*दरौली के विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।*
*कामरेड सुरेंद्र प्रसाद को बिना शर्त रिहा करो।- भाकपा माले*
दरौली प्रखंड के भाकपा माले अमरपुर पंचायत के पंचायत सचिव कामरेड सुरेंद्र प्रसाद को बिना साक्ष्य के चोरी केस में फंसाने के खिलाफ मार्च निकाला गया। दिनांक 3 अगस्त 2022 को एक चोर के कहने पर गुठनी थाना प्रभारी ने 4 दिनों से जांच के नाम पर घुमा रहा था और आज जेल भेज दिया जबकि भाकपा माले के किसी नेता कार्यकर्ता का चोरी का रिकॉर्ड नहीं है प्रशासन को जो जन समस्याओं का समाधान करना चाहिए भाकपा माले कार्यकर्ता लगातार जन समस्याओं को समाधान करने में लगे रहते हैं और समाधान करते हैं गुठनी थाना प्रभारी जाति भेदभाव कर रहा है जैसे गुठनी चौराहा पर दिलीप सिंह के दुकान से ब्राह्मण जाति का अपराधी को 9 एमएम का पिस्टल के साथ पकड़ कर थाने ले जाता है और स्वर्ण