Voice of himachal

Voice of himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Voice of himachal, News & Media Website, Solan.
(1)

जगदम्बा रामलीला मंडल ने पूरे किए 45 वर्ष, सोलन में भव्य शोभा यात्रा व रावण दहनसोलन। सोलन शहर में जगदम्बा रामलीला मंडल द्...
03/10/2025

जगदम्बा रामलीला मंडल ने पूरे किए 45 वर्ष, सोलन में भव्य शोभा यात्रा व रावण दहन

सोलन। सोलन शहर में जगदम्बा रामलीला मंडल द्वारा इस वर्ष 45वां रामलीला मंचन बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसके बाद रावण दहन व लंका दहन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम के भव्य राज्याभिषेक के साथ हुआ। बाहर से आए कलाकारों ने धार्मिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसी बीच प्रश्नावली प्रतियोगिता में अनीता कुमारी ने 2100 का पुरस्कार जीतकर सभी को चकित कर दिया।

बच्चों व मंडल का सम्मान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि तरसेम भारती, अमन ठाकुर, कमल जी व भरत साहनी ने बच्चों को अपने करकमलों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सभी ने जगदम्बा रामलीला मंडल को 45 वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई दी।

फ्रेंड क्लब के प्रधान कुलदीप रावत और जर्नल सेक्रेटरी तिलक राज शर्मा ने मंडल के निर्देशक हरीश मारवाहा को उनके 45 वर्षों के अमूल्य योगदान के लिए स्मृति चिन्ह व शाल अर्पित कर सम्मानित किया।

मंडल की कार्यकारिणी

रामलीला मंडल की संरचना इस प्रकार रही –

निर्देशक: हरीश मारवाहा

सह निर्देशक: कुलदीप रावत

प्रधान: धर्मेंद्र ठाकुर

महासचिव: सुमित खन्ना

कोषाध्यक्ष: मनोज गुप्ता

वरिष्ठ संयोजक: मुकेश गुप्ता

सचिव: गुरुशरण सिंह
मीडिया प्रभारी तिलक शर्मा
वरिष्ठ छायाकार संजय वर्मा
पात्रों की भूमिकाएं

राम जी: भूपेंद्र चौहान

लक्ष्मण जी: विजेंद्र शर्मा

सीता जी: ललिता

हनुमान जी: प्रदीप तंवर

रावण: मुकेश शर्मा

कुंभकर्ण: सुमित खन्ना

मेघनाथ: सचिन वर्मा

सुग्रीव: मनीष मरवाहा

अंगद: प्रणव रावत

दशरथ: सुनील शर्मा

ताड़का: मनी राय

बाली: सनी, मनदीप सिंह वेदी

इंद्र: नीरज

विभीषण: अमित शर्मा

लंकिनी: दीपक कुशवाहा

अन्य पात्र: वासु, हनी सिंह, वरुण खन्ना, ऊषा

मेकअप टीम: जय वाघरी, कमल वाघरी, पवन, विराट

उत्सव का माहौल

रामलीला मंडल की इस 45वीं वर्षगांठ पर सोलन शहर भक्ति और उत्साह में डूबा रहा। श्रद्धालु देर रात तक मंचन का आनंद लेते रहे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में मंडल की मेहनत को सराहा।

14/09/2025

बॉक्सिंग के पंच से नशे पर वार – सोलन में आयोजित चैंपियनशिप”

बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सिद्धार्थ जिन्हें की आपने Sky line bus में जरूर देखा होगा का कल सोलन में ट्रक के साथ...
05/09/2025

बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सिद्धार्थ जिन्हें की आपने Sky line bus में जरूर देखा होगा का कल सोलन में ट्रक के साथ एक्सीडेंट में निधन हो गया है जो कि बाइक पर सवार थे ।
इतनी कम उम्र में ऐसा होना बहुत ही पीड़ा की बात है भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें ☹️☹️

5 सितंबर 2025 शुक्रवार को कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के...
05/09/2025

5 सितंबर 2025 शुक्रवार को कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातः कालीन सभा के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें डांस, संगीत, भाषण और लघु नाटक आदि शामिल थे। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में विश्वास रखता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में अपने शिक्षकों के प्रति आदर बढ़ता है और सहयोग की भावना का विकास होता है। अंत में उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

05/09/2025

शामती बॉय पास रोड में पुलिया का काम चला हुआ है आप देख सकते हैं कि बिना गटका डाले ही पुलिया तैयार हो रही है । इस पर आप क्या कहेंगे।

आज शिमला में पी. के. कंस्ट्रक्शन के श्री पी. के. सूद जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया।ज़र...
04/09/2025

आज शिमला में पी. के. कंस्ट्रक्शन के श्री पी. के. सूद जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

ज़रूरतमंद लोगों की मदद के इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

04/09/2025

धन्यवाद देना पड़ेगा बिजली विभाग सोलन का,
जो इतनी भयंकर बारिश में भी बिजली को लेकर सोलन में आम जनता को परेशानी नहीं हो रही है।

04/09/2025

FREE FREE FREE
*यूको आरसेटी सोलन द्वारा 10 दिवसीय मशरुम खेती का निः शुल्क प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा हैँ।*
*जिला सोलन से सबंध रखने वाले इच्छुक प्रतिभागी जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हैँ वे इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैँ।*
*प्रशिक्षण पूर्णतया निः शुल्क रहेगा साथ में प्रशिक्षण सामग्री प्रशिक्षण के दौरान ठहरने तथा भोजन व चाय भी संस्थान द्वारा निः शुल्क प्रदान किया जायेगा।*
*प्रशिक्षण के उपरांत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा तथा भविष्य में अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा भी दी जाएगी।*
*इच्छुक प्रतिभागी शीघ्र अपना नाम दर्ज करवाये*
*आप अपना नाम यूको आरसेटी के दूरभाष संख्या: 8988777936 पर कॉल कर के अथवा व्हाट्सप्प में अपना नाम भेज सकते हैँ।*
अधिक जानकारी के लिए आप यूको आरसेटी के कार्यालय ( नजदीक जिला कल्याण भवन सोलन पुराना बस स्टैंड से आगे चम्बाघाट मार्ग पर)
संपर्क कर सकते हैँ।

GST के अब दो स्लैब 5% और 18%:22 सितंबर से लागू,  रोटी, पिज्जा GST फ्री; हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं      #
04/09/2025

GST के अब दो स्लैब 5% और 18%:22 सितंबर से लागू,
रोटी, पिज्जा GST फ्री; हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं #

04 सितम्बर 2025राहुल मंडियाल का आकस्मिक निधन – कांग्रेस परिवार और संगठन ने खोया अपना कर्मठ सिपाही : राजीव राणाअसंगठित का...
04/09/2025

04 सितम्बर 2025

राहुल मंडियाल का आकस्मिक निधन – कांग्रेस परिवार और संगठन ने खोया अपना कर्मठ सिपाही : राजीव राणा

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर राहुल मंडियाल का सुंदरनगर बीबीएमबी कॉलोनी जंगम बाग में आए भूस्खलन में असमय निधन हो गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे कांग्रेस परिवार और संगठन को स्तब्ध कर दिया है।

प्रदेश चेयरमैन केकेसी राजीव राणा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “राहुल मंडियाल केवल एक साथी नहीं थे, बल्कि असंगठित कामगारों और कर्मचारियों के लिए एक मजबूत आवाज़ थे। उनकी निष्ठा, संघर्षशीलता और संगठन के प्रति समर्पण ने उन्हें हम सबके बीच विशेष स्थान दिलाया। राहुल का जाना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।”

राजीव राणा ने कहा कि राहुल मंडियाल ने हमेशा कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जनता तक पहुँचाने का काम किया। वे युवाओं के प्रेरणास्रोत और असंगठित कामगारों की ढाल थे। “आज संगठन ने एक सच्चे योद्धा को खो दिया है, लेकिन हम उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने और उनकी संघर्षशीलता को ज़िंदा रखने का संकल्प लेते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस परिवार और केकेसी, राहुल मंडियाल के परिवार के साथ खड़ा है। “हम सब मिलकर उनकी यादों को ऊर्जा में बदलेंगे और उनके अधूरे कामों को पूरा करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।”

---

राजीव राणा
प्रदेश चेयरमैन
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी)
हिमाचल प्रदेश

04/09/2025

ओच्छघाट में घर पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान, छत तोड़ आंगन में अटकी, देखें वीडियो
पूरी खबर कमेंट box में

04/09/2025

हिमाचल के हर थाने में साइबर डेस्क की सेवा शुरू, ये सुविधा देने वाला उत्तर भारत का दूसरा राज्य बना
पूरी खबर कमेंट बॉस मै

Address

Solan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share