Voice of himachal

Voice of himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Voice of himachal, News & Media Website, Solan.
(1)

13/12/2025

एंटी चिट्टा क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन, एमसी -11 व बिजली बोर्ड ने जीते पहले मैच

सोलन डिजिटल मीडिया द्वारा आयोजित एंटी चिट्टा क्रिकेट लीग का शुभारंभ शनिवार को हुआ। डॉ वाई एस परमार विश्वविद्यालय नौणी के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर जय मां रियल एस्टेट के एमडी आशा राम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नौणी पंचायत के प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार मदन हिमाचली सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने शिरकत की। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में रुचि लेने का आह्वान किया।

उद्घाटन के बाद लीग के पहले दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।

MC-11 ने जल शक्ति विभाग को दी मात

पहलेमैच में MC-11 ने जल शक्ति विभाग को 54 रनों से पराजित किया। MC-11 ने बल्लेबाजी करते हुए देशराज ने 30 और राजीव कोड़ा 25 रन का योगदान देकर कुल 108 रन बनाए। जवाब में जल शक्ति विभाग की पूरी टीम सिर्फ 54 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान नरेश ने 20 रनों का योगदान दिया

बिजली विभाग की शानदार जीत

दूसरे मुकाबले में बिजली विभाग ने डिजिटल मीडिया क्लब को 23 रनों से हराया। प्रीतम के जबरदस्त नाबाद 73 और अशोक के 39 रनों की मदद से बिजली विभाग ने 140 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिजिटल मीडिया क्लब ने अभिषेक की शानदार अर्धशतक 51 रन की पारी के बाद भी 117 रन ही बना पाई। संजय राणा 13 और विकास 14 बना पाए।

लीग के पहले दिन खिलाड़ियों के जोश और उत्कृष्ट खेल भावना ने दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रतियोगिता में आगे के मुकाबलों में और रोमांच के आसार हैं।

इस अवसर पर डिजिटल मीडिया क्लब सोलन के प्रधान भूपेंद्र ठाकुर महासचिव तिलक राज शर्मा सचिव हेमंत शर्मा, खेल समिति के अध्यक्ष अमर सिंह व सदस्य कमलेश संजय राणा संजय वर्मा विकास जितेंद्र खुशबू कोंडल, अभिषेक शर्मा भूपेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष ललित वर्मा उपाध्यक्ष रोहित गोयल व सदस्य नरेंद्र वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे

13/12/2025

एंटी चिट्टा क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन, एमसी -11 व बिजली बोर्ड ने जीते पहले मैच

13/12/2025
13/12/2025

सोलन के प्लेस रोड पर सड़क का हाल देखिए पहले ठेकदार ने तीन महीने से पेवर को फैंक रखी थी और अब सड़क खोदी तो पानी की पाइप तोड़ दी जिससे सड़क में कीचड़ फैल गया है ओर दो दिन से काम भी बंद है

10-12-2025 को सोलन पुलिस ने थाना कुनिहार के अंतर्गत दो व्यक्तियों संजय कुमार व राजकुमार  (निवासी अर्की) को 101 ग्राम अफी...
11/12/2025

10-12-2025 को सोलन पुलिस ने थाना कुनिहार के अंतर्गत दो व्यक्तियों संजय कुमार व राजकुमार (निवासी अर्की) को 101 ग्राम अफीम व 407 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया।

फागली में राज्यस्तरीय महाविद्यालयीय संस्कृत प्रतियोगिता–2025 का भव्य शुभारम्भप्रदेशभर के महाविद्यालयों से उत्साहपूर्ण भा...
11/12/2025

फागली में राज्यस्तरीय महाविद्यालयीय संस्कृत प्रतियोगिता–2025 का भव्य शुभारम्भ

प्रदेशभर के महाविद्यालयों से उत्साहपूर्ण भागीदारी; पहले दिन नाट्य, भाषण, श्लोक-पाठ और अन्य विधाओं में प्रतिस्पर्धा

फागली, 10 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी और वत्समयी संस्कृत महाविद्यालय, फागली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय महाविद्यालयीय संस्कृत प्रतियोगिता–2025 का शुभारम्भ आज फागली क्लब सभागार में वैदिक मंगलाचारण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और शोधार्थियों की उपस्थिति ने उद्घाटन सत्र को औपचारिक और महत्वूपर्ण आधार दिया। आयोजकों के अनुसार इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही, जिससे प्रतियोगिता की व्यापकता साफ दिखाई दी।

मुख्य अतिथि डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, निदेशक–उच्चतर शिक्षा विभाग (हि. प्र.), ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत को केवल परंपरा की भाषा मानना एक गंभीर गलतफहमी है। उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे व्यवस्थित और वैज्ञानिक भाषाओं में से एक है, जिसकी संरचना आज भी तर्क, अनुसंधान, अभिव्यक्ति और भाषा-विज्ञान के आधुनिक मानकों से सामंजस्य रखती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को मंच ही नहीं, बल्कि वास्तविक परीक्षा का अवसर देती हैं—जहाँ उनकी उच्चारण-कौशल, भाषिक शुद्धता, तर्क-वितर्क क्षमता और प्रस्तुति-दक्षता स्पष्ट रूप से सामने आती है।
उन्होंने आयोजक संस्थाओं को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

उद्घाटन समारोह के पश्चात वत्समयी संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कालिदास कृत ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का नाट्य-प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्रस्तुति में संवादों का स्पष्ट उच्चारण, मंच अनुशासन और पात्रों की संतुलित अभिव्यक्ति देखने को मिली, जिसे उपस्थित दर्शकों, अतिथियों और निर्णायकों से प्रशंसा प्राप्त हुई। यह प्रस्तुति प्रतियोगिता के सांस्कृतिक स्तर को मजबूत रूप में स्थापित करती दिखाई दी।

इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रारंभिक स्पर्धाएँ शुरू हुईं। पहले दिन संस्कृत भाषण, श्लोक-पाठ, निबंध-लेखन, काव्य-गायन, शब्द-संरचना, त्वरित-विचार और नाट्य-अभिव्यक्ति जैसी प्रमुख विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायक मंडल ने कहा कि इस बार प्रतिभागियों में विषय की समझ, भाषा-प्रयोग और प्रस्तुति-कौशल में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। कई प्रतिभागियों ने आधुनिक संदर्भों को संस्कृत अभिव्यक्ति से जोड़कर प्रस्तुति दी, जो प्रतियोगिता में नई दिशा का संकेत करती है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य संस्कृत को ‘‘ग्रंथों तक सीमित विषय’’ के रूप में देखने की धारणा को बदलना है। उन्होंने कहा कि संस्कृत को जीवंत और व्यावहारिक भाषा के रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक है, ताकि विद्यार्थी इसे केवल पाठ्य सामग्री नहीं बल्कि संवाद और अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में समझें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि संस्कृत विषय से दूरी बढ़ने की जो धारणा बनाई जाती है, वह वास्तविक स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती।

संध्याकालीन सत्र में 'संस्कृत संध्या' का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भजन-गायन, संध्या आरती और पहाड़ी लोक-प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दिनभर की प्रतियोगिताओं को संतुलन दिया और आयोजन के सांस्कृतिक स्वरूप को अधिक व्यापक बनाया। उपस्थित दर्शकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और आयोजन की विविधता को मजबूत पक्ष बताया।

पहले दिन की सभी गतिविधियाँ निर्धारित समय के अनुसार सम्पन्न हुईं। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष विधाओं की स्पर्धाएँ आयोजित होंगी तथा कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा। आयोजक मंडल ने प्रतिभागी महाविद्यालयों के सहयोग और अनुशासन की विशेष प्रशंसा की।

---

11/12/2025
11/12/2025

शादीशुदा व्यक्ति ने झूठी पहचान बनाकर युवती का भरोसा तोड़ा, संबंध बनाकर लाखों रुपए ऐंठे
👇👇

26/11/2025

सुन्नी में चाचा की तिजोरी में भतीजे ने डाला डाका उड़ाए 1.75 लाख
👇👇

जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के चुनाव में माला डालकर विजयी उमीदवार यादविंदर सिंह ठाकुर यादु का स्वागत अभिनंदन करते...
25/11/2025

जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के चुनाव में माला डालकर विजयी उमीदवार यादविंदर सिंह ठाकुर यादु का स्वागत अभिनंदन करते भाजपा के कार्यकर्ता ओर नेता ।

सेंट मेरी स्कूल कसौली में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा-75 बच्चों ने दम दिखा हासिल की येलो, ऑरेंज और बेंगनी बेल्ट कसौलीसे...
25/11/2025

सेंट मेरी स्कूल कसौली में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा
-75 बच्चों ने दम दिखा हासिल की येलो, ऑरेंज और बेंगनी बेल्ट

कसौली
सेंट मेरी स्कूल कसौली में रेनबूकाई कराटे-डू दरुमा जुकू इंडिया के बैनर तले सालाना कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। इस ग्रेडिंग में कुल 75 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी-अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रेडिंग का नेतृत्व रेनबूकाई कराटे इंडिया के चीफ सेंसई सुबोध धीमान ने किया, जबकि संजीव कराटे यूनिट के सेंसई संजीव ठाकुर भी मौजूद रहे। कोच अनिल सकलानी और राजेश कालिया ने बताया कि परीक्षा के लिए बच्चों में जबरदस्त उत्साह रहा। ग्रेडिंग में 33 बच्चों ने येलो बेल्ट, 32 ने ऑरेंज बेल्ट, 6 ने ब्लू बेल्ट, 4 ने ग्रीन बेल्ट, जबकि 2 बच्चों ने पर्पल बेल्ट प्राप्त की। दो घंटे चली इस परीक्षा में बच्चों ने बेसिक, काता और कुमिते में अपनी तकनीक, फुर्ती और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन दिया। बच्चों को संबोधित करते हुए सेंसई सुबोध धीमान ने कहा कि फिट रहना जीवन में सफलता की पहली शर्त है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि प्रशिक्षण हमेशा समर्पण, विनम्रता और दृढ़ता के साथ करें।चुनौतियों को रुकावट नहीं बल्कि विकास के अवसर समझें।ध्यान और सांस पर फोकस करें इससे मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है। लचीलेपन, शक्ति और स्टैमिना बढ़ाने वाले अभ्यासों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। सुबोध ने कहा कि यही अनुशासन उन्हें न केवल कराटे में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगा। करीब दो घंटे चली इस ग्रेडिंग में बच्चों ने खूब पसीना बहाया और अपनी मेहनत से सभी को प्रभावित किया। सेंसई संजीव ठाकुर ने कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से ये नन्हें खिलाड़ी भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मेरली थॉमस, डीपी अमरदीप, और शिक्षिका लता ठाकुर भी उपस्थित रहीं।

सपरून चौकी की टीम ने कुल्लू के दो युवकों से  पकड़ा chitaa।
25/11/2025

सपरून चौकी की टीम ने कुल्लू के दो युवकों से पकड़ा chitaa।

Address

Solan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share