04/06/2024
🌷🌷🕉 जय मां दुर्गे के चरणों में कोटि -कोटिवार नमन 🙏⚘️⚘️श्री पवन पुत्र हनुमान जी के चरणों में कोटि -कोटिवार नमन 🙏 माँ कौशल्या जी और भाई भरत जी के चरणों में कोटि -कोटिवार नमन और चरण वन्दन स्वीकार हो 🪷🪷🙏🙏🌷🌷परम आदर्णीय श्री सीता राम जी के भक्तो," जैसे ज्योतिष आधा सच और आधा झूठ होता है वैसे ही हमारे विचार ,सपने और विश्वास होते हैं | संसार में आज अपने परिवार ,धर्म या मत को सबसे अच्छा बतानेवालों की कोई कमी नहीं है साथ ही साथ लोग दूसरों के परिवार ,धर्म या मत को सबसे बेकार सिध्द करने का एक गन्दा प्रयास करते रहते हैं | सच में परमात्मा से प्रेम करनेवालों की कल भी कोई कमी नहीं थी और न आज है और न कल ही रहेगी , जो भक्तगण परमात्मा की निष्काम भाव से पूजा पाठ करते हैं ,केवल वही परमात्मा को सच में जान और समझ पाते हैं | हर धर्म और मत परमात्मा के सामने बहुत ही छोटा है क्योंकि हर धर्म और मत परमात्मा के अधीन है , परमात्मा का शासन हर किसी पर चला ही करता है | ये संसार हर तरह से परमात्मा के कदमों से बँधा हुआ है जिसे परमात्मा ने कर्मों की डोर से कसकर बाँध दिया है | परमात्मा कई तरह से अपनी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं | कब किसके साथ क्या हो जाय , ये संसार में किसी को भी पता नहीं होता है बस आशाओं के सहारे से सब अपना -अपना जीवन जिये जा रहे हैं | कुछ परमात्मा को याद करते हैं और कुछ भूल जाया करते हैं जो याद करते हैं , वो तर जाया करते ही हैं ||🌷🌷🕉 श्री सिया राम प्रभु के चरणों में कोटि -कोटिवार नमन 🙏⚘️⚘️श्री पवन पुत्र हनुमान जी के चरणों में कोटि -कोटिवार नमन 🙏 माँ कौशल्या जी और भाई भरत जी के चरणों में कोटि -कोटिवार नमन और चरण वन्दन स्वीकार हो 🪷🪷🙏🙏🌷🌷परम आदर्णीय श्री सीता राम जी के भक्तो," जैसे ज्योतिष आधा सच और आधा झूठ होता है वैसे ही हमारे विचार ,सपने और विश्वास होते हैं | संसार में आज अपने परिवार ,धर्म या मत को सबसे अच्छा बतानेवालों की कोई कमी नहीं है साथ ही साथ लोग दूसरों के परिवार ,धर्म या मत को सबसे बेकार सिध्द करने का एक गन्दा प्रयास करते रहते हैं | सच में परमात्मा से प्रेम करनेवालों की कल भी कोई कमी नहीं थी और न आज है और न कल ही रहेगी , जो भक्तगण परमात्मा की निष्काम भाव से पूजा पाठ करते हैं ,केवल वही परमात्मा को सच में जान और समझ पाते हैं | हर धर्म और मत परमात्मा के सामने बहुत ही छोटा है क्योंकि हर धर्म और मत परमात्मा के अधीन है , परमात्मा का शासन हर किसी पर चला ही करता है | ये संसार हर तरह से परमात्मा के कदमों से बँधा हुआ है जिसे परमात्मा ने कर्मों की डोर से कसकर बाँध दिया है | परमात्मा कई तरह से अपनी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं | कब किसके साथ क्या हो जाय , ये संसार में किसी को भी पता नहीं होता है बस आशाओं के सहारे से सब अपना -अपना जीवन जिये जा रहे हैं | कुछ परमात्मा को याद करते हैं और कुछ भूल जाया करते हैं जो याद करते हैं , वो तर जाया करते ही हैं ||🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🌹🫶