03/09/2024
गीत👇
मेरी जिंदगी तुझी से मेरा रास्ता तुझी से।
मैं हूँ तेरा दीवाना मेरा वास्ता तुझी से।
तू मेरी हर खुशी,है तू मेरी हमनशी है।
तू पहली मेरी ख्वाहिश,बस तू ही आखिरी है।
ता उम्र साथ रहना है ख्व़ास्ता तुझी से।
मेरी जिंदगी तुझी से,मेरा रास्ता तुझी से।
रातों की चाँदनी तू,तू सुब्ह की लालिमा है।
बिन तेरे कुछ न मेरा,तुझसे मेरा जहाँ है।
तूझको लिखा गज़ल और,पैरास्ता तुझी से।
मेरी जिंदगी तुझी से,मेरा रास्ता तुझी से।
तेरा प्यार मेरा खाना,तेरे लफ्ज़ मेरे पानी।
जबसे मिले हैं हम तुम,खुशहाल जिंदगानी।
मिलता है खाना पानी,और नास्ता तुझी से।
मेरी जिंदगी तुझी से मेरा रास्ता तुझी से।
,✍️✍️✍️
आनन्द पाण्डेय