Bagri Nagar

Bagri Nagar Welcome to Bagri Nagar –Your Ultimate Community Hub!
👉 Follow us for:
Local news & updates 📰

(1)

30/09/2025

🇮🇳✨ बगड़ी नगर में RSS शताब्दी वर्ष का पथ संचलन पूर्वाभ्यास 🚩
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बगड़ी नगर में पथ संचलन दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को है जिसका पूर्वाभ्यास किया गया।
यह पूर्वाभ्यास हमारे देश के भविष्य व स्वयंसेवक बालकों द्वारा पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ किया गया। नन्हे स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर जोश के साथ चल रहे थे🇮🇳

28/09/2025

🎉🔥 रावण दहन महोत्सव - 2025 🔥🎉

📍 स्थान: सेहवाज मार्ग (सेहवाज रोड), बगड़ी नगर
📅 तिथि: विजयादशमी 2 अक्टूबर 2025

🌟 इस वर्ष रावण दहन का भव्य आयोजन बगड़ी नगर में सेहवाज मार्ग पर किया जा रहा है।
आप सभी आमजन से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पर्व की शोभा बढ़ाएँ और असत्य पर सत्य की विजय के इस पावन अवसर के साक्षी बनें।
✨ आइए, परिवार सहित आइए
✨ परंपरा और उत्सव का हिस्सा बनिए
✨ मिलकर मनाएँ विजयादशमी महोत्सव
#रावण
Rakesh Panchariya

🌟 विरासत का जीर्णोद्धार, विरासत का संरक्षण! 🌟इंदौर की 300 साल पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी, जिसे देवी अहिल्या बाई होल्कर ने बन...
26/09/2025

🌟 विरासत का जीर्णोद्धार, विरासत का संरक्षण! 🌟

इंदौर की 300 साल पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी, जिसे देवी अहिल्या बाई होल्कर ने बनवाया था, का खूबसूरती से कायाकल्प किया गया है। 🙌✨
जो बावड़ी कभी उपेक्षित और जंगली घास-फूस से भरी पड़ी थी, आज अपने पूर्व गौरव के साथ पुनर्जीवित होकर खड़ी है। यह भारत की समृद्ध स्थापत्य कला और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत उदाहरण है। 🏛️💧

❗ लेकिन सवाल यह है...
👉 क्या हमारे बगड़ी नगर जो कि जिले का सबसे बड़ा गाँव होने के बावजूद यहाँ की ऐतिहासिक बावड़ियाँ भी कभी अपना पुराना गौरव पा सकेंगी?
👉 क्या स्थानीय पंचायत और पुरातत्व विभाग इन धरोहरों के प्रति अपनी जवाबदेही निभाएंगे?

✨ समय आ गया है कि हम सब मिलकर इन पुरातात्विक धरोहरों के जीर्णोद्धार और संरक्षण की मांग करें।
ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी अपने अतीत की इस अमूल्य धरोहर को देख सकें और गर्व महसूस कर सकें। 🌿🙏

SOG ने पकड़ा स्कॉर्पियो देने वाले प्रिंस सैनी कोJaipur: SOG की बड़ी कार्रवाईकरोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अ...
22/09/2025

SOG ने पकड़ा स्कॉर्पियो देने वाले प्रिंस सैनी को
Jaipur: SOG की बड़ी कार्रवाई

करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अलग-अलग कंपनियां बना लोगों से राशि निवेश करा की जाती थी ठगी, गिरोह के सरगना प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल, दिनेश बागड़ी को किया गिरफ्तार, आरोपी प्रिंस सैनी द्वारा अलग-अलग कंपनियां की थी स्थापित, लोगों को कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का दिया जाता था झांसा, कंपनी की अलग-अलग स्कीम बता लोगों से की जाती थी मोटी राशि की ठगी, आरोपी अब तक कर चुके 3 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी
#भोपालगढ #जोधपुर

21/09/2025

📰 बगड़ी नगर: दशहरा पर असमंजस, रावण दहन या जलमग्न?

बगड़ी नगर में दशहरा महोत्सव को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बन गई है।
हर वर्ष परंपरा अनुसार जिस स्थान पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, वह स्थल इस बार बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।

ऐसे में कस्बेवासियों के सामने यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि रावण का दहन किया जाएगा या जलमग्न किया जायेगा।

Rakesh Panchariya

🏆 श्रमण वर्धमान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी नगर का स्वर्णिम पल 🏆हमारे होनहार छात्र शुभम बालोटिया (सुपुत्र श्री रम...
18/09/2025

🏆 श्रमण वर्धमान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी नगर का स्वर्णिम पल 🏆

हमारे होनहार छात्र शुभम बालोटिया (सुपुत्र श्री रमेश जी बालोटिया, बगड़ी नगर) का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ है। 🎉👏

यह सफलता आदरणीय श्री छैल सिंह जी राठौड़ (PTI) सर के मार्गदर्शन, अथक परिश्रम और प्रेरणा का परिणाम है। 🙏
💐 पूरे विद्यालय परिवार की ओर से
शारिरिक शिक्षक श्रीमान छैलसिंह जी राठौड़ व छात्र शुभम को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ 🌟
👉 यह उपलब्धि सिर्फ विद्यालय ही नहीं, पूरे बगड़ी नगर का गौरव है! ✨

📢 बगड़ी नगर से बड़ी उपलब्धि! 🎉श्री महासती चंदनबाला जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ी नगर की टीम ने शानदार ...
16/09/2025

📢 बगड़ी नगर से बड़ी उपलब्धि! 🎉

श्री महासती चंदनबाला जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ी नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 वर्षीय बालिका वर्ग वॉलीबॉल का फाइनल मैच जीत लिया है। 🏐✨

👏 इस जीत से विद्यालय और नगर का नाम रोशन हुआ है। टीम की मेहनत, समर्पण और खेल भावना को सभी ने सराहा।

16/09/2025

Bagdi nagar vs Dudor

15/09/2025

69 वी जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट बगड़ी नगर
बगड़ी नगर v/s धीनावास

14/09/2025

बगड़ी नगर कबडी प्रतियोगिता

एक बार जरूर देखे
11/09/2025

एक बार जरूर देखे

---------------------------🎙️ Life of a 10 PA...

Address

Sojat
306114

Telephone

+919636080022

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bagri Nagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share