21/06/2025
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रखीं 16 समस्याएं, अधिकारियों ने मौके पर किया निरीक्षण – कार्रवाई के निर्देश
संपादक मनजीत सिंह रावला।
रावला मंडी/ ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में शुक्रवार को आयोजित राज्य सरकार के रात्रि चौपाल जनसुनवाई अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी के समक्ष रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं एसडीएम सोनी ने ग्रामीणों की 16 शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, जल जीवन मिशन योजना, राजस्व विवाद, श्मशान भूमि का रास्ता, अतिक्रमण, नाली बंद करने वालों पर कार्रवाई जैसी समस्याएं सामने रखीं। कुछ शिकायतें मौखिक रूप से भी दर्ज की गईं, जिनमें गली की नालियों को बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसडीएम दिव्या सोनी, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, राजस्व विभाग के पटवारी सतीश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम ने 9 पीएसडी व 1 पीएम वॉटर वर्क्स का मौके पर निरीक्षण भी किया। जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए जा रहे डिग्गी निर्माण में अनियमितता मिलने पर तुरंत निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए गए।
चौपाल में भाजपा नेता विनोद सीगड़ ने रास्तो पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्व विभाग सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहा है, बार-बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्ड पंच ने जल जीवन मिशन योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, वहीं अवतार सिंह ने डिग्गी निर्माण में खामियों की शिकायत की। बलवंत सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 1998 में उनके घर को जोहड़ के लिए तुड़वाया गया था, लेकिन अब उसी जगह पर पूर्व सरपंच द्वारा पट्टा जारी कर दिया गया है। इस मुद्दे पर भी अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए।
एसडीएम दिव्या सोनी ने चौपाल में सिंचाई विभाग के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए विभाग को नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से करें, ताकि ग्रामीणों का भरोसा प्रशासन पर बना रहे। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन डागला, भाजपा नेता मलूक सिंह, सुखदेव सिंह, परमजीत कौर, कृष्ण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।