ललिता गौतम

ललिता गौतम सब्र जितना था कर लिया मैंने, अब तुम ना मत आना �

13/04/2024

एक बार कुछ scientists ने एक बड़ा ही interesting experiment किया..उन्होंने 5 बंदरों को एक बड़े से cage में बंद कर दिया और बीचों -बीच एक सीढ़ी लगा दी जिसके ऊपर केले लटक रहे थे..जैसा की expected था, जैसे ही एक बन्दर की नज़र केलों पर पड़ी वो उन्हें खाने के लिए दौड़ा..पर जैसे ही उसने कुछ सीढ़ियां चढ़ीं उस पर ठण्डे पानी की तेज धार डाल दी गयी और उसे उतर कर भागना पड़ा..पर experimenters यहीं नहीं रुके..उन्होंने एक बन्दर के किये गए की सजा बाकी बंदरों को भी दे डाली और सभी को ठन्डे पानी से भिगो दिया..बेचारे बन्दर हक्के-बक्के एक कोने में दुबक कर बैठ गए..पर वे कब तक बैठे रहते..कुछ समय बाद एक दूसरे बन्दर को केले खाने का मन किया..और वो उछलता कूदता सीढ़ी की तरफ दौड़ा..अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया..
और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सज़ा बाकी बंदरों को भी दी गयी..एक बार फिर बेचारे बन्दर सहमे हुए एक जगह बैठ गए...थोड़ी देर बाद जब तीसरा बन्दर केलों के लिए लपका तो एक अजीब वाक्य हुआ..बाकी के बन्दर उस पर टूट पड़े और उसे केले खाने से रोक दिया..ताकि एक बार फिर उन्हें ठन्डे पानी की सज़ा ना भुगतनी पड़े..अब experimenters ने एक और interesting चीज़ की..अंदर बंद बंदरों में से एक को बाहर निकाल दिया और एक नया बन्दर अंदर डाल दिया..नया बन्दर वहां के rules क्या जाने..वो तुरंत ही केलों की तरफ लपका..पर बाकी बंदरों ने झट से उसकी पिटाई कर दी..उसे समझ नहीं आया कि आख़िर क्यों ये बन्दर ख़ुद भी केले नहीं खा रहे और उसे भी नहीं खाने दे रहे..ख़ैर उसे भी समझ आ गया कि केले सिर्फ देखने के लिए हैं खाने के लिए नहीं..इसके बाद experimenters ने एक और पुराने बन्दर को निकाला और नया अंदर कर दिया..इस बार भी वही हुआ नया बन्दर केलों की तरफ लपका पर बाकी के बंदरों ने उसकी धुनाई कर दी और मज़ेदार बात ये है कि पिछली बार आया नया बन्दर भी धुनाई करने में शामिल था..जबकि उसके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था..experiment के अंत में सभी पुराने बन्दर बाहर जा चुके थे और नए बन्दर अंदर थे जिनके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था..पर उनका behaviour भी पुराने बंदरों की तरह ही था..वे भी किसी नए बन्दर को केलों को नहीं छूने देते..Friends, हमारी society में भी ये behaviour देखा जा सकता है..

10/03/2024

उठाकर फैंक दो उन रिश्तों को गहरे समंदर में,,

जिनमे वक्त पड़ने पर
स्वार्थ और मतलब कि बदबू आती है।

01/03/2024

समय सभी की परीक्षाएं लेता है

28/02/2024

तुम्हारे बदलने का दुख नहीं है
में अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं

28/02/2024

रास्ते मंजिल से भी❤️
ज्यादा खूबसूरत है 💕

25/02/2024

🙏दोस्तों🙏
बदले से ज्यादा
बदलने में मजा है

24/02/2024

हुनर सड़को पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज 💕

23/02/2024

कि दुनिया में जन्नत जैसी
और कोई चाह नहीं
ठोकर बिना ले चले मंजिल
वो राह नहीं
बिना मतलब खैर नहीं पूछती
यह पूरी दुनिया
क्योंकि यह दुनिया हैं
तेरी मां नहीं ❤️

22/02/2024

मेरी दुनिया बहुत अलग है
सबको महफिले पसंद हैं
और मुझे अकेलापन ❤️

22/02/2024

किसी दिन सभी को रूला जाऊंगी
अगर मौत आई तो चली जाऊंगी
जरा पास मेरे बैठोगे भी तुम
सबब क्या है गम का बता जाऊंगी।

21/02/2024

माली प्रतिदिन पौधों को
पानी देता है
मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं
इसीलिए जीवन में धैर्य रखें
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी
प्रतिदिन बेहतर काम करे
आपको उसका फल समय पर जरूर मिलेगा..

20/02/2024

बाप के प्यार से अच्छी कोई दौलत क्या हैं
मां का आंचल जो सलामत है तो जन्नत क्या हैं

LOVE YOU MAA-PAPA

Address

Solan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ललिता गौतम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share