Gaon Wala

Gaon Wala उत्तराखण्ड के गांव और पहाड़ों का जीवन दिखाने के अलावा नए-नए लोगों और मुद्दों पर बात करने की कोशिश..

यूट्यूब चैनल से भी जुड़ें 👉 https://opener.one/yt/3tcuil

27/07/2025

जैसे हमारे पहाड़ों में लास्ट मैच के दौरान अंधेरा होने लगता है तो फील्डिंग वाली टीम का घर जाने का मन हो जाता वैसे ही अभी इंग्लैंड की हालत है 😂

27/07/2025

कौसानी स्थित सरस्वती किसान सेवा केंद्र में बन रही है तरह तरह के कृषि यंत्र जो पर्वतीय क्षेत्रों में हाथ से काम करने के काम आती रही हैं।

अगर आपको भी इस तरह के औजार चाहिए तो संपर्क कर सकते हैं 7048976678

उत्तराखंड के युवाओं को ऐसे लोगों से सीखने की जरूरत है —आज आपको मिलवाते हैं सोमेश्वर घाटी के बयाला खालसा ग्राम सभा के बिल...
27/07/2025

उत्तराखंड के युवाओं को ऐसे लोगों से सीखने की जरूरत है —

आज आपको मिलवाते हैं सोमेश्वर घाटी के बयाला खालसा ग्राम सभा के बिलोरी में रहने वाले चन्द्र शेखर लोहनी जी से।

67 वर्षीय लोहनी जी गांव में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके बच्चे अब गांव में नहीं हैं, मगर वो दोनों मिलकर अपने खेत और बग़ीचे को इतना संवारते हैं कि देखने वाला हर कोई दंग रह जाए।

आज जब बहुत से लोग यह कहते हैं कि "पहाड़ों में क्या रखा है?" — तो लोहनी जी जैसे लोग उसी पहाड़ में मिसाल बनकर खड़े हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लोहनी जी ने अपने घर के आसपास 42 अनार के पेड़ लगाए हैं। इनके अलावा कुछ संतरे, खुबानी और कीवी के पेड़ भी इनके बग़ीचे की शोभा बढ़ा रहे हैं।

इन्होंने दो पॉलीहाउस लगाए हैं, जिनमें इस सीजन में इन्होंने लगभग सवा क्विंटल ककड़ियां और उतना ही टमाटर बाजार में बेच दिया है साथ ही लौकी, बैंगन और शिमला मिर्च भी इन्होंने बाजार में दिया है।

अब सोचिए कि जब एक 67 वर्षीय बुजुर्ग इतनी लगन से खेती कर सकते है, जानवरों की परेशानी झेलते हुए भी बिना हार माने इतना उत्पादन कर सकते है तो हम क्यों नहीं ?

मगर युवाओं का यही बहाना रह गया है कि बंदर हैं, सूअर हैं, लंगूर भी आते हैं — मगर लोहनी जी ने कभी इन्हें रुकावट नहीं बनने दिया, ये सब तो बिलौरी में भी आते हैं।

लोहनी जी का जीवंत उदाहरण एक सीख है — कि अगर हौसला हो तो पहाड़ में भी सब कुछ संभव है।

आपको लोहनी जी के बारे में पढ़कर कैसा लगा कमेंट जरुर करें और ऐसी पोस्ट और बढ़िया वीडियो देखने के लिए Gaon Wala को फॉलो कर लें।

धन्यवाद।

27/07/2025

सोमेश्वर घाटी में धान की रोपाई के दौरान होने वाली हुड़किया बौल की एक झलक.... क्या आपके यहां भी होती है इस प्रकार खेती ? 🌻♥️

26/07/2025

जो कहते हैं पहाड़ में कुछ नहीं हो सकता आंख खोल कर देख लो 🙏
Pahadi Bagh 🙏♥️

पहले पहाड़ों में बिजली के पोल ऐसे ही होते थे, लकड़ी वाले... क्या अपने भी ऐसे पोल देखे हैं ?
26/07/2025

पहले पहाड़ों में बिजली के पोल ऐसे ही होते थे, लकड़ी वाले... क्या अपने भी ऐसे पोल देखे हैं ?

26/07/2025

क्या प्रधान की सोच ऐसी ही होनी चाहिए ?

#पंचायत

25/07/2025

पहाड़ की पीड़ा को दर्शाती हुई कविताएं 💜♥️🥲💔

#कुमाऊं #कविताएं

25/07/2025

कुमाऊं के मशहूर कवि आनंद बल्लभ भट्ट जी 🙏💜

हमारे गांव के सबसे बुजुर्ग वोटर, 95 वर्षीय बूबू श्री गंगा सिंह बोरा जी एक किलोमीटर चलकर अपने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्य...
24/07/2025

हमारे गांव के सबसे बुजुर्ग वोटर, 95 वर्षीय बूबू श्री गंगा सिंह बोरा जी एक किलोमीटर चलकर अपने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय सलौंज (सोमेश्वर) पहुंचे।

अभी वो वोट देकर थोड़ा सुस्ता रहे हैं। हमारे पूछने पर कि- "क्या आपको डोली में बिठाकर घर छोड़ दें ?"

उन्होंने कहा- नहीं नतिया, अभी इतना चल लेता हूं लाठी का सहारा लेकर।

ऐसे जागरूक बुजुर्ग नागरिकों से सभी प्रदेशवासियों को सीखना चाहिए। हाँ कि ना ?

23/07/2025

अपनी ग्रामसभा में कैसे कार्य किए जाएं और किन लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभ दिया जाए इसका सटीक उदाहरण हैं हवालबाग ब्लॉक के दाड़ीमखोला गांव के प्रधान देवेंद्र नयाल जी।

22/07/2025

मेहनती इंसान गिरीश पांडे जी (पहाड़ी बाघ) से गांव में खाली बैठे युवाओं को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

Pahadi Bagh

Address

Someshwar

Telephone

+918750717312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaon Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaon Wala:

Share