18/07/2025
*प्रेस रिलीज*
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन संबद्ध :- AICCTU/IREF
आज दिनांक 18.07.25 को माननीय अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार जी के द्वारा बिहार रेलवे में कई नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देने एवं कई योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास के कार्यक्रम में पाटलिपुत्रा स्टेशन पर आगमन पर *केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान जी* ने अंग वस्त्र देकर एवं महासचिव मृत्युंजय कुमार जी ने बुके देकर सम्मान करते हुए रेलवे एवं रेलकर्मियों से जुड़ी 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
*श्री संतोष कुमार पासवान जी की नेतृत्व क्षमता*
इस अवसर पर ECREU की टीम में महासचिव मृत्यंजय कुमार के साथ *केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान जी*, मुख्यालय शाखा के शाखा अध्यक्ष सुरजीत कुमार, संगठन सचिव प्रवीण कुमार, दानापुर मंडल अध्यक्ष नगीना पासवान, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, सहायक सचिव पंकज कुमार, प्लांट डिपो डीडीयू अध्यक्ष केशव ज्योति जी, सदस्य अविनाश चंद्र मौजूद रहे। श्री संतोष कुमार पासवान जी के नेतृत्व में ECREU की टीम ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत किया और रेलकर्मियों के हित में कई मुद्दों पर चर्चा की।
*मुख्य मुद्दे*
आज के मुख्य मुद्दे निम्नलिखित हैं:
1. *रिक्तियों पर अविलंब बहाली*
2. *बोनस को सातवें वेतन आयोग के आधार पर देने*
3. *किलोमीटर रेट में TA के अनुरूप 25% बढ़ोत्तरी*
4. *ट्रैक मशीन/ पॉइंट्स मैन/ क्रेन मशीन /शेड में कार्यरत कर्मियों को हार्डशिप भत्ता एवं नियमित समयांतराल पर प्रोन्नति दिया*
5. *ALP/TRD स्टाफ/ को रिस्क भत्ता दिया जाय*
6. *इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेंटेनर / IOW के कार्य में लगाव पैदा करने के दृष्टिकोण से पदों का सरेंडर करने की व्यवस्था को बंद कर 4200 ग्रेड पे तक निश्चित समयांतराल पर प्रोन्नति/पदोन्नति के स्पष्ट निर्देश जारी किए जाय*
7. *14 (ii) के तहत रिमूव फ्रॉम सर्विस जैसे मानवता विरोधी काले कानून को खत्म किया जाय*
8. *इम्प्लाइ चार्टर एवं चार्जशीट /पनिशमेंट /अपील के निस्तारण की समय सीमा निर्धारित किया जाय*
9. *रेलवे में आउटसोर्सिंग अर्थात ठेकेदारी प्रथा द्वारा कार्य निष्पादन की जगह रेलकर्मियों की बहाली कर रेलकर्मियों से कार्य कराया जाय*
10. *ट्रेन मैनेजर 2800 ग्रेड पे में बहाल होते हैं एवं मात्र एक पदोन्नति 4200 ग्रेड पे में रिटायरमेंट तक कार्य करते हैं इसी तरह लोको पायलट (शांतिंग , गुड्स, पैसेंजर एवं मेल एक्सप्रेस) सभी का ग्रेड पे 4200 है क्योंकि इनका आगे कोई ग्रेड पे में स्कोप नहीं है इस पर विचार करते हुए 8 वें वेतन आयोग में इन पदों के लिए आगे बढ़ाने का समुचित अवसर एवं ग्रेड पे की व्यवस्था किया जाय*
11. *चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की प्रथम पोस्टिंग ट्रैक मेंटेनर के रूप में किया जायएवं 2 वर्ष कार्य के उपरांत LDCE ओपन टू ऑल / GDCE /इंटेक कोटा के तहत अन्य विभागों में भेजने की व्यवस्था किया जाय*
12. *रनिंग स्टाफ के ट्रेन परिचालन से संबंधित नियम जैसे ड्यूटी आवर्स , और स्टेशन रनिंग रुम ठहराव इत्यादि नियमों को ट्रेन की गति, लाइनों की बढ़ोत्तरी, ट्रेनों की आवाजाही इत्यादि की समीक्षा कर नए नियम बनाए जाय*
13. **ट्रैक मेंटेनर के रेलपथ निरीक्षण (मानसून, ग्रीष्म एवं शीतकाल पेट्रोलिंग ) बिट व कार्य निष्पादन हेतु बनाए गए नियम वर्षों पुराने एवं बेहद बोझिल है इन्हें आज की समय के अनुसार लाइनों की संख्या , ट्रेनों की संख्या एवं उसकी गति , ट्रेनों की आवाजाही में लगने वाले समय की को देखते हुए पेट्रोलिंग कार्य की दूरी कम किया जाए
आपका साथी
विकास कुमार ✍️
ECREU IREF SONPUR division helpline 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩