Gomti Awdh News Paper Hdi

Gomti Awdh News Paper Hdi गोमती अवध संवाद न्यूज़ उ.प्र

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी: मौर्यहरदोई। सरकार के वृहद पौधरोपण अभियान के तहत जिले में लोक निर्माण विभाग की ओर ...
11/07/2025

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी: मौर्य

हरदोई। सरकार के वृहद पौधरोपण अभियान के तहत जिले में लोक निर्माण विभाग की ओर से वृहद स्तर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए हैं। अधिशाषी अभियंता राजकुमार मौर्य ने अपने कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम पर रोपित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है। उन्होंने रोपित किए गये पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता श्री मौर्य ने बताया कि जनपद उनके विभाग की तरफ से विभिन्न प्रजातियों के 31 हजार चार सौ पौधे रोपित किए गये है। इस मौके पर सहायक अभियंता आलोक कुमार चौहान, नीरज गुप्ता, अवर अभियंता शेखर चंद्र जोशी, राजकीय ठेकेदार सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

फोटो: पीडब्ल्यूडी परिसर में पौध रोपित करते एक्सईएन राजकुमार मौर्य व मौजूद अन्य कर्मचारी 👇

ग्राम चौपाल में सीडीओ ने ग्रामीणों को गिनाई सरकार की योजनाएं आमजन की शिकायतों पर सात दिवस में निपटाने का दिया अल्टीमेटम ...
04/07/2025

ग्राम चौपाल में सीडीओ ने ग्रामीणों को गिनाई सरकार की योजनाएं

आमजन की शिकायतों पर सात दिवस में निपटाने का दिया अल्टीमेटम

#हरदोई: टड़ियावां विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौराडांडा में सीडीओ सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। सीडीओ श्री मती छाबड़ा ने चौपाल में ग्रामीणों की फरियाद सुनीं, और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि शिकायतों को सात दिवस के भीतर समाधान कर उन्हें अवगत भी कराएं। ग्राम चौपाल में सीडीओ ने समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण जनों से वार्ता की। मनरेगा को धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के फरमान सुनाएं। सीडीओ ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांवों की समस्या को ग्राम चौपाल के जरिए निस्तारण के निर्देश दिए गये। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने ग्राम चौपाल समापन के बाद बीडीओ इंद्रसेन नाथ के साथ पंचायत भवन के परिसर में पौधरोपित किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को पौधरोपित करने के प्रेरित किया। चौपाल समापन पर उन्होंने संबंधित विभागों से लगाएं गये स्टालों का अवलोकन किया। इस मौके पर बीडीओ इंद्रसेन नाथ, सीएचसी प्रभारी डॉ सुशील कुमार कनौजिया, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीके गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा, जेई विद्युत अमर सिंह भारतीया, एडीओ कृषि इम्तियाज अहमद, एडीओ आईएसबी, बीईओ अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

निरीक्षण में दिखीं खामियां तो सुधार के दिए अल्टीमेटम

#टड़ियावां। ग्राम चौपाल समापन के बाद सीडीओ सान्या छाबड़ा ने विकास कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा। ग्राम पंचायत भवन में सचिव कक्ष में सीलन और रंग रोगन से सुसज्जित न होने पर नाराजगी जताई। पंचायत भवन के सभागार में खिड़कियों के खराब होने और दीवारों पर लगी प्रचार प्रसार की सामग्री देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर एडीओ पंचायत व सचिव से सात दिवस में मरम्मत करवाए जाने और रंगाई पुताई के दिशा निर्देश दिए। वाटिका में झाड़ियों में को देख कर उन्होंने तत्काल प्रभाव साफ सफाई कर उसमें पौधरोपण करने और खेलकूद के संसाधनों से लैस करने के फरमान दिए।

सफाई व्यवस्था की सबसे ज्यादा रही शिकायत, रोस्टर जारी करने के निर्देश

#टड़ियावां। ग्राम पंचायत चौपाल में सीडीओ को सबसे ज्यादा गांव के वाशिंदों ने जर्जर नालियां और ऊबड़ खाबड़ खड़ंजे से जलभराव रहने की बात कही। इस पर उन्होंने सचिव और एडीओ से कहा कि रोस्टर के अनुरूप करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं दूर करवाये।

फोटो: ग्राम चौपाल के समापन के उपरांत पौधरोपित करतीं सीडीओ सान्या छाबड़ा 👇

सिल्वर मेडल जीत कर लौटे मयंक का ढोल नगाड़े के साथ हुआ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागतफूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया खुश...
29/06/2025

सिल्वर मेडल जीत कर लौटे मयंक का ढोल नगाड़े के साथ हुआ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत
फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
खुशी में ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते रहे परिजन व समर्थक

#हरदोई। हरिद्वार में आयोजित हुई ऑफिशियल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ी मयंक कश्यप ने यूपी टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए छत्तीसगढ़ को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया। जीत कर वापस लौटने पर शुक्रवार को परिजनों ने फूलमालाओं के साथ मयंक व उसके कोच गुफरान का भव्य स्वागत किया। ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए गए।
बताते चलें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में 23से 25जून तक आयोजित हुई आफिसियल ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में जिले के मयंक कुमार कश्यप सब जूनियर बालक वर्ग के अंडर- 27 भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया था। शुक्रवार की सुबह सुबह चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से जैसे ही हरदोई प्लेटफार्म पर पहुंची। वैसे ही मयंक के परिजन व अन्य लोग ढोल नगाड़ों के साथ रेलवे स्टेशन पर फूल मालाएं लेकर पहुंच गए। उन्होंने मयंक व उसके कोच का फूल- मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। अन्य खिलाड़ियों को भी मालाएं पहनाई गईं। इसके साथ ही मयंक के पिता चंदन कुमार और मम्मी ने सभी को मिठाई खिलाई। रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर तक ढोल नगाड़ों की धुन पर सभी झूमते नाचते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। कोच गुफरान ने बताया कि मयंक शहर के पंजाबी कालोनी निवासी चंदन कुमार के पुत्र हैं। वह पिछले एक साल से उनके पास प्रैक्टिस कर रहा है। वह शहर के शाहजहांपुर रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा- 6 का छात्र है।

विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौंपाटड़ियावां। ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने शुक्रवार की दोपहर विभिन्न कार्यों का लोक...
31/05/2025

विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौंपा

टड़ियावां। ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने शुक्रवार की दोपहर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करते हुए उसे जनता के सुपुर्द कर दिया। ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि निरंतर ऐसे ही आगे भी प्राथमिकता के तौर पर जनहित के कार्यों को बढ़ावा दिया जायेगा।

ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिहौना में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन एवं कई पक्के मार्गो का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने शुक्रवार की दोपहर वहां पहुंच कर फीता काटा और ग्रामीण जनता को सौंप दिया। ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश ने कहा कि मॉडल दुकान पर राशन लेने वाले कार्ड धारकों को अब कोटेदार के घर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का जायजा लिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश ने ग्राम पंचायत निधि से करीब एक दर्जन से ज्यादा निर्मित करवाई गई इंटरलॉकिंग व आरसीसी गलियों के शिलापट का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस बीच ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण कराया। मौके पर उनके प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला, पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अम्बरीष द्विवेदी,भाजपा नेता आलोक गुप्ता, प्रधान सिहौना प्रमोद गुप्ता, शिवा गुप्ता आदि कई ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।

फोटो: शिलापटों का लोकार्पण करते ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश व मौजूद भाजपा के कार्यकर्ता 👇

 #अनेकता_में_एकता- पवन पुत्र के आंगन में शब्बू ने दिखाई श्रद्धाज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर शब्बू खान ने लखनऊ में पूर्व स...
28/05/2025

#अनेकता_में_एकता- पवन पुत्र के आंगन में शब्बू ने दिखाई श्रद्धा
ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर शब्बू खान ने लखनऊ में पूर्व सांसद के आवास पर कराया भण्डारा
#हरदोई। समाजसेवी और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के करीबी शब्बू खान ने फिर एक बार साबित कर दिया कि भारत अनेकता में एकता का देश है,उन्होने पूरी श्रद्धा के साथ ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया,जिसमें पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल भी शामिल हुए। श्री अग्रवाल के लखनऊ स्थित आवास पर आयोजित हुआ। पूर्व सांसद श्री अग्रवाल ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया। समाजसेवी शब्बू खान की तरफ से प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल को भण्डारा आयोजित कराया जा रहा है। उनकी ओर से संपन्न हुए भण्डारे में जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी शब्बू खान ने कहा कि उनकी ओर ऐसे आयोजन निरंतर आगे भी चलते रहेंगे। हजारों की संख्या में राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।

#फोटो: प्रसाद बांटते पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल व समाजसेवी सब्बू खान 👇

 #हरदोई:-हादसे का सबब बन रही चंदीपुरवा में बीच सड़क पर खड़ी ट्रांसफार्मर ट्राली। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर भी विद्यु...
23/05/2025

#हरदोई:
-हादसे का सबब बन रही चंदीपुरवा में बीच सड़क पर खड़ी ट्रांसफार्मर ट्राली। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर भी विद्युत उपकेंद्र आशा नगर के जिम्मेदारों ने नहीं दिया कोई ध्यान। मोहल्ले वासी बोले, हुआ हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार? उपकेंद्र के जिम्मेदारों पर लापरवाही बरतने का लगाया जा रहा आरोप।

डीपीआरओ के फरमान को नजरंदाज कर रहा ग्राम सचिवग्राम सचिव के अड़ियल रवैया के चलते विकास कार्य सालों से पड़ा ठप्प, ग्रामीणो...
24/04/2025

डीपीआरओ के फरमान को नजरंदाज कर रहा ग्राम सचिव

ग्राम सचिव के अड़ियल रवैया के चलते विकास कार्य सालों से पड़ा ठप्प, ग्रामीणों में अनदेखी करने का लगाया आरोप

#हरदोई: टड़ियावां ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात ग्राम सचिव के अड़ियल रवैया के आगे डीपीआरओ के फरमान बेबस नजर आ रहे हैं। खराब रास्ते पर काम शुरू करवाने के फरमान को हवा में उड़ा दिया है। डीपीआरओ ने कहा कि सचिव के खिलाफ सरकार की मंशा के विपरीत ढंग से कामकाज करने और विकास कार्यों में ढिलाई बरतने पर कार्यवाही की जायेगी।
दरअसल टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत गौरा डांडा निवासी अशोक गुप्ता ने मंगलवार को डीपीआरओ विनय कुमार सिंह से शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने कहा कि उबड़ खाबड़ गली में कई दशकों से निवास कर रहा है। उसमें नाली टूट जाने से जलभराव रहता है। इस समस्या के उत्पन्न हुए पांच साल बीत गए हैं तब से अनगिनत बार ग्राम प्रधान और सचिव अमर सिंह से गुजारिश करते हुए मार्ग निर्माण करवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उसकी गली में काम नहीं करवाया जा रहा है। आरोप लगाया कि ग्राम सचिव की ओर से तमाम विकास कार्यों की अनदेखी की गई। जबकि कई कामों को फर्जी तौर पर होने का दिखावा करके लाखों रुपए के बजट में बंदरबाट किया गया है। उसकी शिकायत पर सख्त हुए डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने पहले तो ग्राम सचिव अमर सिंह से दूरभाष के जरिए मामले की जानकारी ली, और बाद में उन्हें विकास कार्यों को तत्काल करवाए जाने की हिदायत देते लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की बात कहीं है। डीपीआरओ के निर्देश के बावजूद मठाधीश सचिव की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आ रहा है। मामले में डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम सचिव के विरुद्ध निश्चित रूप कठोर कार्यवाही की जायेगी। कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्यों को करने की बजाय ढिलाई बरतने वाले ऐसे ग्राम सचिवों को बक्शा नहीं जायेगा।

देर रात जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, जनहानि नहीं।एसडीएम सदर ने पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू, ग्र...
20/04/2025

देर रात जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, जनहानि नहीं।

एसडीएम सदर ने पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू, ग्रामीणों ने प्रशासन का जताया आभार

टड़ियावां। थाना क्षेत्र व कोतवाली देहात की सीमा के बार्डर पर बसा इटौली व परसनी गांव के बीच सैकड़ों बीघे में फैले हुए जंगल में रविवार की रात अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने वन विभाग के जिम्मेदारों और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि डॉ अनुज गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया। भीषण आग के भय से चिंतित ग्रामीणों को देखते हुए इसकी जानकारी एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्र को फोनिक वार्ता के जरिए दी गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर श्री मिश्र अपने पूरे अमले के साथ मौके पर रवाना हुए और उनके पहुंचने के करीब पौन घंटे बाद आग पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रधान प्रतिनिधि डॉ श्री गुप्ता के मुताबिक करीब छह सौ बीघे में फैले हुए जंगल में आग लगी है, लेकिन एसडीएम सदर और उनकी टीम की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है।

फोटो - दमकल वाहन की छत पर खड़े होकर अग्निकांड को कैमरे में क़ैद करते एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्र 👇

सामुदायिक शौचालय बदहाल, जिम्मेदार बेपरवाह #हरदोई। विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिगिनिया खुर्द में सरकार क...
13/02/2025

सामुदायिक शौचालय बदहाल, जिम्मेदार बेपरवाह

#हरदोई। विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिगिनिया खुर्द में सरकार के लाखों के बजट से बनवाए गए सामुदायिक शौचालय अब जर्जर हालत में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर मरम्मत कार्य के लिए आवंटित होने वाली धनराशि में बंदरबाट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने के एक साल तक स्थानीय लोगों ने इसका उपयोग किया लेकिन, बदहाली की स्थित में पहुंचने के बाद इसमें ताला लटक रहा है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत स्तर से इस शौचालय की देखरेख के लिए केयर टेकर की नियुक्ति तो कर दी गई। लेकिन उसके नदारद रहने से अब शौचालय खंडहर में तब्दील हो गया है। आरोप लगाया है कि अपने कर्तव्यों से नदारद रहने वाले केयरटेकर को हर माह मानदेय भी दिया जा रहा है। इस संबंध में डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। एडीओ पंचायत से इसकी हकीकत जानेंगे। यदि बदहाल स्थिति में पाया गया तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायेगी।

दीपो से सजा सिद्धेश्वर मंदिर, जय श्री राम के जयकारे लगे!  #टड़ियावां। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा डांडा स्थित श्री सिद्...
23/01/2025

दीपो से सजा सिद्धेश्वर मंदिर, जय श्री राम के जयकारे लगे!

#टड़ियावां। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा डांडा स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के संरक्षक राम नरेश अवस्थी और उनकी धर्मपत्नी मालती अवस्थी की अगुवाई में मंदिर परिसर को दीपो से सजाया गया। मंदिर संरक्षक श्री अवस्थी ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीपावली मनाई जा रही है। इसके अलावा अहिरोरी के प्रसिद्ध मंगलगिरी बाबा आश्रम पर सैकड़ों दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को हर्षोलास के साथ मनाया गया। यहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया उधर, सीतापुर मार्ग स्थित मंगलेश्वर धाम आश्रम पर भक्तों ने खूब जय श्री राम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता कुलदीप अवस्थी, सुधीर अवस्थी, मिथिलेश, उत्कर्ष अवस्थी, तुषार मिश्रा, विशाल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

फोटो: दीप प्रज्ज्वलित करतीं मंदिर संरक्षिका मालती अवस्थी 👇

 #नेत्र_शिविर: 215 मरीजों का परीक्षण, 88 ऑपरेशन को चिन्हित टड़ियावां कस्बे के पूर्व प्रधान के आवास पर हुआ आयोजन #टड़ियावा...
23/12/2024

#नेत्र_शिविर: 215 मरीजों का परीक्षण, 88 ऑपरेशन को चिन्हित
टड़ियावां कस्बे के पूर्व प्रधान के आवास पर हुआ आयोजन

#टड़ियावां। कस्बे व ग्राम पंचायत टड़ियावां में सोमवार को पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र गुप्ता के आवास पर निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों की ओर से 215 मरीजों की जांच की गई। इनमें 88 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। आयोजक श्री गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को निः शुल्क वाहन से सीतापुर ले जाया जायेगा। उसके बाद उनके स्वस्थ होने पर वापस लाया जायेगा। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ आशा मेहता और उनकी टीम में शुभी राठौर, शाहनवाज, अक्षत, कृपाल, कैम्प इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला आदि शामिल रहें। इस भाजपा के निवर्तमान टड़ियावां मण्डल अध्यक्ष महेश गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री आलोक गुप्ता, ग्राम प्रधान रूबी गुप्ता, टीटू गुप्ता, लक्ष्मण राठौर आदि मौजूद रहे।
शिविर में चिकित्सकों के संग मौजूद आयोजक 👇

23/12/2024

कार्यकारिणी गठित, अनिल बनें जिलाध्यक्ष

#हरदोई। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने ग्राम पंचायत हरियावां निवासी अनिल कुमार मिश्र को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। वहीं राजबहादुर को जिला उपाध्यक्ष, और जिला प्रभारी रामकिशन को बनाया गया है। जबकि गुड्डू शुक्ला को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Address

Hardoi

Telephone

+919511154400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gomti Awdh News Paper Hdi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category