04/07/2025
ग्राम चौपाल में सीडीओ ने ग्रामीणों को गिनाई सरकार की योजनाएं
आमजन की शिकायतों पर सात दिवस में निपटाने का दिया अल्टीमेटम
#हरदोई: टड़ियावां विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौराडांडा में सीडीओ सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। सीडीओ श्री मती छाबड़ा ने चौपाल में ग्रामीणों की फरियाद सुनीं, और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि शिकायतों को सात दिवस के भीतर समाधान कर उन्हें अवगत भी कराएं। ग्राम चौपाल में सीडीओ ने समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण जनों से वार्ता की। मनरेगा को धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के फरमान सुनाएं। सीडीओ ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांवों की समस्या को ग्राम चौपाल के जरिए निस्तारण के निर्देश दिए गये। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने ग्राम चौपाल समापन के बाद बीडीओ इंद्रसेन नाथ के साथ पंचायत भवन के परिसर में पौधरोपित किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को पौधरोपित करने के प्रेरित किया। चौपाल समापन पर उन्होंने संबंधित विभागों से लगाएं गये स्टालों का अवलोकन किया। इस मौके पर बीडीओ इंद्रसेन नाथ, सीएचसी प्रभारी डॉ सुशील कुमार कनौजिया, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीके गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा, जेई विद्युत अमर सिंह भारतीया, एडीओ कृषि इम्तियाज अहमद, एडीओ आईएसबी, बीईओ अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
निरीक्षण में दिखीं खामियां तो सुधार के दिए अल्टीमेटम
#टड़ियावां। ग्राम चौपाल समापन के बाद सीडीओ सान्या छाबड़ा ने विकास कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा। ग्राम पंचायत भवन में सचिव कक्ष में सीलन और रंग रोगन से सुसज्जित न होने पर नाराजगी जताई। पंचायत भवन के सभागार में खिड़कियों के खराब होने और दीवारों पर लगी प्रचार प्रसार की सामग्री देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर एडीओ पंचायत व सचिव से सात दिवस में मरम्मत करवाए जाने और रंगाई पुताई के दिशा निर्देश दिए। वाटिका में झाड़ियों में को देख कर उन्होंने तत्काल प्रभाव साफ सफाई कर उसमें पौधरोपण करने और खेलकूद के संसाधनों से लैस करने के फरमान दिए।
सफाई व्यवस्था की सबसे ज्यादा रही शिकायत, रोस्टर जारी करने के निर्देश
#टड़ियावां। ग्राम पंचायत चौपाल में सीडीओ को सबसे ज्यादा गांव के वाशिंदों ने जर्जर नालियां और ऊबड़ खाबड़ खड़ंजे से जलभराव रहने की बात कही। इस पर उन्होंने सचिव और एडीओ से कहा कि रोस्टर के अनुरूप करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं दूर करवाये।
फोटो: ग्राम चौपाल के समापन के उपरांत पौधरोपित करतीं सीडीओ सान्या छाबड़ा 👇