MPR 24

MPR 24 Contact Us • 7206863366
9034747574

IG वाई. पूरन कुमार के 8 पेज के सुसाइड नोट के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर-11 पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली है। इसमें पहली ब...
10/10/2025

IG वाई. पूरन कुमार के 8 पेज के सुसाइड नोट के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर-11 पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली है। इसमें पहली बार DGP शत्रुजीत कपूर, पूर्व DGP मनोज यादव, पूर्व DGP पीके अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव TVSN प्रसाद, पूर्व ACS राजीव अरोड़ा, ADGP संदीप खिरवार, ADGP अमिताभ विल्लो, ADGP लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार, ADGP माटा रवि किरन, पंचकूला पुलिस आयुक्त सिवास कविराज, अम्बाला रेंज IG पंकज नैन, रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया, IPS कला रामचंद्रन समेत 13 अधिकारियों को नामजद किया है। वहीं, सुसाइड नोट के आधार पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, IPS कुलविंद्र सिंह के नाम का भी जिक्र है।

09/10/2025

हरियाणा पुलिस में एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार की जीवन लीला समाप्त करने की पूरी कहानी हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के पास से 8 पेज का सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति पत्नी के नाम लिखी और अपने करियर में झेले गए भेदभाव, उत्पीड़न और 8 IPS व 2 IAS अधिकारियों के लगातार दबाव का जिक्र किया.

08/10/2025

क्या सोनीपत की सड़क बन चुकी है मौत के कुएं????"सोनीपत के मलाणा रोड पर बड़ा हादसा | 20 फीट अंदर धंसा ट्रक | जिम्मेदार कौन?" सोनीपत के मलाणा रोड पर हुआ एक बड़ा हादसा, जहाँ एक ट्रक सड़क के बीचों-बीच करीब 20 फीट अंदर धंस गया।

🚧 सड़क की हालत बेहद खराब — गड्ढों और घटिया निर्माण का नतीजा अब लोगों की जान पर बन रहा है।

📌 सवाल यह है: आखिर जिम्मेदार कौन है?
क्या प्रशासन जागेगा या ऐसे हादसे रोज़मर्रा बन जाएंगे?

📹 पूरा वीडियो देखें, और अपने विचार ज़रूर साझा करें।

🔁 वीडियो को शेयर करें ताकि यह आवाज़ हर जिम्मेदार तक पहुंचे।

💬 कमेंट करें – क्या आपके इलाके में भी सड़कें ऐसी ही हैं?

#मलाणा_रोड_हादसा #सोनीपत_हादसा #प्रशासन_जवाब_दो #सड़क_की_पोल

07/10/2025

सोनीपत के वार्ड नंबर 9 में विकास के दावे कितने सही है? जनता ने खुद बताई जमीनी सच्चाई, टूटी सड़कों से लेकर अधूरे काम तक, देखे हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में कैसे उजागर हुई सच्चाई

#सोनीपत #वार्ड9 #पार्षदकीपोल #जनताजागी #सचकीआवाज़ #जनता_का_सवाल

अब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं।सुप्रीम कोर्ट का आदेश।सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्...
07/10/2025

अब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश।

सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है, कि पत्रकार को उसके विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 19(1) से सुरक्षित है।
केवल सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।

06/10/2025

"सोनीपत में मौका! हर महीने कमाएं ₹20,000 | जॉइन करें City Sign Training Program"
9053530584/9053530585/7419185286

अगर आप सोनीपत में रहते हैं और कमाई का नया मौका ढूंढ रहे हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है।

💼 City Sign Training Program से जुड़कर आप हर महीने ₹20,000 या उससे ज्यादा कमा सकते हैं।

जानिए:
🔹 यह प्रोग्राम क्या है?
🔹 कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
🔹 किन स्किल्स की ज़रूरत है?
🔹 लोग कैसे कमा रहे हैं?

📌 वीडियो को शेयर करें, ताकि ये जानकारी ज़्यादा लोगों तक पहुंचे।

💬 कमेंट में बताएं – क्या आप ये मौका अपनाना चाहेंगे?

#सोनीपतसमाचार #कमाईकामौका

06/10/2025

सोनीपत में इंस्टाग्राम विवाद के चलते गैलेक्सी कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच हुई हिंसक झगड़े में मंदीप की मौत, पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज़ कर दी।

05/10/2025

Sonipat में हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से 40 लाख की ठगी, 3 बहनें, मां और भाई सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

05/10/2025

हिंदू नेता मनीष राई ने पंजाब में हिंदू युवक को आम आदमी पार्टी के नेता के नेतृृत्व में आई लव महोम्मद करने वाले लोगो ने पीट पीटकर जान से मारने का प्रयास करने सांप्रदायिक वाले लोगो का किया विरोध।

जिन लोगों ने दशहरे पर रावण का दहन करने का कार्य किया है वो अपने घर के आईने में जाकर अपनी शक्ल देख कर अपने आप से सवाल करन...
04/10/2025

जिन लोगों ने दशहरे पर रावण का दहन करने का कार्य किया है वो अपने घर के आईने में जाकर अपनी शक्ल देख कर अपने आप से सवाल करना - "क्या तुम्हारे अंदर एक भी गुण था प्रभु श्री राम के समान"?
चले है एक चार वेद के ज्ञाता का दहन करने। अनपढ़ ग्वार लोग।

04/10/2025

सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी बनेगा जब लोग स्वदेशी समान अपनाएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे नारे देकर जनता को भ्रमित करना कांग्रेस की आदत बन गई है और भविष्य में हरियाणा कांग्रेस मुक्त होगा।

04/10/2025

बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका Admission Open Now: 9053530584 | 9053530585 | , 7419185286

Address

Sonipat

Telephone

+917206863366

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MPR 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share