Journalist Qazi Jami

Journalist Qazi Jami "News For Humanity & Peace"

सीतापुर। शनिवार को जनपद की सभी 7 तहसीलों में आयोजित हुआ  #सम्पूर्ण_समाधान_दिवसतहसील लहरपुर में DM Sitapur Raja Ganpati औ...
20/12/2025

सीतापुर। शनिवार को जनपद की सभी 7 तहसीलों में आयोजित हुआ #सम्पूर्ण_समाधान_दिवस

तहसील लहरपुर में DM Sitapur Raja Ganpati और SP Sitapur Upp अंकुर अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायतें एक-एक कर सुनी और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।

👉 डीएम ने स्पष्ट कहा—
• IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो
• अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें
• लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे

📊 निस्तारण का हाल (मौके पर समाधान):
✔️ लहरपुर: 127 में से 04
✔️ बिसवां: 54 में से 09
✔️ मिश्रिख: 48 में से 05
✔️ सदर: 24 में से 06
✔️ महमूदाबाद: 48 में से 05
✔️ महोली: 26 में से 02
✔️ सिधौली: 26 में से 05

📝 शेष शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश जारी।
समाधान दिवस में एसडीएम आकांक्षा गौतम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी रहे मौजूद।




19/12/2025

सीतापुर। निरीक्षण के दौरान DM Sitapur Raja Ganpati ने छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई, भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली तथा शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा में और अधिक रुचि लेने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


19/12/2025

सीतापुर। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शनिवार, 20 दिसम्बर 2025 को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में तहसील लहरपुर में DM Sitapur Raja Ganpati करेंगे संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता।
DM Sitapur जनता की शिकायतों से होंगे रूबी।

18/12/2025

📍 #हिजाबवायरल

🚨 वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला डॉक्टर से नियुक्ति पत्र देते समय उनका हिजाब नीचे खींचते दिख रहे हैं, जिस पर देशभर में तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

🔥 स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने इस पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि अगर चेहरे को देखना ज़रूरी था तो आदर्श व्यवहार से पूछा जाना चाहिए था, ना कि हाथ से पकड़कर हिजाब खींचा जाना। उन्होंने यह भी कहा कि अब नीतीश कुमार को राजनीति से विराम लेना चाहिए।

सपा नेता सुमय्या राणा ने नीतीश कुमार के खिलाफ तहरीर भी दी है कि यह महिला का सार्वजनिक अपमान है।




🚨🌾सीतापुर | किसानों के लिए राहत भरी खबर🌾🚨गन्ना ढुलाई में हादसों पर लगेगा ब्रेक ✔️DM Sitapur Raja Ganpati के सख्त निर्देश...
17/12/2025

🚨🌾सीतापुर | किसानों के लिए राहत भरी खबर🌾🚨

गन्ना ढुलाई में हादसों पर लगेगा ब्रेक ✔️
DM Sitapur Raja Ganpati के सख्त निर्देश 🔔

➡️ ओवरहाइट गन्ना लोडिंग पर नियंत्रण
➡️ चीनी मिल गेट व क्रय केन्द्र मार्गों पर हाइट गेज अनिवार्य
➡️ दुर्घटनाओं में आएगी भारी कमी

ओवरहाइट गन्ना लोडिंग उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक गंभीर समस्या हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं, बिजली के तारों और पुलों के लिए खतरा पैदा करते हैं, और स्थानीय लोगों के लिए डर का माहौल बनाते हैं, जिसके कारण परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन ये समस्याएँ गन्ना क्रय केंद्रों और चीनी मिलों के पास अक्सर देखी जाती हैं।

हरगांव, बिसवां, रामगढ़ व जवाहरपुर मिलों में
हाइट गेज लग चुके हैं ✅

👏 किसान सुरक्षा को लेकर प्रशासन का सराहनीय कदम



🌾🚜

📌 सीतापुर में शिक्षा और स्वच्छता की बड़ी पहलजनपद के सभी 19 विकास खण्डों में 800 मिड-डे-मिल (MDM) शेड का निर्माण किया जाए...
17/12/2025

📌 सीतापुर में शिक्षा और स्वच्छता की बड़ी पहल

जनपद के सभी 19 विकास खण्डों में 800 मिड-डे-मिल (MDM) शेड का निर्माण किया जाएगा।
यह जानकारी जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने दी।

🍽️ MDM शेड बनने से होंगे फायदे

✔️ भोजन की शुद्धता व गुणवत्ता होगी बेहतर
✔️ छात्र-छात्राएं एक ही स्थान पर बैठकर सामूहिक रूप से भोजन कर सकेंगे
✔️ खुले में खाना पकाने की मजबूरी होगी खत्म
✔️ विद्यालय परिसर रहेगा स्वच्छ और सुरक्षित
✔️ बच्चों के स्वास्थ्य में होगा सुधार

📊 मनरेगा व ग्राम निधि से बनने वाले इन शेडों से ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों को सीधा लाभ मिलेगा।

✨ यह पहल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को नई मजबूती देगी।

🟢 DM का सख्त संदेश: स्वास्थ्य विभाग में अनुशासन सर्वोपरिसीतापुर। DM Sitapur Raja Ganpati ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ...
15/12/2025

🟢 DM का सख्त संदेश: स्वास्थ्य विभाग में अनुशासन सर्वोपरि

सीतापुर। DM Sitapur Raja Ganpati ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, खैराबाद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में पाई गई कमियों पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए, वहीं अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों पर वेतन कटौती व स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

👉 जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यालयीन अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही से कोई समझौता नहीं होगा।

👉 रजिस्टरों की नियमित जांच, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण और चिकित्सकों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

🏥📌

15/12/2025

DM Sitapur ने आज जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, खैराबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाक डिस्पैच, एनयूएचएम कक्ष, जिला सर्विलांस, लेखा अनुभाग सहित कई महत्वपूर्ण कक्षों का जायजा लिया गया।

🏥📋

🚨 सीतापुर में 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क! Bombitex/Bmaxx क्रिप्टो फ्रॉड का बड़ा खुलासा 🚨 #सीतापुरब्रेकिंग    Sitapur Polic...
12/12/2025

🚨 सीतापुर में 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क! Bombitex/Bmaxx क्रिप्टो फ्रॉड का बड़ा खुलासा 🚨

#सीतापुरब्रेकिंग

Sitapur Police ने SP Sitapur Upp अंकुर अग्रवाल के निर्देशन और ASP नॉर्थ आलोक सिंह व CO सिटी विनायक भोंसले के पर्यवेक्षण में Bombitex/Bmaxx क्रिप्टो एक्सचेंज एप के जरिये की गयी 50 करोड़ की ठगी का बड़ा जाल तोड़ते हुए करीब 6 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी है।

🔴 मुख्य आरोपी जय प्रकाश मौर्य व दयाशंकर मौर्य परिवार सहित दुबई फरार
🔴 लुकआउट नोटिस जारी
🔴 2 आरोपी गिरफ्तार — देवेन्द्र मौर्य व दीपक यादव
🔴 20 बैंक खाते सीज, 46 लाख से अधिक रकम फ्रीज़
🔴 बीमा पॉलिसियों में 5.48 लाख भी कुर्क
🔴 दुबई में 7 करोड़ का फ्लैट व करोड़ों की जमीन के सुराग








#सतर्करहेंबचें

12/12/2025

Sitapur Police ने SP Sitapur Upp अंकुर अग्रवाल के निर्देशन और ASP नॉर्थ आलोक सिंह व CO सिटी विनायक भोंसले के पर्यवेक्षण में Bombitex/Bmaxx क्रिप्टो एक्सचेंज एप के जरिये की गयी 50 करोड़ की ठगी का बड़ा जाल तोड़ते हुए करीब 6 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी है।








#सतर्करहेंबचें

🚨 सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज 🚨कस्तूरबा गांधी विद्यालय, रेउसा में 8 बच्चों के बीमार होने की सोशल मीडिया पर चली खबर पर DM Sita...
12/12/2025

🚨 सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज 🚨

कस्तूरबा गांधी विद्यालय, रेउसा में 8 बच्चों के बीमार होने की सोशल मीडिया पर चली खबर पर DM Sitapur ने तुरंत एक्शन लिया!

🕵️‍♂️ DM Sitapur Raja Ganpati ने 4 सदस्यीय जांच समिति गठित की

जिसमें शामिल —
✔ मुख्य विकास अधिकारी (अध्यक्ष)
✔ डॉ. सोनाली रिवारी
✔ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
✔ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

⏳ Committee को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश!

⚡ अलस्सुबह DM Sitapur  का औचक निरीक्षण: ग्राम बाड़ी और जटहा में लापरवाही पर ताबड़तोड़ कार्रवाई!सीतापुर। DM Sitapur Raja ...
10/12/2025

⚡ अलस्सुबह DM Sitapur का औचक निरीक्षण: ग्राम बाड़ी और जटहा में लापरवाही पर ताबड़तोड़ कार्रवाई!

सीतापुर। DM Sitapur Raja Ganpati ने बुधवार सुबह वीएचएसएनडी दिवस पर ग्राम बाड़ी और जटहा में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति परखी। निरीक्षण में मिली लापरवाही पर डीएम ने बिना देरी सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया।

पंचायत भवन में अव्यवस्थाएं मिलने पर सचिव आरती यादव निलंबित, बीपीएम राजू मौर्य का 15 दिन का वेतन कटा।
एएनएम रंजू देवी व सोनी शुक्ला पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई, आशा–आंगनबाड़ी पर नोटिस।

Address

Sitapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Qazi Jami posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Qazi Jami:

Share