SACH SE SACH TAK

SACH SE SACH TAK कोई पक्षपात नहीं केवल सच

04/06/2025
02/05/2025

प्रसिद्ध अभिनेत्री अंजना सिंह ने की भोजपुरी इंडस्ट्री को शर्मसार प्रोडयूसर और Director को भी नही छोड़ी !!

आरजेडी राजनीति कर रही है या मज़ाक़ |एक तरफ़ तेजस्वी यादव कहते है कि ज़िले में अगर सबसे पहले किसी को प्राथमिकता दी जाएगी ...
02/05/2025

आरजेडी राजनीति कर रही है या मज़ाक़ |एक तरफ़ तेजस्वी यादव कहते है कि ज़िले में अगर सबसे पहले किसी को प्राथमिकता दी जाएगी तो ओ होंगे हमार पार्टी के ज़िला अध्यक्ष लेकिन पूरे ज़िले में कई जगह ऐसे पोस्टर मिले जिसमे ज़िला अध्यक्ष विपिन कुशवाहा का फोटो नहीं दिखा |ख़ैर छोड़िये आरजेडी ऐसे बनाएगी सरकार 2025 में ये तो अब समय बताएगा

का हो कौन जात हो ?
01/05/2025

का हो कौन जात हो ?

यह दोनों बच्चियां आज दिनांक 30/04/2025 को भटक कर बड़का गांव चौराहा बरहज जिला देवरिया में आ गईं हैं, अपना नाम पता भी नहीं...
01/05/2025

यह दोनों बच्चियां आज दिनांक 30/04/2025 को भटक कर बड़का गांव चौराहा बरहज जिला देवरिया में आ गईं हैं,
अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहीं हैं बस रो रही हैं l
अगर आप पहचानते हो तो इनके परिजनों से मिलाने के लिए सहयोग करें ।
अधिक से अधिक शेयर करें 🙏
095596 49695

29/04/2025

गोपालगंज :- यूपी की नाबालिग युवती से गैंगरेप के आरोपियों व पुलिस में मुठभेड़। तीन आरोपियों के पैर में लगी गोली। तीनों को लाया गया सदर अस्पताल। कुचायकोट थाना क्षेत्र के पेटभरिया चवर के समीप हुयी मुठभेड़। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार करने जा रही थी पुलिस। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने शुरू कर दी फायरिंग। जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपियों को लगी है गोली। सदर एसडीपीओ प्रांजल घटनास्थल पर पहुंच कर रहे जांच।

29/04/2025

गोपालगंज :- देर रात रंगदारी मामले का उद्भेदन करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग। तीन के संख्या में थे अपराधी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी की फायरिंग। एक अपराधी के पैर में लगी गोली व एक गिरफ्तार एवं एक फरार। फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं दो खोखा जब्त। घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल कराया गया भर्ती। बीते 26 अप्रैल को मीरगंज थाना क्षेत्र के मंगलम ज्वेलर्स के मालिक के प्रवीण सोनी से पांच लाख रुपयों की मांगी गई थी रंगदारी। मीरगंज थाना के सवरेजी कब्रिस्तान के समीप का है मामला। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने दी जानकारी।

IPL के 47वें मैच में बिहार के लाल का तूफान...14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ाजयपु...
28/04/2025

IPL के 47वें मैच में बिहार के लाल का तूफान...14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए. अपना तीसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे वैभव ने केवल 35 गेंद में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया.

28/04/2025

बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंद पर जड़ा शतक, IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने

महज 14 साल के बिहारी  #वैभव_सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। वे IPL इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युव...
28/04/2025

महज 14 साल के बिहारी #वैभव_सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। वे IPL इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। उन्होंने 18वें सीजन में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी भी लगाई।

वे सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय भी बने। उन्होंने प्रियांश आर्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 39 गेंदें ली थीं। ओवरऑल वैभव ने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। उनसे आगे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंद पर शतक लगा रखा है। बधाई तो बनती है। ❤️

#वैभव_सूर्यवंशी

28/04/2025

तेजस्वी यादव पहुंचे राजद कार्यालय तमाम विधायक हुए हाई अलर्ट, नाम पर नहीं काम पर मिलेगा टिकट

Address

Siwan
841227

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SACH SE SACH TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SACH SE SACH TAK:

Share