Actor_Dabang_Star

Actor_Dabang_Star (बाकी सब ठीक है)
🙏जय महाकाल🙏
Actor
Please Like and Follow me for more Videos

01/06/2024

04/04/2024

बिहार का मयंक...!!
बिहार के सुपौल जिले के मरौना प्रखंड अंतर्गत मरौना दक्षिण पंचायत के रतहो गाँव निवासी, मयंक यादव अब जिला सुपौल, सूबा बिहार और देश भारत के चमकते सितारे बन चुके हैं । यदुवंश का यह लाल, देश भर के सारे कुल और खानदान का नायाब नगीना है । इस युवा पर सभी को फक्र और नाज है । आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान शिखर धवन के खिलाफ, मयंक ने 155.8 KM/H की रफ्तार से गेंद फेंकी । यह आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे तेज गेंद है । अथाह मंगलकामनाएँ और अंतहीन आशीर्वाद मयंक ।।
#दादा_ठाकुर ।।

अब भूल जाइए ब्रेट ली और शोएब अख्तर को क्योंकि अब भारत में भी तेज गेंदबाजों की फौज तैयार है। अब अगर कोई कहे कि हमारे पास ...
01/04/2024

अब भूल जाइए ब्रेट ली और शोएब अख्तर को क्योंकि अब भारत में भी तेज गेंदबाजों की फौज तैयार है। अब अगर कोई कहे कि हमारे पास मिचेल स्टार्क और लौकी फर्ग्यूसन हैं जो 150 किमी/घन्टा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं तो उनको बता दो हमारे पास भी उमरान मलिक और मयंक यादव हैं जो 150 किमी/घन्टा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। मयंक यादव को बहुत ही कम लोग जानते रहे होंगे कि वह इतना भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। मयंक यादव अभी मात्र 21 वर्ष के हैं।

एक जमाना था जब भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज की कमी थी और मध्यम तेज गेंदबाजों से ही काम चलाना पङता था लेकिन आईपीएल ने भारत को सबसे पहले जसप्रीत बुमराह को दिया फिर उमरान मलिक आए और आज लखनऊ सुपर जाएन्ट्स की तरफ से मयंक यादव ने अपना नाम क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में दर्ज कराया है। अभी तक जब भी किसी भारतीय तेज गेंदबाज का नाम जेहन में आता था जो 150 किमी/घन्टा की रफ्तार से गेंद फेंक सके तो उमरान मलिक का नाम ही जेहन में आता था लेकिन अब मयंक यादव भी उमरान मलिक के साथ जुङ गये हैं।

मयंक यादव आज लखनऊ सुपर जाएन्ट्स की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे और अपने पहले ही मैच में अपनी सटीक लाइन लेन्थ और तूफानी रफ्तार से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। मयंक यादव ने अपने पहले ही मैच में एक से अधिक बार 150 किमी/घन्टे की रफ्तार के आंकङे को पार किया और एक गेंद तो 155 किमी/घन्टे की रफ्तार से भी फेंक दी थी। आज मयंक ने लोगों को अपनी तूफानी गेंदों से आश्चर्यचकित कर दिया है। मयंक यादव ने तूफानी गति से गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और लखनऊ सुपर जाएन्ट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।

जब यादव , यादव का रिश्तेदार मीडिया खूब प्रचार करती है। यहां तो दोनों का चेहरा एक जैसा लग रहा है।मयंक यादव और सूर्यकुमार ...
01/04/2024

जब यादव , यादव का रिश्तेदार मीडिया खूब प्रचार करती है। यहां तो दोनों का चेहरा एक जैसा लग रहा है।
मयंक यादव और सूर्यकुमार यादव भाई भाई है.....
यादव यादव भाई ही होते है😊😊

05/03/2024

अपनी आवाज़ से सबको हैरान कर दिया इस लड़के ने🤔

Address

Sitapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Actor_Dabang_Star posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share