Pasi samaj Kranti news

Pasi samaj Kranti news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pasi samaj Kranti news, TV Channel, SITAPUR, Sitapur.

पासी समाज क्रांति न्यूज़ - पासी समाज के महाराजाओं क्रांतिकारी सामाजिक संगठनों ,राजनीतिक खबरों ,तथा समाज की महत्वपूर्ण गतिविधियों को आप तक सीघ्र पहुंचाने हेतु समर्पित

नागआदि द्रविड़ पासी धर्म रक्षक पूर्वजों ने क्यों  अपनाया 'नाग'टोटंम प्रतीक चिन्ह ,राज्य प्रतीक वंश प्रतीक :-"नाग के पैर ...
29/07/2025

नाग
आदि द्रविड़ पासी धर्म रक्षक पूर्वजों ने क्यों अपनाया 'नाग'टोटंम प्रतीक चिन्ह ,राज्य प्रतीक वंश प्रतीक :-
"नाग के पैर नहीं हैं , जैसे कि अन्य जीवों के चलने फिरने में सहायक अंग होते हैं, नाग के ऐसा कोई अंग नहीं , फिर भी वह अन्य जन्तुओं से तेज चल फिर सकता है । इसमें न केवल अपने यौवन को दुबारा तरोताजा करने की (केंचुली उतार कर) शक्ति है बल्कि ऐसा करके वह अपनी लम्बाई भी बढ़ा सकता है और शक्ति भी प्राप्त कर लेता है। इसी कारण कुछ साल बीत जाने के बाद भी दुबारा नयी शक्ति प्राप्त कर लेता है।"
इन्ही गुणों को देखते हुए हमारे पूर्वजों ने नाग को अपनी राजकीय पहचान बनाया । ऐसा भी कहा जाता है कि नाग नागिन में से किसी को भी क्षति पहुंचाने पर वह अपने दुश्मन से बारह (१२) साल में बदला जरूर लेता है।
सत्ता के अनुसार शब्दो के अर्थ बदलते रहते हैं, जैसे " 'दास' शब्द का प्राचीन अर्थ 'महादानी' है मगर मगर बाद में जब अन्य धार्मिक सभ्यताओं के लोगों द्वारा गुलाब बना लिया गया तो इस शब्द का अर्थ भी गुलाम हो गया । बुद्ध ने कोई ठीक निर्णय लेने के लिए बुद्धि के प्रयोग करने का नियम बनाया था मगर बौद्ध धम्म के ह्रास के बाद 'बुध्द' शब्द का अर्थ बुध्दू कर दिया,इसी प्रकार बौद्ध,श्रमण संतों का 'पदनाम' 'थेर' मगर उसी दुर्भावना के परिणामस्वरूप बाद में इसका अर्थ बदलकर 'ढेड' यानी निम्न स्तर का आदमी कर दिया" डा.नवल वियोगी!
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
पासी समाज क्रांति न्यूज़

27/07/2025

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर एक बड़ा एलान किया गया है

10/07/2025

जरा इधर भी।
झांसी के मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा बिनीत कुमार 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...
धारा बढ़ाने के लिए मांगी गई थी रकम अब खुद पर धाराएं लगवा बैठे।
अगर कोई भी इंस्पेक्टर दरोगा या सिपाही आपसे रिश्वत मांगे तो उसको मना ना करें, बोल दीजिए कि थोड़ी देर में लेकर आ रहे हैं और फिर इस नंबर पर कॉल लगा दीजिए। 9454402484 (एंटी करप्शन टीम उत्तर प्रदेश)

पासी समाज के प्रेरणा स्रोत को शत-शत नमन
05/07/2025

पासी समाज के प्रेरणा स्रोत को शत-शत नमन

लाखन आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सूरज जी अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर संबंधित क्षेत्राधिकारी ...
02/07/2025

लाखन आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सूरज जी अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर संबंधित क्षेत्राधिकारी से मिलकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया। थाना सफीपुर जनपद उन्नाव नौशाद अली पुत्र मासूक अली द्वारा गम्भीर प्रकृति का अपकृत्य किया गया है जिसका मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से फरहार है, पुलिस की निम्न टीमें गठित कर सर्च अभियान जारी है। उक्त अपराध अत्यंत गम्भीर प्रकृति का है।

लाखन आर्मी उक्त घटना के सम्बन्ध में निम्नलिखित माँगें हैं।

1- मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है अविलम्ब गिरफ्‌तार करके फॉसी की सजा दी जाये।

2- मुख्य आरोपी के घर पर अविलम्ब बुलडोजर की कार्यवाही अमल में लायी जाये।

3- पीड़ित परिवार के मुखिया को एक शस्त्र लाइसेंस दिया जाये।

4- पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।

शत शत नमन 🙏💐🌺
02/07/2025

शत शत नमन 🙏💐🌺

सत सत नमन
30/06/2025

सत सत नमन

पासी समाज की कुल गौरव पासी समाज का स्वाभिमान और सम्मान के जन्म दिवस पर शत-शत नमन@highlight@pasisamaj@  ka itihash  uda d...
30/06/2025

पासी समाज की कुल गौरव पासी समाज का स्वाभिमान और सम्मान के जन्म दिवस पर शत-शत नमन@highlight@pasisamaj@ ka itihash uda devi pasi samaj kranti news🎉🙏💐🌹

29/06/2025

बहुजन समाज को गाली देने वाला सुदामा मिश्रा पकड़ा गया

28/06/2025

एटा की मूत्र वाली भाभी लगता है बड़ा कांड करवा कर मानेंगे 😮🤯🚨

27/06/2025

लाइन के चपेट में आकर पासी समाज के व्यक्ति की दुखद मौत 💀🚨😢

Address

SITAPUR
Sitapur
261131

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pasi samaj Kranti news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pasi samaj Kranti news:

Share

Category