19/09/2025
प्रेस विज्ञप्ति:
🔥🔥🔥 _ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन_ 🔥🔥🔥
संबद्ध - आई आर ई एफ /एक्टू
रजिस्ट्रेशन नंबर - 4065 /09
🚂 _आई आर ई एफ_ अधिवेशन बनारस में जुटेंगे हजारों रेलकर्मी 🚂
पुरानी पेंशन बहाली, रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, बोनस सुधार समेत आठवें वेतन आयोग की बहाली पर तय होगी रणनीति 🔥
📅 दिनांक 21-22 सितंबर 2025 को इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के चतुर्थ अधिवेशन में आई आर ई एफ से संबद्ध पूरे भारतवर्ष के 18 जोन के जोनल इकाइयों एवं 5 प्रोडक्शन यूनिट के इकाइयों से बनारस के न्यू लोको कॉलोनी स्थित इंद्रप्रस्थ सामुदायिक भवन में हजारों की संख्या में रेलकर्मी जुटेंगे।
💬 मृत्युंजय कुमार, महासचिव, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने कहा कि हमारी यूनियन IREF/AICCTU फेडरेशन से संबद्ध है, अतः हमारी यूनियन एवं सैकड़ों पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल एवं साठ शाखाओं से प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
🔥 इस कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली, रिक्तियों पर बहाली, निजीकरण रोकने, आठवें वेतन आयोग की बहाली, बोनस सुधार, वेतन भत्तों में सुधार, सहित रेलकर्मियों के कई ज्वलंत मुद्दों पर रणनीतियां एवं आगामी समय में संघर्ष के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
💪 ई सी आर ई यू को फेडरेशन में इस बार बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जिस तरह पूर्व मध्य रेल में हमने अपना परचम लहराया और रेल परिवार के उत्थान के लिए कार्य किया, हमें उम्मीद है कि अगली बार दिल्ली तक फेडरेशन का परचम लहराएंगे।
💬 संतोष कुमार पासवान, केंद्रीय अध्यक्ष, ई सी आर ई यू ने कहा कि यह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि दिसंबर 24 में रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में हमारे फेडरेशन से संबद्ध दो जोन - पूर्व मध्य रेल, पूर्वोत्तर रेल एवं एक उत्पादन इकाई आर सी एफ कपूरथला में जीत कर आई हैं। रेलकर्मियों ने बड़े ही विश्वास के साथ हमें यह दायित्व दिया है।
🔥 हमारी फेडरेशन रेलकर्मियों एवं रेल परिवार के उन्नत जीवन, खुशहाल बूढ़ापे और निर्विघ्न ड्यूटी के लिए हर मोर्चे पर सरकार और रेल प्रशासन के साथ दिल्ली स्तर तक संघर्ष के लिए तैयार हो रही है।
💪 अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री संतोष पासवान जी ने कहा है कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे। हमारी लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती। बनारस के अधिवेशन के बाद साथी, दिल्ली चलने के लिए तैयार रहें। आइए, हम सब मिलकर अपने हकों की लड़ाई लड़ें और रेलकर्मियों के भविष्य को सुरक्षित बनाएं।
आपका साथी,
विकास कुमार ✍️
ECREU IREF SONPUR division helpline 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩