INDIA MEET TV

  • Home
  • INDIA MEET TV

INDIA MEET TV daily News update follow us

ब्रेकिंग न्यूज इंडिया मीत टीवी। पुरानी मंडी घडसाना NH-911 पर ट्रैक्टर  और कार की हुई भिड़ंत,ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े,को...
24/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज इंडिया मीत टीवी।
पुरानी मंडी घडसाना NH-911 पर ट्रैक्टर और कार की हुई भिड़ंत,ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े,कोई जन हानि नहीं, विस्तृत जानकारी कुछ ही देर में

18/07/2025

पहली बारिश में पंचायत के विकास की खुली पोल चक 2 PSD की

05/07/2025

घड़साना हत्या मामले में वार्ता तीसरे दौर की

03/07/2025

#घडसाना देर रात्रि घड़साना के 2STR में फायरिंग गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, मृतक बताया जा रहा दो एसटीआर निवासी बग्गा सिंह,शराब ठेकदार बताए जा रहे फायरिंग करने वाले, अवैध शराब बेचने को लेकर फायरिंग की बात सामने आ रही है

02/07/2025

#अनुपगढ़ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नगर पालिका में विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास
2 करोड़ 12 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास
धानक मोहल्ले में 24. 20 लाख की लागत से बने एक हॉल का किया शिलान्यास,
वेयरहाउस क्षेत्र और आदर्श कॉलोनी में आदर्श कॉलोनी में एक करोड़ 56 लाख की लागत से बनी 2 सड़कों का किया शिलान्यास
11.83 लाख से बनी ADM ऑफिस की चारदीवारी का किया शिलान्यास
18.17
लाख रुपए से बनी पुलिस स्टेशन की चारदीवारी का भी किया शिलान्यास
पालिका अध्यक्ष प्रियंका बेलान और ईओ अभय मीणा ने नगर पालिका द्वारा करवाये गए विकास कार्यों की मंत्री को दी जानकारी
मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नगर पालिका कैंपस में कार्यक्रम के दौरान अनूपगढ़ शहर में सीवरेज की घोषणा की,
कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, पार्षदगण सहित पालिका स्टाफ और स्थानीय नागरिक रहे मौजूद,

28/06/2025

5 PSD में जलदाय विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए आंदोलन की चेतावनी

27/06/2025

संवाददाता : बलजीत अटवाल। संपादक मनजीत सिंह रावला श्रीगंगानगर, राजस्थान। रावला के समीपवर्ती गांव 5 पीएसडी में निर्....

27/06/2025

संवाददाता : बलजीत अटवाल। श्रीगंगानगर, राजस्थान। अनूपगढ़ के समीपवर्ती गांव 15 APD में पेयजल की समस्या के समाधान की मां....

27/06/2025

संवाददाता : बलजीत अटवाल। श्रीगंगानगर, राजस्थान। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 22 जून से 24 जून तक 23वीं जूनियर फेडरेशन...

27/06/2025

संवाददाता : बलजीत अटवाल। श्रीगंगानगर, राजस्थान। हिरासत में मारपीट प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर SFI, CPIM, DYFI और अन्य स...

27/06/2025

रावला मण्डी में पुलिस का नाका बंदी गहनता से तलाशी जारी

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रखीं 16 समस्याएं, अधिकारियों ने मौके पर किया निरीक्षण – कार्रवाई के निर्देशसंपादक मनजीत सि...
21/06/2025

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रखीं 16 समस्याएं, अधिकारियों ने मौके पर किया निरीक्षण – कार्रवाई के निर्देश
संपादक मनजीत सिंह रावला।
रावला मंडी/ ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में शुक्रवार को आयोजित राज्य सरकार के रात्रि चौपाल जनसुनवाई अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी के समक्ष रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं एसडीएम सोनी ने ग्रामीणों की 16 शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, जल जीवन मिशन योजना, राजस्व विवाद, श्मशान भूमि का रास्ता, अतिक्रमण, नाली बंद करने वालों पर कार्रवाई जैसी समस्याएं सामने रखीं। कुछ शिकायतें मौखिक रूप से भी दर्ज की गईं, जिनमें गली की नालियों को बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एसडीएम दिव्या सोनी, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, राजस्व विभाग के पटवारी सतीश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम ने 9 पीएसडी व 1 पीएम वॉटर वर्क्स का मौके पर निरीक्षण भी किया। जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए जा रहे डिग्गी निर्माण में अनियमितता मिलने पर तुरंत निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए गए।

चौपाल में भाजपा नेता विनोद सीगड़ ने रास्तो पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्व विभाग सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहा है, बार-बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्ड पंच ने जल जीवन मिशन योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, वहीं अवतार सिंह ने डिग्गी निर्माण में खामियों की शिकायत की। बलवंत सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 1998 में उनके घर को जोहड़ के लिए तुड़वाया गया था, लेकिन अब उसी जगह पर पूर्व सरपंच द्वारा पट्टा जारी कर दिया गया है। इस मुद्दे पर भी अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए।

एसडीएम दिव्या सोनी ने चौपाल में सिंचाई विभाग के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए विभाग को नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से करें, ताकि ग्रामीणों का भरोसा प्रशासन पर बना रहे। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन डागला, भाजपा नेता मलूक सिंह, सुखदेव सिंह, परमजीत कौर, कृष्ण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INDIA MEET TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INDIA MEET TV:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share