20/12/2025
सीतापुर। शनिवार को जनपद की सभी 7 तहसीलों में आयोजित हुआ #सम्पूर्ण_समाधान_दिवस
तहसील लहरपुर में DM Sitapur Raja Ganpati और SP Sitapur Upp अंकुर अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायतें एक-एक कर सुनी और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
👉 डीएम ने स्पष्ट कहा—
• IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो
• अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें
• लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे
📊 निस्तारण का हाल (मौके पर समाधान):
✔️ लहरपुर: 127 में से 04
✔️ बिसवां: 54 में से 09
✔️ मिश्रिख: 48 में से 05
✔️ सदर: 24 में से 06
✔️ महमूदाबाद: 48 में से 05
✔️ महोली: 26 में से 02
✔️ सिधौली: 26 में से 05
📝 शेष शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश जारी।
समाधान दिवस में एसडीएम आकांक्षा गौतम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी रहे मौजूद।