Gautam Digital Studio

Gautam Digital Studio .

11/04/2025

पाली से श्री सोनाणा खेतलाजी पैदल यात्रा संघ 2025
सिल्वर जुबली, लगातार 25 सालों से भक्त राज श्री सोहनजी सुजाजी कुमावत,पाली के पावन सानिध्य में ।
जय श्री सोनाणा खेतलाजी महाराज।
जय ब्राह्मणी माता जी।

10/04/2025

जय खेतलाजी,
हर हर महादेव।

07/04/2025

पाली से श्री सोनाणा खेतलाजी पैदल यात्रा संघ 2025
सिल्वर जुबली, लगातार 25 सालों से भक्त राज श्री सोहनजी सुजाजी कुमावत,पाली के पावन सानिध्य में ।

जय श्री सोनाणा खेतलाजी महाराज।
जय ब्राह्मणी माता जी।

07/04/2025

जर श्री सोनाणा खेतलाजी भजनों पर झूमे श्रोता
आज प्रातः रवाना होगा पैदल संघ

पाली । झीणा झीणा घुँघरा खेतलाजी रे थान बाजे रे.. गाड़ी रे मारी खेतलाजी रे जाई... चौसठ जोगनी रे...घर घर ज्योता जागी म्हारा खेतलधणी री.... जैसे कर्णप्रिय भजनों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे । श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार द्वारा खेतलाजी के परम उपासक एवं भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में पाली से श्री सोनाणा खेतलाजी मूल स्थान तरीकी धाम तक 4 दिवसीय विशाल पैदल यात्रा संघ की पूर्व संध्या पर आशापुरा नगर में आयोजित भजन संध्या में दुर्गेश मारवाड़ी, श्याम सुथार, गायक पिंटू सहित अनेक कलाकारों के एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।
भक्त परिवार के प्रवक्ता रितेश छाजेड़ ने बताया कि सोमवार को सुबह पैदल संघ खेतलाजी रथ, अखण्ड ज्योत, ध्वजा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ रवाना होकर हेमावास,सोडावास होते हुए टेवाली पहुचेंगा, टेवाली में मंडोरा टेंट परिसर में संघ का रात्रि विश्राम सहित भजन संध्या आयोजित होंगी । पैदल यात्रियों का सोडावास और टेवाली में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में संघ चार अप्रैल को सारंगवास होते हुए तरिकी धाम पहुंचेगा जहॉ पर महाप्रसादी, गेर नृत्य, विशाल भजन संध्या,वार्षिकग महोत्सव के साथ मेला भरवाया जायेगा । संघ में छत्तीस कोम के लोग हिस्सा लेंगे ।संघ की व्यवस्था के लिये भक्त परिवार अध्यक्ष जयन्तिलाल मरलेचा के निर्देशन में राणमल रोटाँगन, गणेशरामव गूँगामण, भंवरलाल शर्मा,सुरेंद्रसिंह चौहान, रितेश छाजेड़, हुक्मीचंद कुमावत,पुरूषोत्तम शर्मा,शिवलाल माली, जगदीश भाटी, खेमराज त्रिवेदी, कन्हैयालाल चांदोरा, मोहनलाल भाटी,सुरेश शर्मा,लादूराम बोरावड़, लक्ष्मण नाहर, मोहनलाल भाटी,पेमाराम जांगड़ा,जेठमल पोरवाल,मोहनलाल त्रिवेदी,राजूसिंह चौहान,सहित अनेक भक्त जुटे हुए है ।

07/04/2025

जरश्रीसोनाणा खेतलाजी भजनों पर झूमे श्रोता
आज प्रातः रवाना होगा पैदल संघ

पाली । झीणा झीणा घुँघरा खेतलाजी रे थान बाजे रे.. गाड़ी रे मारी खेतलाजी रे जाई... चौसठ जोगनी रे...घर घर ज्योता जागी म्हारा खेतलधणी री.... जैसे कर्णप्रिय भजनों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे । श्रीसोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार द्वारा खेतलाजी के परम उपासक एवं भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में पाली से श्री सोनाणा खेतलाजी मूल स्थान तरीकी धाम तक 4 दिवसीय विशाल पैदल यात्रा संघ की पूर्व संध्या पर आशापुरा नगर में आयोजित भजन संध्या में दुर्गेश मारवाड़ी, श्याम सुथार, गायक पिंटू सहित अनेक कलाकारों के एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।
भक्त परिवार के प्रवक्ता रितेश छाजेड़ ने बताया कि सोमवार को सुबह पैदल संघ खेतलाजी रथ, अखण्ड ज्योत, ध्वजा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ रवाना होकर हेमावास,सोडावास होते हुए टेवाली पहुचेंगा, टेवाली में मंडोरा टेंट परिसर में संघ का रात्रि विश्राम सहित भजन संध्या आयोजित होंगी । पैदल यात्रियों का सोडावास और टेवाली में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । भक्तराज सोहनलाल सुजाजी कुमावत के सानिध्य में संघ चार अप्रैल को सारंगवास होते हुए तरिकी धाम पहुंचेगा जहॉ पर महाप्रसादी, गेर नृत्य, विशाल भजन संध्या,वार्षिकग महोत्सव के साथ मेला भरवाया जायेगा । संघ में छत्तीस कोम के लोग हिस्सा लेंगे ।संघ की व्यवस्था के लिये भक्त परिवार अध्यक्ष जयन्तिलाल मरलेचा के निर्देशन में राणमल रोटाँगन, गणेशरामव गूँगामण, भंवरलाल शर्मा,सुरेंद्रसिंह चौहान, रितेश छाजेड़, हुक्मीचंद कुमावत,पुरूषोत्तम शर्मा,शिवलाल माली, जगदीश भाटी, खेमराज त्रिवेदी, कन्हैयालाल चांदोरा, मोहनलाल भाटी,सुरेश शर्मा,लादूराम बोरावड़, लक्ष्मण नाहर, मोहनलाल भाटी,पेमाराम जांगड़ा,जेठमल पोरवाल,मोहनलाल त्रिवेदी,राजूसिंह चौहान,सहित अनेक भक्त जुटे हुए है ।

22/03/2025

*शीतला माता के पवन दिवस पर मारवाड़ की गैर जो पूरे राजस्थान में सांस्कृतिक सभ्यता का अद्भुत उदाहरण हैं 🙏*

Address

Bilawas
Sojat
306104

Telephone

+918890991976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gautam Digital Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gautam Digital Studio:

Share

Category