thenationstory

thenationstory The Nation Story is a news and public broadcasting channel.

06/11/2025

चोर की पिटाई...

06/11/2025

बहराइच के हरखापुर गांव में खेत में मवेशी का शिकार कर के बैठे दो बाघों को देखने किसान अपनी बोलेरो से गया जहाँ एक बाघ ने गाड़ी का पीछा किया जिस से किसान काफ़ी दहशत में आ गये ।।

05/11/2025

एलडीए ने माफिया मुख्तार अंसारी की खाली करवाई जमीन पर 72 फ्लैट बनवाए हैं, जिनकी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी कराई गई. लॉटरी में चयनित आवंटियों को सीएम योगी ने आज स्वयं चाबी सौंपी. इस दौरान उन्होंने माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवासों के आवंटन को एक कड़ा संदेश बताया.सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई प्राइम लोकेशन की जमीन पर बने फ्लैटों का उद्घाटन किया और 72 गरीब परिवारों को इसकी चाबी सौंपी.

🚲

05/11/2025

जब मदरसे बंद करने का निर्देश दिया गया, कुछ अधिकारी बोले 'हल्ला होगा।'

मैंने कहा - "हल्ला होने दो, मदरसा तो बंद करके रहूँगा"

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा का विवादित बयान


❤️

05/11/2025

यूपी–
बरेली में मालगाड़ी के इंजन में पाइप डालकर डीजल चुराया जा रहा है। टिसुआ रेलवे स्टेशन की वीडियो है, RPF ने FIR दर्ज की।

04/11/2025

मा. मंत्री जी कह रहे हैं “ज्यादा झंझट करने का नही जो तीर को वोट न दे उसको घर से निकलने ही न देना”
ये चुनाव हो रहा है या मजाक हो रहा है।

❤️

04/11/2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। दर्जनों यात्रियों के घायल होने की भी खबर है, मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है।

04/11/2025

यूपी के मुजफ्फरनगर में ट्रेफिक़ पुलिस कर्मी जामिन अली ने नो एंट्री में कार ले जाने से रोका तो कार सवार युवकों ने के जवान को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यूपी की ‘सुधरी’ कानून व्यवस्था का उदाहरण आये दिन सड़कों पर होने वाले इस तरह के कृत्यों से समझा जा सकता है ,
बाद में उपद्रवी युवक पुलिस कर्मी को धमकी देते हुए गाड़ी लॉक करके वहां से भाग गया ,उसमें एक बच्ची सोई हुई थी , पुलिस ने शीशा तोड़ कर उसकी जान बचाई और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया ।

03/11/2025

रोड शो में विवाद के चलते नेता जी को उन की गाड़ी पर पीट दिया गया

01/11/2025

पूर्व सपा विधायक का ऑडियो वायरल, चंदा मांगने को लेकर शुरु हुआ विवाद धर्म तक पहुँचा, पूरी वीडिओ देखिये नीचे दिये गये यूट्यूब चैनल पर


🚲 ❤️

Address

Sitapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when thenationstory posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share