13/12/2025
एंटी चिट्टा क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन, एमसी -11 व बिजली बोर्ड ने जीते पहले मैच
सोलन डिजिटल मीडिया द्वारा आयोजित एंटी चिट्टा क्रिकेट लीग का शुभारंभ शनिवार को हुआ। डॉ वाई एस परमार विश्वविद्यालय नौणी के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर जय मां रियल एस्टेट के एमडी आशा राम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नौणी पंचायत के प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार मदन हिमाचली सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने शिरकत की। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में रुचि लेने का आह्वान किया।
उद्घाटन के बाद लीग के पहले दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
MC-11 ने जल शक्ति विभाग को दी मात
पहलेमैच में MC-11 ने जल शक्ति विभाग को 54 रनों से पराजित किया। MC-11 ने बल्लेबाजी करते हुए देशराज ने 30 और राजीव कोड़ा 25 रन का योगदान देकर कुल 108 रन बनाए। जवाब में जल शक्ति विभाग की पूरी टीम सिर्फ 54 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान नरेश ने 20 रनों का योगदान दिया
बिजली विभाग की शानदार जीत
दूसरे मुकाबले में बिजली विभाग ने डिजिटल मीडिया क्लब को 23 रनों से हराया। प्रीतम के जबरदस्त नाबाद 73 और अशोक के 39 रनों की मदद से बिजली विभाग ने 140 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिजिटल मीडिया क्लब ने अभिषेक की शानदार अर्धशतक 51 रन की पारी के बाद भी 117 रन ही बना पाई। संजय राणा 13 और विकास 14 बना पाए।
लीग के पहले दिन खिलाड़ियों के जोश और उत्कृष्ट खेल भावना ने दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रतियोगिता में आगे के मुकाबलों में और रोमांच के आसार हैं।
इस अवसर पर डिजिटल मीडिया क्लब सोलन के प्रधान भूपेंद्र ठाकुर महासचिव तिलक राज शर्मा सचिव हेमंत शर्मा, खेल समिति के अध्यक्ष अमर सिंह व सदस्य कमलेश संजय राणा संजय वर्मा विकास जितेंद्र खुशबू कोंडल, अभिषेक शर्मा भूपेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष ललित वर्मा उपाध्यक्ष रोहित गोयल व सदस्य नरेंद्र वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे