
28/06/2025
दिल्ली से सिवान के लिए ब्रांड न्यू Super Deluxe ऐसी स्लीपर बस सर्विस है. ये बस Humsafar Travel's द्वारा चलायी जा रही है.
इस बस में आपको सोने के लिए स्लीपर और बैठने के लिए सीट मिल जाती है.
इस बस में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे साफ सुधारा चादर, , फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल, स्नैक्स, आदि सेवायें मिलती है.
ये दिल्ली के I saheen bagh okhla से दोपहर 2:00 PM पर चलती है और नोएडा यमुना एक्स्प्रेसवे होते हुए वृंदावन, मथुरा, आगरा, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अयोध्या, , बसती, खलिलाबाद ,गोरखपुर ,कुशीनगर बथुआ ,लाइन बाजार, बड़कागांव, मीरगंज , ,होते हुये सिवान जाती है,
इस बस की बुकिंग के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें.
☎️ 7703867369. \ 9976342786
और ऑनलाइन RED Bus या Paytm App से भी कर सकते हैं