Narpat Choudhary Samuja Siwana

Narpat Choudhary Samuja Siwana बात अस्तित्व की थी
नतीजे देने जरुरी थे 🛕

_____एक परिचय____
नाम_नरपत चौधरी बाड़मेर
भारतीय जनता पार्टी सिवाना बाड़मेर राजस्थान (344021)
राष्टीय स्वयसेवक संघ RSS
अखिल भारतीय विधाथी परिषद JNVU JODHPUR
स्नातक (BA final) सामाजिक जीवन,इतिहास
+919460208408

08/07/2025

03/07/2025

राजस्थान में मानसून के चलते कोटा में भारी बारिश का दौर जारी, कोटा बैराज बांध के गेट खोले गए Narpat Choudhary Samoojaa Kunwar Arjun Singh Balavantt

तुम मानो या ना मानो मगर ये हकीक़त हैसनातन की भक्ति मे एक अदृश्य शक्ति है..❤️Narpat Choudhary SamoojajaKunwar Arjun Singh...
04/06/2025

तुम मानो या ना मानो मगर ये हकीक़त है
सनातन की भक्ति मे एक अदृश्य शक्ति है..❤️Narpat Choudhary SamoojajaKunwar Arjun Singh Balavantnt

चमत्कारिक हैं सामुजेश्वर शिव मंदिरः सूर्यदेव पहली किरण से करते हैं यहां शिवलिंग का अभिषेक, रहस्य यह कि बरसात से भरने वाल...
03/06/2025

चमत्कारिक हैं सामुजेश्वर शिव मंदिरः सूर्यदेव पहली किरण से करते हैं यहां शिवलिंग का अभिषेक, रहस्य यह कि बरसात से भरने वाले तालाब का पानी खारा

महाशिवरात्रि को होता हैं विशेष धार्मिक आयोजन, सैकड़ों घरों से एक-एक मुठ्ठी आटा एकत्र बनाए चूरमे का लगाया जाता हैं विशेष भोग

आस-पास कोई पहाड़ी नहीं, फिर भी पहाड़ के पत्थर का हैं सैकड़ों फुट गहरा शिवलिंग

संशय होने पर कालांतर में सैकड़ों फुट की गई थी गहरी खुदाई, सावन के तीसरे सोमवार को भरता है विशाल मेला

खराब करियर के समय क्रिकेट गौतम गंभीर व रूद्र प्रतापसिंह सहित कई सेलिब्रिटी कर चुके हैं विशेष अभिषेक, फिर लौटे थे टीम में पुखराज माली/ नवज्योति/पुंचाड़ा।

धुंघाड़ा कस्बे के लूणी व बांडी नदी के उसपार करीब छह किमी पर स्थित सामुजा गांव में तालाब के किनारे स्थित अति प्राचीन सामुजेश्वर महादेव का मंदिर चमत्कारिक होने के साथ श्रद्धा से आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करने का शक्ति पीठ हैं। इसे पश्चिम मारवाड़ का ज्योर्तिलिंग भी कहां जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां पर ऐसे भी कई सेलिब्रिटी भी अपने खराब करियर के समय मनोकामना लेकर अभिषेक भी करवा चुके हैं। इसके बाद वे फिर से अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचकर अपना नाम रोशन कर चुके हैं।

पहाड़ी नहीं, फिर भी पहाड़ के पत्थर का हैं सैड़कों फुट गहरा शिवलिंग

पंडित राजू महाराज शास्त्री बताते हैं कि हजारों साल पहले पाताल से स्वयं प्रकट हुए सामुजा में तालाब किनारे स्थित स्वयं-भू शिवलिंग पहाड़ी के पत्थर से बना हुआ हैं। जबकि आस-पास वई किमी तक केवल रेतीला में भाग ही हैं और पहाड़ों का कोई नामोनिशान तक नहीं है। सैकड़ों साल पहले कुछ लोगों को शिवलिंग के स्वयं प्रकट होने को लेकर संशय हो गया। इस पर सावधानीपूर्व करीब सवा सौ से भी अधिक फुट गहराई तक शिवलिंग की खुदाई की गई थी। इतनी खुदाई के बाद भी अंतिम छोर तक एक जैसा ही पहाड़ी का पत्थर से प्रकट हुआ दिखाई दिया गया। कालांतर से ही इस शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू की गई एवं लोग दर्शनों तथा मनोकामनाएं लेकर पहुंचने लगे। समय के साथ श्रद्धालुओं द्वारा जनसहयोग से यहां पर महादेव का भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया तथा विद्वान पडितों तथा साधु संतों के सानिध्य में विशाल प्राग-प्रतिद्ध भी का आयोजन किया गया, जिसके लाखों श्रद्धालु साक्षी बने।

सच्ची श्रद्धा से चढ़ाया एक घट भी बहुत

वैसे तो इस चमत्कारिक शिवलिंग पर बारह मास बद्धालुओं द्वारा अभिषेक कर जल चढ़ाया जाता हैं। जिसमें सावन में दिन रात अभिषेक के आयोजन होते रहते हैं। यहां पर अभिषेक करने के दौरान कई बार तो

महा शिवरात्रि का विशेष महत्व, पत्थर की परात में बनता हैं चूरमा

इस मंदिर पर सदियों से चली आ रही पंरपरा के तहत महाशिव रात्रि को विशेष पार्मिक आयोजन होता है। पंडित राजू महाराज बताते है कि महा शिवरात्रि से एक दिन पहले सामुजा सहित बार गांवों के तवसुदा परिवारों के घरों से एक-एक मुद्री आटा एकत्र किया जाता है तथा सैकड़ों साल पुरानी एक पत्थर परात को साल में उसी दिन पलटा जाता हैं जिसमें रात्रि के पहले प्रहर में दो बाटे बनाए जाते हैं, जिन्हें सावणु यानि खरीफ व उनाडू यानि रबी की फसलों के नाम से विह्नित किया जाता हैं तथा गोबर के उपने की आग में सेंकने के लिए रखे जाते हैं तीसरे प्रहर में इन्हें पलटा जाता है एवं रात के अंतिम प्रहर में इन्हें आग से बाहर निकाला जाता है जो बाटा नहीं जलता हैं उससे अगामी फसलों के अच्छे जमाने के संकेत माने जाते हैं। इस बाटों में सामुजा के एक ही परिवार के यहां से धीर्ण का महज पाव पी लाकर पहली आरती में महादेव को भोग लगाया जाता है तथा श्रद्धालुओं में वितरण किया जाता है।

ऐसा चमत्कार देखा गया है कि अगर सच्ची श्रद्धा से महज एक घड़ा भी जल चढ़ाया जाता हैं तो यह उपर ही ठहर जाता है और शिवलिंग के पास से बाहर आ जाता हैं और एक बूंद भी शिवलिंग के पास नहीं डहरती हैं, जबकि कई बार हजार पड़े जल भी बढ़ाते हैं तो यह बाहर न आकर शिवलिंग के पास से पाताल में उतर जाता है।

सेलिब्रिटी ने भी किया था अभिषेक

खराब करियर के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सल्लामी बल्लेबाज गौतम गंभीर एवं रुद्रप्रतापसिंह में भी विद्वान पॉडितों के सानिध्य में विशेष अभिषेक करवाया था उसके बाद दोनों की ही भारतीय टीम में वापसी भी हुई थी। इसी प्रकार कई सेलिब्रिटी एवं उद्योगपतियों के साथ जनप्रतिनिधि भी यहां पर विशेष दर्शनार्थ पहुंचते हैं।

रहस्यों से भरा हैं मंदिर का तालाब

सावन में भरता है मेला

मंदिर परिसर में सदियों से हर साल सावन के अंतिम खेमवार से पहले आने वाले सोमवार को भव्य मेला भरा जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानें लगती है, जहां पर कृषि उपयोनी यंत्रओं एवं औजारों के साथ खाद्य सामग्री की खूब बिक्री होती है हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचते हैं तया मेले में मनोरंजन के भी साधन होने से बच्चे भी खुब मनोरंजन करने के लिए पहुंचते हैं।

महादेव का मंदिर पूर्व मुखी है यहां पर हर रोज सूर्य देवता अपनी पहली किरण से शिवलिंग कर अभिषेक करते हैं जिससे पूरा नजारा ही मनमोहक चन जाता है। मंदिर के ठीक सामने बहुत ही बड़ा तालाब हैं। यह तालाब वर्षा जल से ही भरता हैं लगभग साल भर इस तालाब में पानी भरा रहता है। आज भी यह रहस्य ही बना हुआ है कि वर्षा जल से भरा होने के चावजूद भी इस तालाब का पानी हमेशा ही खारा ही रहता है। इसको आम इंसान तो दूर की बात मवेशी तथा पशु-पक्षी भी नहीं पी सकते हैं

दिल्ली की NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं. इन बदलाव...
28/04/2025

दिल्ली की NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं. इन बदलावों के तहत नए अध्यायों में भारतीय राजवंश, 'पवित्र भूगोल', महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. ये कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप हैं जो भारतीय परंपराओं, एजुकेशन सिस्टम पर जोर देतेNarpat Choudhary Samoojaamooja

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई. लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि इस बिल के समर्...
03/04/2025

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई. लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि इस बिल के समर्थन में 288 और 232 वोट विरोध में Narpat Choudhary Samoojaa

किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. किरेन रिजिजू ने कहा कि इससे अधिक संख्या में आजतक किसी भी बिल ...
02/04/2025

किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. किरेन रिजिजू ने कहा कि इससे अधिक संख्या में आजतक किसी भी बिल पर लोगों की याचिकाएं नहीं आईं. 284 डेलिगेशन ने अलग-अलग कमेटी के सामने अपनी बात रखी है. 25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने अपना पक्ष रखा. 👇
Choudhary SamoojajKunwar Arjun Singh Balavantnt

30/03/2025

राजस्थान दिवस व हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाईNarpat Choudhary Samoojaoja

28/03/2025

नागपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब भड़का रहा 'दंगे'Narpat Choudhary Samoojaa ना...
19/03/2025

नागपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब भड़का रहा 'दंगे'
Narpat Choudhary Samoojaa

नागपुर में सोमवार 17 मार्च 2025 को भड़की हिंसा में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को दंगे का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पहले उसकी तस्वीर जारी की थी. नागपुर दंगे में काफी जनहानि हुई थी. इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी. वहीं कई लोगों के वाहन, दुकानों और घरों में आग लगाई गई थी. बता दें कि आरोपी फहीम खान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उसने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि इस चुनाव में वह भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ 6.5 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हार गया था. 38 साल का फहीम खान MDP का शहर अध्यक्ष है. वह नागपुर के योशधरा नगर में संजय बाग कॉलोनी में रहता है. उसके खिलाफ सांप्रदायिक झड़प फैलाने को लेकर FIR दर्ज किया गया है.
शुरुआती जांच और पुलिस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो के मुताबिक फहीम खान ने कथित तौर पर तनाव शुरू होने से ठीक पहले एक भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी. पुलिस के मुताबिक फहीम ने लोगों को भड़काया और पुलिस स्टेशन में 500 लोगों को इकट्ठा किया. बता दें कि नागपुर हिंसा सोमवार 17 मार्च 2025 की शाम फैली थी, जब अफवाह उड़ी थी कि औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर एक प्रदर्शन कर रहे एक संगठन ने धर्मग्रंथ जलाया है. इस अफवाह ने पूरे इलाके में हिंसा की आग भड़काई. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिससे 34 कर्मी घायल हो गए.

सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगातHameer Singh BhayallNarpat Choudhary SamoojaaBhajanlal Sharmaa Janata Party (BJ...
12/03/2025

सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगातHameer Singh BhayallNarpat Choudhary SamoojaaBhajanlal Sharmaa
Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

#विकास_के_रंग_भजनलाल_के_संग #आपणो_अग्रणी_राजस्थान

|| भव्य, दिव्य, अलौकिक रामलला के दर्शन ||पावन प्रेम राम-चरन-कमल जनम लाहु परम।रामनाम लेत होत, सुलभ सकल धरम।।आज श्री अयोध्...
27/02/2025

|| भव्य, दिव्य, अलौकिक रामलला के दर्शन ||

पावन प्रेम राम-चरन-कमल जनम लाहु परम।
रामनाम लेत होत, सुलभ सकल धरम।।

आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शन व हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।भगवान श्री राम की कृपा हम सभी पर बनी रहे
जय श्री राम 🚩
Choudhary SamoojaSaKunwar Arjun Singh Balavantalavant

Address

Siwana
344021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narpat Choudhary Samuja Siwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Narpat Choudhary Samuja Siwana:

Share