SORON news 24

SORON news 24 Soron news 24 एक हिंदी डिजिटल बेब मीडिया प्लेटफॉर्म हैं,न्यूज एवं विज्ञापन के लिए कॉल करें @9758779626

28/12/2025

लखनऊ ब्रेकिंग

➡बेसिक विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी की तैयारी
➡नए साल से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी लागू
➡ऑनलाइन हाजिरी में ऑन ड्यूटी का विकल्प होगा
➡बैठक, टूर,प्रशिक्षण में शिक्षकों का नहीं कटेगा वेतन
➡8 सदस्यीय तकनीकी कमेटी पोर्ट कर रही तैयार

28/12/2025

मिर्जापुर

➡बड़े साइबर अपराध में 20 करोड़ खपाये गए
➡लोगों के बैंक खाते खोलकर मंगवाए जाते थे रुपये
➡कमीशन का लालच देकर खुलवाए जाते थे खाते
➡खातों में गेम, डिजिटल अरेस्ट के ज्यादातर पैसे आए
➡10 खाते में 20 करोड़ का लेन देन,100 खातों की जांच
➡अक्टूबर महीने में दर्ज हुए साइबर ठगी के मुकदमे
➡ठगी के मुकदमे के विवेचना के दौरान खुल रहे राज
➡मुख्य आरोपी संदीप पटेल उत्तम पटेल, रजनीश मिश्रा
➡मुख्य आरोपी खाते खुलवाकर मंगवाते थे करोड़ों रूपये
➡सेविंग अकाउंट पर 20, करंट पर 30 फीसदी कमीशन
➡नोएडा से शुरू हुआ ठगी के खेल का नया पता बनारस
➡चुनार, कछवा, वाराणसी के रोहनिया में खोले गए खाते
➡देहात कोतवाली के इंस्पेक्टर कर रहे मामले की विवेचना

क्रिसमस पर युवाओं को भाजपा विधायक का खास तोहफा, सिनेमा हॉल बुक कर दिखाई ‘धुरंधर’, संजय दत्त से कराया वर्चुअल संवादलखनऊ।स...
28/12/2025

क्रिसमस पर युवाओं को भाजपा विधायक का खास तोहफा, सिनेमा हॉल बुक कर दिखाई ‘धुरंधर’, संजय दत्त से कराया वर्चुअल संवाद

लखनऊ।सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्रिसमस के अवसर पर क्षेत्र की जनता, विशेषकर युवाओं के लिए एक अनोखी पहल की। कानपुर रोड स्थित फिनिक्स यूनाइटेड मॉल में विधायक द्वारा पूरा सिनेमा हॉल बुक कर फिल्म ‘धुरंधर’ की विशेष स्क्रीनिंग कराई गई, जिसमें 450 से अधिक युवाओं ने मुफ्त में फिल्म का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता संजय दत्त वर्चुअल माध्यम से थिएटर से जुड़े और युवाओं से संवाद किया। इस खास सरप्राइज से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश देते हुए कहा कि सच्ची देशभक्ति निरंतर तैयारी, सजगता और “राष्ट्र प्रथम” की भावना से ही विकसित होती है।
यह पहल युवाओं में आत्मगौरव, सकारात्मक सोच और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करने की दिशा में एक प्रेरक प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

दहेज उत्पीड़न मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना सोरों पुलिस की कार्रवाईकासगंज।क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के ने...
28/12/2025

दहेज उत्पीड़न मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना सोरों पुलिस की कार्रवाई

कासगंज।क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा दहेज उत्पीड़न के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
थाना सोरों पुलिस ने दिनांक 26 दिसंबर 2025 को अभियुक्त महेश पुत्र पहलवान निवासी ग्राम सराय भवानीपुर, थाना उसहैत, जनपद बदायूं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त के विरुद्ध केस संख्या 149/2020, धारा 498ए भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

28/12/2025

कासगंज पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान, 115 वाहनों का चालान, रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए
कासगंज।

28/12/2025

कासगंज पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान, 115 वाहनों का चालान, रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए

कासगंज।यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कासगंज यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अमित कुमार के नेतृत्व में आज 27 दिसंबर 2025 को थाना सोरों क्षेत्र अंतर्गत न्योली शुगर मिल नगरिया में अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, भैंसा बुग्गियों एवं कमर्शियल वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 115 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर 1,78,500 रुपये का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया गया, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एटा!वर्दी की हनक में रोजगार सेवक को पीटा,दी गालियां, लाइन हाजिर किए गए दरोगा जी मामला कोतवाली अलीगंज के नगला पड़ाव क्षेत...
28/12/2025

एटा!वर्दी की हनक में रोजगार सेवक को पीटा,दी गालियां, लाइन हाजिर किए गए दरोगा जी

मामला कोतवाली अलीगंज के नगला पड़ाव क्षेत्र का है जहां दरोगा सुरेन्द्र मोहन ने मोबाइल चोरी के शक में ग्राम कंचनपुर निवासी रोजगार सेवक को पकड़कर पीट दिया। उसे गालियां दीं और बोले *तेरी नेतागिरी और बदमाशी सारी तेरी #& में घुसा दूंगा।तेरे जैसों की गुलामी नहीं करता। घर जाने के लिए तैयार बैठा हूं,नौकरी से निकलवा दे।*

निरीह रोजगार सेवक हाथ जोड़ता रह गया।इसी बीच काफी भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने बीच बचाव करवाया।इसके बाद मनबढ़ दरोगा पीड़ित को थाने लेकर आ गया और शांति भंग में चालान कर दिया।

मामला संज्ञान में आने पर उच्चाधिकारियों ने दरोगा सुरेन्द्र मोहन को लाइन हाजिर* कर दिया है एवं जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अलीगंज को सौंपदी गई है। जांच पूरी होने के उपरांत क्या कार्रवाई की जाती है देखने की बात है।

मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है परंतु वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#एटा #वायरल #वीडियो

एटा ARTO कार्यालय में दलालों का बोलबाला, विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई सुधार की मांगएटा,: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ब्रज प...
28/12/2025

एटा ARTO कार्यालय में दलालों का बोलबाला, विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई सुधार की मांग

एटा,: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ब्रज प्रान्त के प्रान्त सह विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविन्द सिंह चौहान ने एटा के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) कार्यालय में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और दलाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी समाचार पत्रों के माध्यम से ARTO कार्यालय की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आज भी कार्यालय में कोई काम सीधे नहीं होता, बल्कि दलालों के माध्यम से ही संपन्न कराया जाता है। सूत्रों के अनुसार, दलालों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों में कार्यालय कर्मियों का भी हिस्सा होता है।उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कहा कि ARTO कार्यालय में यह आदेश पूरी तरह हवा में उड़ाया जा रहा है। धड़ल्ले से गरीब जनता का शोषण हो रहा है, जबकि अधिकारी और कर्मचारी फल-फूल रहे हैं। इससे जनता की नजर में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। श्री चौहान ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी सख्ती और त्वरित कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं, फिर भी ARTO कार्यालय में सुधार के नाम पर कुछ नहीं हो रहा। सूत्रों से पता चला है कि कार्यालय में तैनात आरआई (रजिस्ट्रेशन इंस्पेक्टर) का जनता के प्रति अमानवीय व्यवहार रहता है, जिससे जनता में व्यापक आक्रोश है। इस रवैये से भी सरकार की छवि खराब हो रही है।विहिप नेता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ARTO कार्यालय में हेल्प डेस्क की व्यवस्था कराई जाए। अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि सभी कार्य दलालों के माध्यम से नहीं, बल्कि सीधे जनता से कराए जाएं। ऐसा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, आरआई की गहन जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर उन्हें जनपद से तत्काल हटाया जाए। गौरतलब है कि एटा ARTO कार्यालय में दलाली और फर्जीवाड़े की शिकायतें पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बनी हुई है।

28/12/2025

UP:सहारनपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई 4 मौत

कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत।

दो लोगों की मौके पर हुई मौत।

अस्पताल ले जाते समय 2 की मौत।

पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को निकलवाया।

थाना बेहट क्षेत्र के शाकंभरी रोड की घटना।

27/12/2025

लखनऊ UP पुलिस मंथन-2025 में बोले सीएम योगी

ग्राम स्तरीय सुरक्षा तंत्र पर जोर दें- सीएम

‘तंत्र के सुदृढ़ीकरण पर जोर देने की आवश्यकता’

‘गांवों के चौकीदारों को पुलिस बीट व्यवस्था से जुड़े’

चौकीदारों के पास गांव की समस्त सूचना- सीएम

‘अपराध की रोकथाम, सूचना संकलन में होगी तेजी’

आरक्षी व दारोगा ग्रामीण स्तर पर संवाद करें- सीएम

‘कानून व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी’

27/12/2025

भूमि से उद्योग तक: यूपी टॉप, योगी के विजन पर निवेशकों का भरोसा मजबूत

औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में

33,327 हेक्टेयर भूमि पर संचालित हैं 286 औद्योगिक पार्क

यूपी बना भरोसेमंद परिणाम देने वाला औद्योगिक गंतव्य

लखनऊ 27 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश के औद्योगिक मानचित्र पर मजबूती के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसकी ठोस झलक औद्योगिक भूमि के उपयोग के आंकड़ों में दिखाई देती है। जहां देश के कई प्रमुख राज्यों में औद्योगिक पार्कों की बड़े क्षेत्रफल में भूमि आज भी निष्क्रिय पड़ी है, वहीं उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराई गई औद्योगिक भूमि का अधिकांश हिस्सा उद्योगों के लिए उपयोग हो चुका है। प्रदेश में अब तक 286 औद्योगिक पार्क विकसित किए जा चुके हैं। इन क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों की सक्रियता यह स्पष्ट करती है कि निवेश प्रस्ताव केवल फाइलों तक सीमित नहीं रहे। यही कारण है कि देश और विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश को एक भरोसेमंद और परिणाम देने वाले औद्योगिक गंतव्य के रूप में देख रहे हैं। उद्योग जगत के विशेषज्ञ एसके आहूजा का कहना है कि उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के बड़े औद्योगिक पावरहाउस के रूप में उभर रहा है।

उत्तर प्रदेश में 286 विकसित औद्योगिक पार्कों का कुल क्षेत्रफल 33,327 हेक्टेयर है। इनमें लगभग पूरी औद्योगिक भूमि पर उद्योग या तो स्थापित हो चुके हैं या स्थापना की प्रक्रिया में हैं। इससे जहाँ उत्पादन गतिविधियों को बल मिल रहा है और वहीँ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का भी सृजन हो रहा है। यदि देश के अन्य राज्यों की स्थिति पर दृष्टिपात किया जाए तो अंतर स्पष्ट दिखाई देता है। जैसे कि तेलंगाना में 157 औद्योगिक पार्कों में 30,749 हेक्टेयर भूमि आज भी निवेश के लिए उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने औद्योगिक नीति को स्पष्ट दिशा प्रदान करने का काम किया है। सरकार का फोकस केवल भूमि आवंटन पर ही नहीं वरन उद्योगों को सुरक्षित और अनुकूल वातावरण देने पर भी रहा है। कानून-व्यवस्था में सुधार, प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण और बुनियादी ढांचे का तेज विस्तार इस नीति के मुख्य स्तंभ बने। एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी ने उद्योगों के संचालन को आसान बनाया जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

प्रदेश भर में संतुलित औद्योगिक विस्तार
एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी), डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, मेडिकल डिवाइस पार्क, फार्मा पार्क और टेक्सटाइल हब जैसी योजनाओं ने औद्योगिक विकास को केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं रहने दिया। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी उद्योग स्थापित हुए हैं। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े हैं और क्षेत्रीय असमानता में कमी आई है। राष्ट्रीय औद्योगिक परिदृश्य में उत्तर प्रदेश आज ठोस परिणामों के साथ अग्रणी प्रदेश के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

प्लग एंड प्ले मॉडल पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अब उद्योगों को गति देने के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर विशेष जोर दे रही है। इसके अंतर्गत निवेशकों को पहले दिन से ही तैयार अवसंरचना मिलेगी। यही मॉडल उत्तर प्रदेश को औद्योगिक मामले में अन्य राज्यों से आगे लेकर जाएगी।

Address

Chaudah Paur
Soron
207403

Telephone

+919758779626

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SORON news 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share