12/08/2025
शिविर में बिजली गायब,कुर्सियां खाली,125 यूनिट फ्री,सुनने वाला ही नदारद
+
बिजली विभाग का शिविर,जनरेटर की रौशनी में,एन वक्त पर लाइन हुआ फॉल्ट
+
125 यूनिट फ्री बिजली का प्रचार, लेकिन शिविर अंधेरे में डूबा रहा; न बिजली, न भीड़ — बस जनरेटर की आवाज़।
+
क्या आपको पता है : बिजली विभाग के जेई,लाइनमैन,मानवबल सभी दिन रात काम कर रहे,फिर भी बिजली लगातार हो जाती है गुल,क्यों ?
+
सीतामढ़ी जिला के विभिन्न जगहों पर बिजली विभाग द्वारा शिविर लगाया गया है,लेकिन शिवर प्रारंभ से पहले ही बिजली की लाइन फॉल्ट हो गई। जानकारी सामने आया कि 33 केवी वोल्ट का लाइन में फॉल्ट है,आपको बता दें कि,जिले में कई बिजली ग्रिड की स्थापना की गई,नया पोल तार इंसुलेटर लगाया गया,बिजली सप्लाई भी होती है।मानव बल और लाइनमैन लगातार काम करते हैं,फिर भी पुराने तार और पोल के समय जो स्थिति थी उसमें बहुत बदलाव नहीं हुआ ।आज भी आसमान में बादल आते ही या हल्की हवा मात्र से बिजली सप्लाई टांय टांय फुस्स हो जाती है,अब वजह क्या है,क्या सामान अच्छा नहीं लगाया गया या और कोई राज की बात है ?
एक सही और निष्पक्ष जांच ही सही बातों को सामने ला सकता है।
आपको बता दें कि नीतीश सरकार द्वारा आम जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देना है,इसको लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया है,जिसमे विभाग के जिला के सभी बिजली अधिकारी,पदाधिकारी,कर्मी जगह जगह कैंप में मौजूद हैं,हालाकि जिन्हें समझना है उन्हीं की संख्या कम दिख रही है।
#सीतामढ़ी #परिहार #सोनबरसा #125यूनिटबिजलीफ्री #नीतीशकुमार #बिजलीबिलमाफी #बिहारन्यूज़ #ग्रामीणसमस्या #जमीनीहकीकत
Manir vlogs