Ecreu iref Sonpur division helpline

Ecreu iref Sonpur division helpline digital creator

प्रेस विज्ञप्ति:🔥🔥🔥 _ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन_ 🔥🔥🔥संबद्ध - आई आर ई एफ /एक्टूरजिस्ट्रेशन नंबर - 4065 /09🚂 _आई ...
19/09/2025

प्रेस विज्ञप्ति:

🔥🔥🔥 _ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन_ 🔥🔥🔥
संबद्ध - आई आर ई एफ /एक्टू
रजिस्ट्रेशन नंबर - 4065 /09

🚂 _आई आर ई एफ_ अधिवेशन बनारस में जुटेंगे हजारों रेलकर्मी 🚂
पुरानी पेंशन बहाली, रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, बोनस सुधार समेत आठवें वेतन आयोग की बहाली पर तय होगी रणनीति 🔥

📅 दिनांक 21-22 सितंबर 2025 को इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के चतुर्थ अधिवेशन में आई आर ई एफ से संबद्ध पूरे भारतवर्ष के 18 जोन के जोनल इकाइयों एवं 5 प्रोडक्शन यूनिट के इकाइयों से बनारस के न्यू लोको कॉलोनी स्थित इंद्रप्रस्थ सामुदायिक भवन में हजारों की संख्या में रेलकर्मी जुटेंगे।

💬 मृत्युंजय कुमार, महासचिव, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने कहा कि हमारी यूनियन IREF/AICCTU फेडरेशन से संबद्ध है, अतः हमारी यूनियन एवं सैकड़ों पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल एवं साठ शाखाओं से प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

🔥 इस कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली, रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, आठवें वेतन आयोग की बहाली, बोनस सुधार, वेतन भत्तों में सुधार, सहित रेलकर्मियों के कई ज्वलंत मुद्दों पर रणनीतियां एवं आगामी समय में संघर्ष के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

💪 ई सी आर ई यू को फेडरेशन में इस बार बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जिस तरह पूर्व मध्य रेल में हमने अपना परचम लहराया और रेल परिवार के उत्थान के लिए कार्य किया, हमें उम्मीद है कि अगली बार दिल्ली तक फेडरेशन का परचम लहराएंगे।

💬 संतोष कुमार पासवान, केंद्रीय अध्यक्ष, ई सी आर ई यू ने कहा कि यह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि दिसंबर 24 में रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में हमारे फेडरेशन से संबद्ध दो जोन - पूर्व मध्य रेल, पूर्वोत्तर रेल एवं एक उत्पादन इकाई आर सी एफ कपूरथला में जीत कर आई हैं। रेलकर्मियों ने बड़े ही विश्वास के साथ हमें यह दायित्व दिया है।

🔥 हमारी फेडरेशन रेलकर्मियों एवं रेल परिवार के उन्नत जीवन, खुशहाल बूढ़ापे और निर्विघ्न ड्यूटी के लिए हर मोर्चे पर सरकार और रेल प्रशासन के साथ दिल्ली स्तर तक संघर्ष के लिए तैयार हो रही है।

💪 अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री संतोष पासवान जी ने कहा है कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे। हमारी लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती। बनारस के अधिवेशन के बाद साथी, दिल्ली चलने के लिए तैयार रहें। आइए, हम सब मिलकर अपने हकों की लड़ाई लड़ें और रेलकर्मियों के भविष्य को सुरक्षित बनाएं।

आपका साथी,
विकास कुमार ✍️
ECREU IREF SONPUR division helpline 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

*सौभाग्यशाली मुलाकात: श्री विजय कुमार बंधु जी के साथ अविस्मरणीय पल*14 सितंबर का वह दिन मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में...
17/09/2025

*सौभाग्यशाली मुलाकात: श्री विजय कुमार बंधु जी के साथ अविस्मरणीय पल*

14 सितंबर का वह दिन मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया है, जब मुझे आदरणीय श्री विजय कुमार बंधु जी के साथ मुलाकात करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्री विजय कुमार बंधु जी की सादगी, आत्मीयता और अद्वितीय नेतृत्व क्षमता ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। उनके विचारों की स्पष्टता, कर्मठता और समर्पण ने मुझे प्रेरित किया।

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए उनका अथक प्रयास और संघर्ष वास्तव में सराहनीय है, जिसमें राज्य कर्मी, रेल कर्मी, शिक्षक और अन्य कर्मचारी उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। उनके साथ बिताए गए उन अनमोल पलों को संजोने के लिए हमने साथ में कुछ यादगार फोटो और सेल्फी लीं। ये तस्वीरें न केवल मेरे लिए स्मृति के रूप में अमूल्य हैं, बल्कि श्री विजय बंधु जी के साथ जुड़ाव और उनके प्रति मेरे आदर को भी प्रतिबिंबित करती हैं।

मैं श्री विजय कुमार बंधु जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे अपने बीच स्थान दिया और अपने अनुभवों को साझा किया। यह मुलाकात न केवल मेरे लिए प्रेरणादायक रही, बल्कि मुझे उनके महान उद्देश्य के प्रति और भी समर्पित होने का बल दिया।

आइए, हम सभी मिलकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली के इस महत्वपूर्ण आंदोलन में उनका साथ दें और उनके इस नेक कार्य में अपना योगदान दें।

आपका साथी,
विकास कुमार ✍️
ECREU, IREF, सोनपुर डिवीजन हेल्पलाइन🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

#विजयकुमारबंधु #पुरानीपेंशनयोजना #सोनपुरडिवीजन #रेलकर्मी #राज्यकर्मी #शिक्षक #एकता #संघर्ष #न्याय

OPS  #
17/09/2025

OPS #

16/09/2025
15/09/2025
15/09/2025

Address

ECREU IREF SONPUR DIVISION
Sonpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ecreu iref Sonpur division helpline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share