SIWAN LIVE

SIWAN LIVE SIWAN (सीवान) से जुड़ी खबरों के लिए SIWAN LIVE को फॉलो करें, लाइक करें और शेयर करें। (जनता की पुकार)

20/09/2025

सिवान के फतेहपुर ग्राउंड में। खुला रशियन जलपरी डिज्नीलैंड मेला।

19/09/2025

सिवान के फतेहपुर में। खुल गया रशियन जलपरी डिज्नीलैंड मेला

19/09/2025

प्रशांत किशोर के आते ही सीवान में ऐसा क्या हुआ।

19/09/2025

#सीवान #विधानसभा
जन सूराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर बिहार बदलाव सभा को लेकर सीवान में आगमन 105 सीवान सदर विधानसभा के भावी प्रत्याशी अभिनव कुमार उर्फ रानू ने हजारों समर्थकों के साथ करेंगे प्रशांत किशोर का स्वागत

18/09/2025

प्रशांत किशोर सिवान

09/09/2025

#लाली यादव नामक को अपराधियों ने बीती रात को गोलियों से भूनकर किया हत्या #न्यूज़

माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी का आज 07 सितंबर,2025 को सिवान परिभ्रमण के अवसर पर नारायणपुर अवस्थित हैलीपैड...
07/09/2025

माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी का आज 07 सितंबर,2025 को सिवान परिभ्रमण के अवसर पर नारायणपुर अवस्थित हैलीपैड पर जिला पदाधिकारी,सिवान के द्वारा स्वागत किया गया।

07/09/2025

सिवान में नीतीश कुमार के आते ही क्या हुआ। 😮😱😱😱😱

06/09/2025

शराब मिलने की सूचना पर गए पुलिस छापेमारी करने ग्रामीणों ने मिलकर पिटा और हथियार छीननेकी की गई कोशिश घटना जमुई की बताई जा रही है।

05/09/2025

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार की रात महावीरी मेले के दौरान अचानक दो पक्षों में विवाद भड़क गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इस झड़प में बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा एक चौकीदार और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है।घटना मठिया गांव के समीप अखाड़ों की वापसी के दौरान हुई। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। अचानक हुए हमले से जुलूस में शामिल लोग दहशत में आ गए।महिलाएं-बच्चे भागने लगे और दुकानदारों ने अपने शटर गिरा लिए। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला लेकिन बीच-बचाव करते समय थाना अध्यक्ष खुद घायल हो गए।इसके बावजूद DJ और ऑर्केस्ट्रा के इस्तेमाल की बातें सामने आईं, जिसने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही SP मनोज तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा –धार्मिक आयोजनों में शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। DJ और ऑर्केस्ट्रा पर पहले से पूर्ण प्रतिबंध है। माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। SP ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करेगी।इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। उनमें साफ दिख रहा है कि दोनों ओर से पथराव हुआ और भीड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस अब इन्हीं वीडियोज़ के आधार पर उपद्रवियों की पहचान में जुटी है।झड़प के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बड़हरिया और आसपास के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। QRT और दंगा निरोधक दस्ते को भी अलर्ट किया गया है। इसके अलावा ड्रोन व CCTV निगरानी और पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है।स्थानीय अखाड़ा दारों और आयोजकों ने भी प्रशासन का समर्थन किया। उनका कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से DJ और ऑर्केस्ट्रा से दूरी बनाने की अपील की।बड़हरिया महावीरी मेले की यह घटना बताती है कि धार्मिक आयोजनों में DJ और ऑर्केस्ट्रा जैसे साधन विवाद का बड़ा कारण बन सकते हैं। घायल थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा और अन्य लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं, प्रशासन ने साफ किया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

03/09/2025

राजद नेता जीवन यादव पर फर्जी FIR होने पर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनिए क्या कुछ कहें जीवन यादव

Address

Marwar Road Siwan
Siwan
841227

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SIWAN LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share