
04/07/2025
नगर पंचायत गोपालपुर के जमाल हाता गाँव के दखिन/पश्चिम मुहल्ला ट्रांसफॉर्मर में लगातार कई वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कभी बिजली ऑफिस जाकर गुहार लगा रहे है तो कभी एसडीओ से मिलकर समस्याओ से अवगत करा रहे है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ ।इस सोशल मीडिया व टेक्नोलॉजी के दौर में बिजली की सही व्यवस्था नहीं है और हम बात करते है बिहार को विशेष राज्य बनाने की
BSN Live नगर पंचायत गोपालपुर Bolta Siwan News #बिजली