The Pine Times

The Pine Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Pine Times, News & Media Website, Solan.
(1)

विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का कल होगा भव्य उद्घाटनशिमला। कल रविवार को विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का भव्य उद्घाटन आयोजित किया...
27/09/2025

विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का कल होगा भव्य उद्घाटन

शिमला। कल रविवार को विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का भव्य उद्घाटन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) महावीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल अपनी तरह का एक अनूठा संस्थान होगा, जहाँ विद्यार्थियों को केवल पारंपरिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि उनकी रुचि और कौशल को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। विद्यालय का उद्देश्य है कि छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने करियर और भविष्य को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण विकसित कर सकें।
इस स्कूल का पाठ्यक्रम इस प्रकार तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। उन्हें ट्यूशन या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यापीठ परिसर में ही सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी।
विद्यापीठ के निदेशकों डॉ रमेश शर्मा और इंजीनियर रवींद्र अवस्थी ने बताया कि उनका स्कूल सिर्फ शैक्षणिक प्रगति ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार और नैतिक मूल्यों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्यापीठ का संकल्प है कि यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र ज्ञान, कौशल और संस्कार से संपन्न होकर समाज में अपनी पहचान स्थापित करें।

27/09/2025

सोनम वांगचुक NSA के तहत गिरफ्तार, लेह में इंटरनेट सेवा बंद

सुपर ओवर में अर्शदीप का कमाल, केवल 2 रन देकर दिलाई टीम को जीतरोमांचक मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां गेंदबाज़ ...
27/09/2025

सुपर ओवर में अर्शदीप का कमाल, केवल 2 रन देकर दिलाई टीम को जीत
रोमांचक मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने दबाव भरे ओवर में मात्र 2 रन दिए और टीम को यादगार जीत दिलाई।
उनकी सटीक गेंदबाज़ी और शानदार आत्मविश्वास ने उन्हें इस मैच का असली ‘मैच विनर’ बना दिया।

भारत सुपर ओवर में जीता
27/09/2025

भारत सुपर ओवर में जीता

बात पते की...
27/09/2025

बात पते की...

25/09/2025

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी HAS अधिकारी SDM ऊना विश्व मोहन देव चौहान को फिलहाल अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान करने से इंकार किया

ढालपुर मैदान में स्थापित हो रहा फव्वारा, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र।
25/09/2025

ढालपुर मैदान में स्थापित हो रहा फव्वारा, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र।

नौणी में किक बॉक्सरों का जलवा देख दर्शक दंग -तीसरे दिन खिलाड़ियों ने रिंग में दिखाई अद्भुत कला -फुल कॉन्टैक्ट फाइट के हाई...
25/09/2025

नौणी में किक बॉक्सरों का जलवा देख दर्शक दंग
-तीसरे दिन खिलाड़ियों ने रिंग में दिखाई अद्भुत कला
-फुल कॉन्टैक्ट फाइट के हाई वोल्टेज मुकाबलों से रोमांचित हुए दर्शक
-हिमाचल के मानस शर्मा ने दिलाया सिल्वर

सोलन
डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में चल रहे नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच और जोश से भरपूर रहा। गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में देशभर के खिलाड़ियों ने अपने शानदार पंच और किक से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन हिमाचल के वर्किंग प्रेसिडेंट पुनीत वर्मा और जनरल सेक्रेटरी, परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित है और खिलाड़ियों को हर सुविधा दी जा रही है। रेफरी, कोच, जज और मेडिकल टीम लगातार मुस्तैद हैं। संजय यादव ने बताया की माइनस 57 किलो में तमिलनाडु के बुका मुराली योगेश ने पहला स्थान पाया। खान मोहम्मद दूसरे और समोटा सोमेश व एम. मलेश्वर तीसरे स्थान पर रहे। माइनस 63 किलो वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के ताना तारा हरीबा ने स्वर्ण जीता, उत्तर प्रदेश के सैनी शिवम दूसरे स्थान पर और झारखंड के रीटोला गर्व व यूपी के प्रियांशु तीसरे स्थान पर रहे। 69 किलो वर्ग में यूपी के कनिष्क पहले और गौतम स्पर्श दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र के अहमद सैयद व पटवर्धन ने कांस्य पाया। 56 से 74 किलो वर्ग में मध्य प्रदेश के कुशवाहा ने स्वर्ण पर कब्जा किया, महाराष्ट्र के ठाकुर श्रवण दूसरे, जबकि तमिलनाडु के जीके दक्षिता और पंजाब के डढ़वाल अर्श तीसरे स्थान पर रहे। 57 से 79 किलो वर्ग में राजस्थान के अतुल दक पहले, गुजरात के देसाई सार्थक दूसरे और हटवार सस्मीत व चडी सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 58 से 84 किलो में उत्तर प्रदेश के आयुष सिंह पहले, वीरेन दूसरे और नवजोत सिंह तीसरे रहे। 59 से 89 किलो वर्ग में हरियाणा के टोकस फलक ने स्वर्ण जीता, जबकि कान्हा गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे।
60 से 94 किलो वर्ग में सुखमनदीप सिंह पहले और हिमहम मोहम्मद दूसरे स्थान पर रहे। 61 से 94 किलो वर्ग में यूपी के आरव गर्ग स्वर्ण विजेता बने, एमपी के आशीष चौहान दूसरे और तमिलनाडु के के. हरी प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में भी दिखी कमाल की तकनीक...
50 किलो कैटेगरी में जानवी ने स्वर्ण जीता, संगीता सिंह को रजत और नैंसी व कदम को कांस्य मिला। 55 किलो में गंगा राव पहले, हीना दूसरे और मुस्कान व दीपा तीसरे स्थान पर रहीं।
60 किलो वर्ग में ज्ञाना ने पहला स्थान पाया, तनु कुमारी दूसरे और मरियम खान व स्मृति तीसरे स्थान पर रहीं। 65 किलो में झारखंड की आयुषी कुमारी पहले, छत्तीसगढ़ की सोनवानी सिद्धि दूसरे और उड़ीसा की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। 70 किलो में पंजाब की अनुप्रीत कौर ने स्वर्ण जीता, उत्तर प्रदेश की आकांक्षया मिश्रा दूसरे स्थान पर और अक्षरा सूचीस्मिता तीसरे स्थान पर रही। 70 प्लस कैटेगरी में काव्या पहले, सांगमिथरा दूसरे और अंशु व तन्वीशा तीसरे स्थान पर रहीं। प्रदेश के मानस शर्मा ने माइनस 45 किलो वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय छात्र संघ का गठनशिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में आज केंद्रीय ...
25/09/2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय छात्र संघ का गठन
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में आज केंद्रीय छात्र संघ का गठन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रो. ममता मोक्टा ने बताया कि केंद्रीय छात्र संघ में सुश्री अंचल धर्माइक (मनोविज्ञान विभाग) को अध्यक्ष, सुश्री पलक धर्मा (सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग) को उपाध्यक्ष, श्री साक्षय शर्मा (डाटा साइंस विभाग) को सचिव तथा सुश्री तान्या त्यागी (सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग) को संयुक्त सचिव चुना गया है।
इसके अलावा 88 विभागीय प्रतिनिधियों का भी चुनाव हुआ है, जिनमें 24 लड़के और 64 लड़कियां शामिल हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह तथा प्रोकुलपति प्रो. राजेन्द्र वर्मा ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।

हिमाचल के 100 सरकारी स्कूल जो की अब CBSE बोर्ड में तब्दील होंगे 👇
25/09/2025

हिमाचल के 100 सरकारी स्कूल जो की अब CBSE बोर्ड में तब्दील होंगे 👇

महेश्वर सिंह ने सम्भाला हिमफ़ेड चेयरमेन का पदभार
25/09/2025

महेश्वर सिंह ने सम्भाला हिमफ़ेड चेयरमेन का पदभार

Address

Solan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Pine Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share