News Bihar 24

News Bihar 24 बिहार का सबसे तेज न्यूज पोर्टल सीधा आप

DCM समरेंद्र नारायण वर्मा  के द्वारा रजिस्टर्ड (वैध) डॉ0 कादिर पोली क्लीनिक एवं परिहार क्लीनिक का पेपर चेक किए बिना अवैध...
25/08/2024

DCM समरेंद्र नारायण वर्मा के द्वारा रजिस्टर्ड (वैध) डॉ0 कादिर पोली क्लीनिक एवं परिहार क्लीनिक का पेपर चेक किए बिना अवैध घोषित कर सील किया गया, जबकि जिले में अनेक दर्जनों अवैध अस्पताल चल रहे है

RJD ने जारी की लोकसभा चुनाव के फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट, 22 उम्मीदवारों के क्षेत्र और नाम की घोषणा।R.J.D - राष्ट्रीय ज...
09/04/2024

RJD ने जारी की लोकसभा चुनाव के फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट, 22 उम्मीदवारों के क्षेत्र और नाम की घोषणा।

R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav

हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित एक गांव हलवास देवसर माजरा के एक सरकारी स्कूल में बच्चों और टीचरों के द्वारा *जल जीवन मि...
23/02/2024

हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित एक गांव हलवास देवसर माजरा के एक सरकारी स्कूल में बच्चों और टीचरों के द्वारा *जल जीवन मिशन* के तहत निकाली गई बहुत ही खूबसूरत तरीके से जागरूकता अभियान ।

जल जीवन मिशन
23/02/2024

जल जीवन मिशन

बिहार गोपालगंज जिले के अभिषेक यादव जी  को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से IPL ट्रायल्स के लिए आया बुल...
09/11/2023

बिहार गोपालगंज जिले के अभिषेक यादव जी को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से IPL ट्रायल्स के लिए आया बुलावा। सारण प्रमंडल और गोपालगंज सहित पूरे बिहार और देश का नाम रोशन करें।

04/11/2023
02/11/2023

हमारे क्लिनिक के उद्घाटन समारोह में आप सभी का सादर आमंत्रण है।

09/10/2023

पुणे में कोई है तो अपना कॉन्टेक्ट नंबर कॉमेंट बॉक्स में सेंड करे या इनबॉक्स करे।

आप लोगों के लिए एक विशेष सूचना जिनका भी पैसा सहारा में फसा हुआ है और वो अगर उसे रिफंड कराने के प्रयास में जुड़े हुए है त...
22/07/2023

आप लोगों के लिए एक विशेष सूचना जिनका भी पैसा सहारा में फसा हुआ है और वो अगर उसे रिफंड कराने के प्रयास में जुड़े हुए है तो कृपया प्रोसेस करने से पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आधार बैंकिंग सीडिंग स्टेट्स से ये चेक कर ले की आपका आधार कार्ड में आपका बैंक acc लिंक है या नही । दरअसल सहारा के रिफंड पोर्टल पर जो सेकेंड ऑप्शन में व्यक्तिगत जानकारी कॉलेक्ट किया जाना है वो आपके आधार कार्ड के अधार पर होना है
जैसे की आपका
नाम
उम्र
लिंग
एड्रेस
ACC details

ये सारी जानकारी आपके आधार कार्ड से उठाए जायेंगे । मगर आधार कार्ड के बैंकिंग सीडिंग का ऑप्शन बंद होने की वजह से आप में लगभग किसी को भी जो भी ट्राई कर रहे होंगे उन्हें आधार कार्ड के 12 अंक डालने के बाद ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा होगा या फिर रेड कलर ये दिखा रहा होगा कि आप अपना वही आधार नंबर दर्ज करे जिस नंबर से लॉगिंग किए थे ।

ये सब इस वजह से हो रहा है कि आधार कार्ड की वेबसाइट पर आधार बैंक सीडिंग स्टेट्स ऑप्शन को बंद कर दिया गया है । और ये कब खुलेगा इसका पता नही । जबतक ये खुलेगा नही आपका कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सहारा के रिफंड पोर्टल पर upload नही हो पाएगा ।

ये सरकार की एक अहम चाल लग रही है उन्होंने एक तरह सहारा का रिफंड पोर्टल शुरू कर दिया है और दूसरी तरफ आधार की वेबसाइट पर ओटीपी आने का सिस्टम बंद करवा दिया है ।

सरकार से अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवाए

लोग परेशान है की वेबसाइट नही चल रहा या फिर ओटीपी नही आ रहा दरअसल ये सब सोच समझ के किया गया चीज लग रहा है ।
जैसे कनेक्शन देके फ्यूज निकाल लिया जाता है ।

इंसान खुश की घर में बिजली का कनेक्शन आ गया मगर लाइट नहीं आती कभी लगता है वैसे ही हो गया है वेबसाइट लॉन्च हो गया मगर चलेगा नही ।

अगर आप लोग चाहते है कि आप लोगो का पैसा रिफंड आते तो इंतजार कीजिए आधार की वेबसाइट का जब आधार सीडिंग स्टेट्स के ऑप्शन को इनेबल किया जायेगा । तब तक कुछ नहीं होने वाला

कस्टमर केयर से पूछने पर बताया गया है कि सर इस अभी कुछ कारणों से डिसेबल किया गया है और ये इनेबल कब तक होगा उसका पता नही।

ये पोर्टल शुरू करने का मकसद सिर्फ एक सहानुभूति पाना है उनका ।

जब तक आधार कार्ड की वेबसाइट पर इस ऑप्शन को इनेबल नहीं किया जाएगा । लोग ऐसे ही परेशान होते रहेंगे लोगों को ओटीपी नहीं मिलेगा।

पहला ओटीपी जो भेजा जाता है वह सहारा रिफंड पोर्टल की तरफ से भेजा जाता है । और उसके बाद से व्यक्तिगत जानकारी में दूसरा ओटीपी आना है वह आपका आधार कार्ड की तरफ से भेजा जाएगा और आधार कार्ड की वेबसाइट में ऑप्शन डिसएबल है और इसके लिए उसे वह ओटीपी आएगा ही नहीं

Csc वालों को क्या सुविधा दिया गया है ये तो अब CSC वाले ही बता सकते है । मगर आप खुद से कर रहे है तो ये प्रॉबलम आएगा ही आएगा।

आप लोगो में से अब तक कितने लोगो का सक्सेसफुल अप्लाई हो गया है ???

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bihar 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share