एड चंद्रशेखर आज़ाद

एड चंद्रशेखर आज़ाद बाबा साहेब अम्बेडकर और मान्यवर साहेब के मिशन को समर्पित एक कार्यकर्ता।
(2)

31/07/2025
ज़ुल्म के साये में जुबां खोलेगा कौन,अगर हम चुप रहे तो आख़िर बोलेगा कौन??जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारती...
31/07/2025

ज़ुल्म के साये में जुबां खोलेगा कौन,
अगर हम चुप रहे तो आख़िर बोलेगा कौन??

जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान के प्रतिशोध स्वरूप माइकल ओडवायर को लंदन जाकर गोली मारने वाले महान क्रांतिवीर शहीद शिरोमणि उधम सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि।...

30/07/2025
29/07/2025

बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के औराई थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय दलित बच्ची के साथ दो दरिंदों ने मिलकर बलात्कार किया। फिर सिर पर वार कर उसे मरा समझ 25 किलोमीटर दूर, सीतामढ़ी बॉर्डर की झाड़ियों में फेंक दिया।

बच्ची के सिर पर गहरी चोटें थीं, प्राइवेट पार्ट्स से लगातार खून बह रहा था। 10 टांके लगे हैं। हालत अब भी नाज़ुक है।

यह न केवल अमानवीय अपराध है, बल्कि उस बेबस और नाकाम सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर है — जो बहन-बेटियों की हिफ़ाजत तक नहीं कर सकता।

हम पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रकृति से प्रार्थना करते है और CMO Bihar से न्याय की माँग करते हैं:

1. आरोपियों को अविलंब गिरफ़्तार किया जाए और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, SC/ST एक्ट, POCSO एक्ट और BNS की सबसे सख्त धाराएं लगाई जाएं।

2. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाई जाए और दोषियों को फांसी तक की सज़ा दी जाए — ताकि समाज को संदेश मिले।

3. पीड़िता को 1 करोड़ रुपये मुआवजा, सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा और परिवार को सरकारी सुरक्षा प्रदान की जाए।

यह कोई "घटना" नहीं, एक समाज पर धब्बा है। और जब तक बहन को न्याय नहीं मिलता — हमारी आवाज़ नहीं रुकेगी।

Nitish Kumar

राजस्थान झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे में मृतक 7 बच्चों को न्याय के लिए आज लोकसभा सदन में नगीना सांसद माननीय चंद्रशेखर आ...
28/07/2025

राजस्थान झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे में मृतक 7 बच्चों को न्याय के लिए आज लोकसभा सदन में नगीना सांसद माननीय चंद्रशेखर आजाद जी ने साथी सांसदों श्री हनुमान बेनीवाल जी आदि के साथ मिलकर आक्रोश व्यक्त किया।

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजा दिया जाए और आगे कोई ऐसी अनहोनी घटना ना हो, सभी स्कूल दुरुस्त किए जाएं।.

 # # # #
26/07/2025

# # # #

सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्र...
25/07/2025

सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि। #फूलन_देवी_अमर_रहे..

Address

Sitapur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एड चंद्रशेखर आज़ाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to एड चंद्रशेखर आज़ाद:

Share