Sitapur Live News

Sitapur Live News Newspaper & Digital Media (National Hindi Newspaper & News service), Not profit Organization.

 #सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वी0वी0 पैट भण्डारण कक्ष (वेयर हाउस का वाह्...
24/07/2025

#सीतापुर

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वी0वी0 पैट भण्डारण कक्ष (वेयर हाउस का वाह्य निरीक्षण) का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा-निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जायें। सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप करायी जाये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे। DM Sitapur DM Sitapur Election Commission of India

 #सीतापुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत आज ऑख अस्पताल के निकट व बहुगुणा चौराहे पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास...
24/07/2025

#सीतापुर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत आज ऑख अस्पताल के निकट व बहुगुणा चौराहे पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी द्वारा फीता काटकर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सेल्फी प्वाइंट केवल एक सजावटी स्थल न होकर बेटियों के सम्मान एवं उनके अधिकारों की भी पहचान है। इसके माध्यम से आम जनता, विशेषकर युवा वर्ग की बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट पर लाइटिंग व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे, यह सुनिश्चित किया जाये एवं सेल्फी प्वाइंट के आस-पास साफ-सफाई निरन्तर की जाये। उन्होंने कहा कि आस-पास के वेण्डरों को कहीं अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किया जाये।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 #सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा एकीकृत गौशाला कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन विकास भवन कक्ष संख्या-106 में फीता काटकर क...
24/07/2025

#सीतापुर

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा एकीकृत गौशाला कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन विकास भवन कक्ष संख्या-106 में फीता काटकर किया गया। गौशालाओं में कुल 272 सी0सी0टी0वी0 कैमरे एवं 203 गौशालाओं का सी0सी0टी0वी0 का फीड प्राप्त कर गौशालाओं की सघन निगरानी का कार्य आरम्भ किया गया। शेष ही अवशेष गौशालाओं की फीड प्राप्त कर सम्पूर्ण गौशालाओं की निरागनी की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सी0सी0टी0वी0 की क्रियाशीलता के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी एवं गौशालाओं की निरागनी के उपरान्त पायी गयी कमियों के निराकरण हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में गौशालाओं की मानिटरिंग हेतु गौशालाओं को सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से जोड़ा जाये, उनकी मंशानुरूप यह कार्य आरम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि हम लोगों के निरन्तर प्रयास से आज यह कार्य सम्भव हो पाया है। गौशालाओं की मानिटरिंग को हम सभी अच्छे स्तर पर कर सकें। मुख्यमंत्री जी मंशा है कि सभी गौशालाओं को अच्छी तरह से संचालित किया जाये एवं गौशालाओं को संचालित करने वालों पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कमियां पायी जाती हैं, जैसे कैमरा डिस्कनेक्ट होता है तो डी0पी0आर0ओ0 अपने स्तर से सचिवों पर कार्यवाही करेंगे और कोई अन्य कमियां होगीं तो बी0डी0ओ0 के माध्यम से कमियों का निराकरण कराया जायेगा। यदि समय पर निराकरण नही होगा तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। DM Sitapur DM Sitapur

बड़ी खबरये झाँसी में तैनात दारोगा रविकांत है…इसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी साथी महिला सिपाही का गैंगरेप किया और वीडि...
24/07/2025

बड़ी खबर

ये झाँसी में तैनात दारोगा रविकांत है…इसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी साथी महिला सिपाही का गैंगरेप किया और वीडियो भी बना ली।

कोई साधारण व्यक्ति अगर ऐसा अपराध करता तो उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजती लेकिन अपने साथी दारोगा को निलंबित करके “जाँच” की जा रही है।

आरोपी दारोगा झांसी के चिरगांव थाने में तैनात है‌।

 #सीतापुर:  ‎जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान ...
24/07/2025

#सीतापुर: ‎जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में दौरान सड़़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया तथा अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। सड़क सुरक्षा के संबंध में किए गए कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

‎जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में सड़़क सुरक्षा को प्राथमिकता के रूप में लेते हुए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिह्नित स्थलों एवं मुख्य चौराहों पर सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाए। सड़कों के किनारे पटरियों को भी ठीक कराया जाये। इसके साथ ही मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये। दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा ओवरस्पीडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चिह्नित स्थलों पर संकेतक स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

‎जिलाधिकारी ने बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस, लोक निर्माण, विद्युत, परिवहन तथा अन्य विभागों को आपसी सहयोग से कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। ओवरस्पीडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की सहभागिता भी सुनिश्चित हो। नागरिकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना के संबंध में बनाए गए सभी ऑनलाइन पोर्टल को नियमित रूप से संचालित कराए जाने एवं समय से डाटा फीड कराए जाने के निर्देश भी दिए।
‎जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों के अनुसार ही विद्यालय वाहनों का संचालन किया जाय। चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सत्यापन नियमानुसार कराया जाये। मानकों के अनुसार निर्धारित वाहनों को ही संचालित किया जाये एवं वाहनों पर सभी आवश्यक जानकारियां अवश्य अंकित करायी जाये। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए औचक निरीक्षण भी किए जाए।
‎बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, नगर पालिका परिषद सीतापुर के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 #सीतापुर: इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जमैयतपुर सीतापुर में आज पूर्व प्रशिक्षुओं (Alumni) के लिये ए...
24/07/2025

#सीतापुर: इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जमैयतपुर सीतापुर में आज पूर्व प्रशिक्षुओं (Alumni) के लिये एक भव्य एलुमनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित करना उनकी प्रगति की जानकारी लेना तथा उन्हे प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुभारम्भ संस्थान के निदेशक श्री अंकुश वर्मा मंे पूर्व प्रशिक्षुओ का स्वागत करते हुये बताया कि आरसेटी के माध्यम से अब तक लगभग 9,800 से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रशिक्षित किया जा चुका है।
एलुमनी मीट में कई पूर्व प्रशिक्षुओ ने अपने अनुभव साझा किया और बताया कैसे आरसेटी से प्राप्त प्रशिक्षण ने उनके जीवन को बदल दिया। उन्होंने अपनी स्वरोजगार यात्रा, चुनौतियों और सफलताओं को उपस्थित जनसमूह के साथ साझा किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय ने प्रशिक्षुओं को बैकिंग सुविधाओं, ऋण योजनाओं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में और अधिक ऐसे आयोजनों की बात कहीं। इस दौरान संस्थान के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियो की बैठक आहूत । सीतापुर।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बै...
24/07/2025

भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियो की बैठक आहूत ।

सीतापुर।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से कारगिल विजय दिवस की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। एवं उपस्थित पदाधिकारियों को कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रमो के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य दायित्व का वितरण भी किया गया। साथ ही संगठन के निरंतर चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।

इस अवसर पर संजय मिश्रा नैमिष रत्न तिवारी,इंदू सिंह चौहान, राजकुमार अग्रवाल, जीतेन्द्र मेहरोत्रा, नीरज वर्मा झल्लर, विष्णु मौर्य, उदित बाजपेई, जया सिंह,राजन गुप्ता, पंकज पांडे, अमित दीक्षित, रमेश दीपू भार्गव, राम किशन पाल सचिन मिश्रा संजय भार्गव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। BJP Uttar Pradesh

पैंतेपुर में हरिशंकरी वनों की स्थापना के लिए बड़ा कदम, समिति गठित! #सीतापुर: नगर पंचायत पैंतेपुर ने नगर के समस्त वार्डो ...
24/07/2025

पैंतेपुर में हरिशंकरी वनों की स्थापना के लिए बड़ा कदम, समिति गठित!

#सीतापुर: नगर पंचायत पैंतेपुर ने नगर के समस्त वार्डो में हरिशंकरी वनों की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में 28 जुलाई 2025 को हरिशंकरी वनों हेतु पौधारोपण किए जाने हेतु समिति का गठन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, नगर के सम्मानित सदस्यगण, स्कूल के प्रधानाचार्य, मंदिरों के पुजारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस समिति का गठन पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। समिति के सदस्यों को पौधारोपण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि पौधे स्वस्थ और मजबूत हों।

यह पहल न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेगी, बल्कि नगर की सुंदरता को भी बढ़ाएगी।
#हरिशंकरी


#हरिशंकरी_वन

"गाय हमारी माता हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।: रेणुका यादव #सीतापुर: अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने नगर पंचायत...
24/07/2025

"गाय हमारी माता हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।: रेणुका यादव

#सीतापुर: अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने नगर पंचायत पैंतेपुर के वार्ड कोठी में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। वहाँ पहुँचकर उन्होंने देखा कि गौशाला में गायों के लिए स्वच्छ पेयजल और हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था थी। केयरटेकर भी उपस्थित थे और सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी।

रेणुका यादव ने गौशाला में गायों के बीच जाकर उन्हें रोटियां खिलाईं और उनकी सेवा की। उन्होंने गौशाला के कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित किया और उन्हें गायों की देखभाल के लिए धन्यवाद दिया।

इस दौरान, रेणुका यादव ने कहा, "गाय हमारी माता हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। मैं गौशाला के कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूँ जो गायों की देखभाल में लगे हुए हैं। हमें गायों की सेवा करनी चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए।"
रेणुका यादव की यह पहल ने लोगों को प्रेरित किया और उन्हें गायों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बड़ी खबरजानेमाने पत्रकार, फ़िल्म और थिएटर समीक्षक   नहीं रहे!विनम्र श्रद्धांजलि।
24/07/2025

बड़ी खबर

जानेमाने पत्रकार, फ़िल्म और थिएटर समीक्षक
नहीं रहे!

विनम्र श्रद्धांजलि।

23/07/2025

#लखनऊ

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी के. एल. गुप्ता का निधन.

के एल गुप्ता जी 2 अप्रैल 1998 से 23.12.1999 तक उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार के दौरान पुलिस महानिदेशक पद पर रहे.

गुप्ता जी बांदा के रहने वाले थे और पिछले दो साल से काफ़ी बीमार चल रहे थे ।

23/07/2025

सीतापुर

ग्राम पारा परगना तहसील व जिला सीतापुर की गाटा संख्या 100/3.055हे0, 318/1.050हे0, 443/0.207हे0 कुल 3 किता क्षेत्रफल 4.312 हे0 जिसका बाजारू मूल्य लगभग 6 करोड़ रूपये है तथा जो वर्तमान अभिलेखों में ग्राम सभा के नाम अंकित है, पर पूर्व में दौरान चकबंदी कूटरचित अभिलेखों के आधार पर राम कुमार शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम कौरेय्या उदयपुर के नौकर चन्दन सिंह उर्फ चन्द्रपाल सिंह पुत्र फकीरे सिंह ने अपने पक्ष में वरासत आदेश पारित कराया तथा भूमि भू-माफिया रामकुमार शुक्ला के पारिवारिक जनों के पक्ष में बैनामा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि राम कुमार शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम कौरेय्या उदयपुर, जिन्हें जनपद स्तरीय एण्टी भू माफिया टास्क फोर्स ने अपने आदेश संख्या 1305 दिनांक 19.02.2025 द्वारा भू माफिया घोषित किया गया है। उक्त भूमि न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर सीतापुर के आदेश दिनांक 17.09.1984 तथा उप संचालक चकबन्दी सीतापुर के आदेश दिनांक 17.09.2024 के द्वारा ग्राम सभा के नाम दर्ज हुई। उपरोक्त आदेशों के विरूद्ध चन्दन सिंह उर्फ चन्द्रपाल सिंह पुत्र फकीरे सिंह द्वारा मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में रिट याचिका संख्या बी 1043/2024 चन्दन सिंह उर्फ चन्द्रपाल सिंह बनाम उप संचालक चकबन्दी सीतापुर व अन्य योजित की गयी।

प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा चन्दन सिंह के पक्ष में आदेश पारित करने वाले चकबंदी अधिकारी तथा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति करते हुये तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्ड पीठ लखनऊ ने दिनांक 27.03.2025 को उक्त वाद में ग्राम पारा स्थित उपरोक्त भूमि ग्राम सभा के नाम दर्ज कराने सम्बन्धी विस्तृत आदेश शासन के पक्ष में पारित किया गया। ग्राम सभा के नाम दर्ज उक्त भूमि को वृहद गौशाला तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग हेतु प्रस्तावित किया गया है। उक्त आदेश के विरूद्ध चन्दन सिंह उर्फ चन्द्रपाल सिंह द्वारा मा० उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (स्पेशल लीव पिटीशन) योजित की गयी। जहाँ श्री तन्मय अग्रवाल (एडवोकेट ऑन रिकार्ड) द्वारा सरकार की तरफ से मा० उच्चतम न्यायालय में पक्ष रखा गया। मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा उक्त विशेष अनुमति याचिका (एस.एल.पी) को दिनांक 21.07.2025 को निरस्त करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को यथावत रखा गया।

Address

Sitapur

Website

http://www.sitapurlivenews.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitapur Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sitapur Live News:

Share