
27/05/2025
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 में टॉप-2 में जगह बना ली, ऐसा 11 साल बाद पहली बार हुआ है. इस जीत से उन्हें फाइनल में पहुंचने का दो बार मौका मिलेगा. कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब की टीम इस दमौके का पूरा फायदा उठाकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
पंजाब किंग्स ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली इस जीत के साथ पंजाब की टीम 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है और इस सीजन में टॉप-2 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. ऐसा उन्होंने 11 साल बाद पहली बार किया है।