती है l

Il****प्रियरंजन राय*****ll
लेखा पदाधिकारी
जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी
स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे l
🌹गोधन/भैया दूज की शुभकामनाएं🌹

जरुरी नही किसी बडे़ आदमी का साथजरुरी है सिर पर सिर्फ माँ अमवे  के हाथ    jai .......... mata.......... Di..................
25/10/2023

जरुरी नही किसी बडे़ आदमी का साथ
जरुरी है सिर पर सिर्फ माँ अमवे के हाथ
jai .......... mata.......... Di................

सुनो ना. ....................../मुझे आपकी बहुत याद आ रही है आप ठीक हो ना मेरी जान 👸🥰🥰🥰🥰पत्ता नहीं क्यो दिल मे अजीब सी घु...
23/10/2023

सुनो ना. ....................../
मुझे आपकी बहुत याद आ रही है आप ठीक हो ना मेरी जान 👸🥰🥰🥰🥰पत्ता नहीं क्यो दिल मे अजीब सी घुटन महसूस हो रही है और मुझे अच्छा नहीं लग रहा है बाबू आज आपकी कुछ पुरानी sms पढ़ कर बहुत रोया हु
कितना अच्छे से मेरी जिंदगी आप के साथ चल रही थी पता नही किसकी बुरी नजर लग गई हमारी मोहबत पर हम एक दूसरे से अलग हो गये सच में बहुत याद आती हैं आपकी सोचता हूँ कश फिर से आप मेरी जिन्दगी में एक करिश्मा के तरह आ जाओ


i ..........love..........you.......meri.......jaan
.🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫..

🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫
18/10/2023

🤫🤫🤫🤫🤫🤫🤫

03/10/2023

पिता के ताने थे ::::

तु जिम्मेदार कब बनेगा ?


सुनना माँ तेरा बेटा फिर इस साल

छठ पूजा मे नहीं आ पायेगा

जय छठी मईया

पिता के ताने थे ::::                                     तु जिम्मेदार कब बनेगा ?            सुनना माँ तेरा बेटा फिर इस स...
03/10/2023

पिता के ताने थे ::::

तु जिम्मेदार कब बनेगा ?


सुनना माँ तेरा बेटा फिर इस साल

छठ पूजा मे नहीं आ पायेगा

जय छठी मईया

जय श्री कृष्णा

अबे सुन 👂👂👂        तु होगी अपने पापा की परी,🧚🏻‍♀️🧚🏻‍♀️        हम भी अपने मॉ के मगरमछ है🐊🐊🐊🐊 🐊 🐊 🐊 🐊 🐊🐊
01/10/2023

अबे सुन 👂👂👂


तु होगी अपने पापा की परी,🧚🏻‍♀️🧚🏻‍♀️

हम भी अपने मॉ के मगरमछ है

🐊🐊🐊🐊 🐊 🐊 🐊 🐊 🐊🐊

🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
27/09/2023

🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰

karanti  bihar 12 news ksr  बेंगलुरु के जाने वाली ट्रेन  मे आग लग गई  है  हलाकि मोके पर  rpf के जवान सबी यात्री को हेल्प...
25/09/2023

karanti bihar 12 news

ksr बेंगलुरु के जाने वाली ट्रेन मे आग लग गई है
हलाकि मोके पर rpf के जवान सबी यात्री को हेल्प के लिये आये हुवे थे ।
यात्री को कहना है की। गाड़ी चेंज करवा ये डब्बा चेंज कर वाओ सबी यात्री
चैन खींच कर चलते ट्रेन से छलांग लगा के जान बचा के भाग रहे थे

कुछ पुराने यादे ⏰⏰⏰⏰⏰⏰मेरे छोटे भाई ,🏃🏼‍♂️🏃🏼‍♂️🏃🏼‍♂️🏃🏼‍♂️🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♂️।के पुराने फोटो 🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
24/09/2023

कुछ पुराने यादे ⏰⏰⏰⏰⏰⏰

मेरे छोटे भाई ,🏃🏼‍♂️🏃🏼‍♂️🏃🏼‍♂️🏃🏼‍♂️🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♂️🏃🏻‍♂️।

के पुराने फोटो 🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️

आज हमारे घर पर 🌞🌞🌞🌞🌞🌞हरतालिका तीज व्रत  🙏🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻मेरी मम्मी  भूखी है  🥰🥰🥰🥰🥰पिछले कोई सालो ⏰⏰⏰⏰⏰⏰से मेरे घर मे ये 🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏠...
18/09/2023

आज हमारे घर पर 🌞🌞🌞🌞🌞🌞

हरतालिका तीज व्रत 🙏🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मेरी मम्मी भूखी है 🥰🥰🥰🥰🥰

पिछले कोई सालो ⏰⏰⏰⏰⏰⏰

से मेरे घर मे ये 🏡🏡🏡🏡🏡🏡🏠

पर्व मना ते है ,🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕

मेरे घर परिवार मे सुख शांति और

समृद्धि के लिए मेरी मम्मी ये पर्व रखी
है

भाई ये चशम हमे गैवीपुर पुल पर मिला हैगैवीपुर झंडा रयन वाला पुल परजिनका भी  है वाह भाई  हम से संपर्क  कर सकते हैहाला की म...
13/09/2023

भाई ये चशम

हमे गैवीपुर पुल पर मिला है

गैवीपुर झंडा रयन वाला पुल पर

जिनका भी है वाह भाई हम से

संपर्क कर सकते है

हाला की मेरा घर भी गैवीपुर मे ही है

जिनका भी है वाह भाई

कमेंट कर बता दो

Jai sri ram

Jai sri krishna

Sitamarhi  ishu mobile service center  gaushala 👉🏻🥰🥰🥰
12/09/2023

Sitamarhi ishu mobile service center gaushala
👉🏻🥰🥰🥰

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,खुशियों की सौगात लेकर,बहना राखी बांधने आई हैं !हैप्पी रक्षाबंधन
31/08/2023

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,
खुशियों की सौगात लेकर,
बहना राखी बांधने आई हैं !
हैप्पी रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पूरे फैमली के साथ राखी बंधवाते हुए।   pic 31/08/23
31/08/2023

रक्षाबंधन

पूरे फैमली के साथ

राखी बंधवाते हुए। pic

31/08/23

Address

Sitamarhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when @heera yadav (1) posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category