The Aak Mamla - द एक मामला

The Aak Mamla - द एक मामला पढ़े सबसे लेटेस्ट खबरे
चैनल का उदेश्य- जनता की आवाज बनना, प्रशासन, सरकार से सवाल करना । धरातल के मामले, जनता की समस्या को अधिकारियो तक पहुचाना।

भाजपा ने झज्जर के पार्षद संजय जांगडा को पार्टी से किया निष्कासित..?
21/10/2025

भाजपा ने झज्जर के पार्षद संजय जांगडा को पार्टी से किया निष्कासित..?

21/10/2025

भिवानी में एक्यूआई 350 पार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमी स्मोकी धुंध

21/10/2025

भिवानी में छठ मैया की पूजा पर जूई नहर के घाट पर होगा जमघट, उमड़ेगा जनसेलाव

21/10/2025

कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह हरियाणा में सद्भाव यात्रा कर रहे हैं।

21/10/2025

नलाई के जलघर की सफाई ना होने से गन्दा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, आदोलन की दी चेतावनी।
गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई
द एक मामला-सिवानी मण्डी
सिवानी खण्ड के नलोई गांव में पेयजल सप्लाई के लिए दो टैंक बने हुये है। पिछले कई वर्षो से टैंको की अब तक सफाई नहीं हुई है। लोगों ने टैंक की सफाई के साथ ही शुद्ध पेयजल की सप्लाई की मांग की है। ग्रामीण राजेश, अमित, सुनील पूनिया, रमेश कुमार, सुरेश, रणवीर, बलबीर, संदीप, सतीश आदि का कहना है कि टैंक की सफाई न होने से गांव में बीमारियां बढ़ी हैं। किसान नेता राजबीर सिन्धू ने जनस्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को चेतावनी दी है कि टैंकों की सफाई नहीं की गई, तो वे जन स्वास्थय विभाग सिवानी के कार्यालय पर धरना देंगे। इसके बाद भी विभाग और प्रशासन नहीं जागा, तो वे सडको पर उतरकर आदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीण राजेश, अमित आदि ने कहा कि सरकार ने घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए टैंक तो बना दिए, लेकिन इनकी सफाई करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि टैंकों की सफाई न होने से गांवों में उल्टी, दस्त व एलर्जी की बीमारी फैल चुकी है। गांव में जगह-जगह पानी की पाइप लीकेज हैं, जिससे घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इसको पीकर बच्चों को बुखार और पेट की बीमारी से दो-चार होना पड़ रहा है। इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि विकास सिन्धू ने बताया की जलघर की सफाई के लिये वो एसडीओ, जेई, एक्सएन को कई बार अवगत करवा चुके है, लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। पिछले कई महीनो से दूषित व दुर्गंध युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं इस बारे में जन स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जा चुका हैै जबकि अभी तक विभाग द्वारा इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है जिसमें ग्रामीणों मे विभाग के प्रति रोष है जल घर की हालत भी दयनीय हो चली है।

21/10/2025

हिसार एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली:अब 2 दिन जयपुर और 3 बार चंडीगढ़ के लिए उड़ान

21/10/2025

हरियाणा मे बड़े स्तर पर जज बदले

20/10/2025

पंजाब सरकार किसानों को सब्सिडी पर दे रही है गेहूं का बीज

20/10/2025

‘हरि का हरियाणा’ बना ‘अपराध का गैंगलैंड’: कांग्रेस नेता सुरजेवाला

20/10/2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बदमाश पर था 25 हजार रुपये इनाम

दीवाली के दिन भी धरने पर जमे रहे किसानद एक मामला - लोहारू संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा उपमंडल कार्यालय लोहारू में संचालित...
20/10/2025

दीवाली के दिन भी धरने पर जमे रहे किसान
द एक मामला - लोहारू
संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा उपमंडल कार्यालय लोहारू में संचालित अनिश्चितकालीन महापड़ाव के 97 वें दिन दीपावली को पावन पर्व पर भी किसान धरने पर बैठे हुए हैं। अखिल भारतीय किसान सभा जिला भिवानी के अध्यक्ष रामफल देशवाल ने सरकार की हठधर्मिता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसान पिछले तीन महीनों से कपास बीमा क्लेम राशि 350 करोड़ रुपए के भुगतान के लिए धरने पर बैठे हुए हैं परन्तु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान न लें जब तक बीमे की पाई पाई किसानों के खातों में जमा नहीं होगी तब तक किसान हिलेंगे नहीं। आज के महापड़ाव की संयुक्त अध्यक्षता मास्टर जगरोशन और सुमेर सिंह बडदू धीरजा ने की । मंच संचालन श्री सुरेश फरटिया,जय सिंह गिगनाऊ और नरेश खरकड़ी ने किया। आज के महापड़ाव को शेर सिंह झांझड़ा हसन पुर,अमर सिंह फरटिया, मास्टर दयानंद दमकौरा, कर्ण सिंह जैनावास, राम पाल सिंघानी, उमेद सिंह बुढेडा, मेवा सिंह आर्य, आजाद सिंह भूंगला, दलबीर सिंह चहड़ कलां, मास्टर राम कुमार ढिल्लों, सत्यपाल डूबीं , महावीर सिंघानी, नरेन्द्र फरटिया भीमा, सूरज भान गिगनाऊ, धर्म पाल फरटिया केहर, भगवत रणवां ने संबोधित किया। आज हवा सिंह खरकड़ी, राम सिंह, राजेन्द्र शेखावत,जय सिंह कसवां गिगनाऊ, मनजीत सिंह गिगनाऊ, देवी दयाल पहाड़ी, राम चन्द्र फौजी मोरका आदि सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।

हरियाणा के किसानो को मुआवजे के लिए करना होगा और इंतजारद एक मामला-सुरेन्द्र गिलहरियाणा में बरसात से फसलों को हुए नुकसान क...
20/10/2025

हरियाणा के किसानो को मुआवजे के लिए करना होगा और इंतजार
द एक मामला-सुरेन्द्र गिल
हरियाणा में बरसात से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजा के लिए किसानों को अभी 10 से 15 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिवाली से पहले मुआवजे का आश्वासन दिया था लेकिन अभी भी प्रदेश में 11932.03 एकड़ गिरदावरी का कार्य पटवारियों के स्तर पर लंबित पड़ा है।
राजस्व विभाग के क्षतिपूर्ति पोर्टल के ब्योरे के अनुसार सिरसा में सर्वाधिक 8981.93 एकड़ में गिरदावरी का काम शेष है। पंचकूला में 23.59 एकड़, पानीपत में 55.73 एकड़, रेवाड़ी में 1681.90 एकड़, यमुनानगर में 33.14 एकड़ फसलों का गिरदावरी का कार्य अभी होना है। गिरदावरी के कार्य में देरी को लेकर राजस्व विभाग के तीन तर्क हैं।
विभाग का कहना है कि जिन जिलों में खेतों में पानी की निकासी में बहुत देरी हुई है वहां गिरदावरी का कार्य देरी से हुआ। सिरसा में क्षेत्रफल और नुकसान भी अधिक है। दूसरा कारण क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसी ने गलत फसल का ब्योरा भरा है या फिर असल किसान के बजाय किसी दूसरे व्यक्ति ने पंजीकरण करा लिया था उन मामलों के सत्यापन का कार्य अभी कराया जा रहा है।
तीसरा कारण पटवारियों व दूसरे राजस्व अधिकारियों की ओर से ऑनलाइन ब्योरा भरने में कई बार तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं। अभी भी कानूनगो स्तर पर 100161.37 एकड़, तहसीलदारों के स्तर पर 174210.18 एकड़, एसडीएम स्तर पर 193829.48 एकड़, जिला राजस्व अधिकारियों के स्तर पर 103946.04 एकड़ फसलों के सत्यापन का कार्य होना है।
उपायुक्त स्तर पर 69878.69 एकड़ और मंडलायुक्त स्तर पर अभी भी 30907.72 एकड़ फसलों के सत्यापन का कार्य शेष है। सत्यापन के कार्य में भी अभी कम से 10 दिन लगेंगे। ऐसे में मुआवजे के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Address

Ambala Bhiwani Charkhi Dadri Faridabad Fatehabad Gurgaon Hisar Jhajjar Jind Kaithal Karnal Kurukshetra Mahendragarh Mewat Palwal Panchkula Panipat Rewari Rohtak
Siwani
127046

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Aak Mamla - द एक मामला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Aak Mamla - द एक मामला:

Share

Haryana News Agency - HR

Latest news, politics, current affairs, cricket, sports, business and cinema news from India and around the world. Visit: https://www.facebook.com/HaryanaNewsAgency