22/07/2023
आप लोगों के लिए एक विशेष सूचना जिनका भी पैसा सहारा में फसा हुआ है और वो अगर उसे रिफंड कराने के प्रयास में जुड़े हुए है तो कृपया प्रोसेस करने से पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आधार बैंकिंग सीडिंग स्टेट्स से ये चेक कर ले की आपका आधार कार्ड में आपका बैंक acc लिंक है या नही । दरअसल सहारा के रिफंड पोर्टल पर जो सेकेंड ऑप्शन में व्यक्तिगत जानकारी कॉलेक्ट किया जाना है वो आपके आधार कार्ड के अधार पर होना है
जैसे की आपका
नाम
उम्र
लिंग
एड्रेस
ACC details
ये सारी जानकारी आपके आधार कार्ड से उठाए जायेंगे । मगर आधार कार्ड के बैंकिंग सीडिंग का ऑप्शन बंद होने की वजह से आप में लगभग किसी को भी जो भी ट्राई कर रहे होंगे उन्हें आधार कार्ड के 12 अंक डालने के बाद ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा होगा या फिर रेड कलर ये दिखा रहा होगा कि आप अपना वही आधार नंबर दर्ज करे जिस नंबर से लॉगिंग किए थे ।
ये सब इस वजह से हो रहा है कि आधार कार्ड की वेबसाइट पर आधार बैंक सीडिंग स्टेट्स ऑप्शन को बंद कर दिया गया है । और ये कब खुलेगा इसका पता नही । जबतक ये खुलेगा नही आपका कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सहारा के रिफंड पोर्टल पर upload नही हो पाएगा ।
ये सरकार की एक अहम चाल लग रही है उन्होंने एक तरह सहारा का रिफंड पोर्टल शुरू कर दिया है और दूसरी तरफ आधार की वेबसाइट पर ओटीपी आने का सिस्टम बंद करवा दिया है ।
सरकार से अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवाए
लोग परेशान है की वेबसाइट नही चल रहा या फिर ओटीपी नही आ रहा दरअसल ये सब सोच समझ के किया गया चीज लग रहा है ।
जैसे कनेक्शन देके फ्यूज निकाल लिया जाता है ।
इंसान खुश की घर में बिजली का कनेक्शन आ गया मगर लाइट नहीं आती कभी लगता है वैसे ही हो गया है वेबसाइट लॉन्च हो गया मगर चलेगा नही ।
अगर आप लोग चाहते है कि आप लोगो का पैसा रिफंड आते तो इंतजार कीजिए आधार की वेबसाइट का जब आधार सीडिंग स्टेट्स के ऑप्शन को इनेबल किया जायेगा । तब तक कुछ नहीं होने वाला
कस्टमर केयर से पूछने पर बताया गया है कि सर इस अभी कुछ कारणों से डिसेबल किया गया है और ये इनेबल कब तक होगा उसका पता नही।
ये पोर्टल शुरू करने का मकसद सिर्फ एक सहानुभूति पाना है उनका ।
जब तक आधार कार्ड की वेबसाइट पर इस ऑप्शन को इनेबल नहीं किया जाएगा । लोग ऐसे ही परेशान होते रहेंगे लोगों को ओटीपी नहीं मिलेगा।
पहला ओटीपी जो भेजा जाता है वह सहारा रिफंड पोर्टल की तरफ से भेजा जाता है । और उसके बाद से व्यक्तिगत जानकारी में दूसरा ओटीपी आना है वह आपका आधार कार्ड की तरफ से भेजा जाएगा और आधार कार्ड की वेबसाइट में ऑप्शन डिसएबल है और इसके लिए उसे वह ओटीपी आएगा ही नहीं
Csc वालों को क्या सुविधा दिया गया है ये तो अब CSC वाले ही बता सकते है । मगर आप खुद से कर रहे है तो ये प्रॉबलम आएगा ही आएगा।
आप लोगो में से अब तक कितने लोगो का सक्सेसफुल अप्लाई हो गया है ???