SSS NEWS SGNR

हाईटेक रामलीला: राम के वनवास और दशरथ की मृत्यु के प्रसंग ने दर्शकों को किया भावविभोरश्रीगंगानगर। श्री रामलीला सेवा समिति...
27/09/2025

हाईटेक रामलीला: राम के वनवास और दशरथ की मृत्यु के प्रसंग ने दर्शकों को किया भावविभोर

श्रीगंगानगर। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा रिद्धि सिद्धि कॉलोनी (प्रथम) के प्लैटिनम पार्क में आयोजित हाईटेक रामलीला का पांचवां दिन रामायण की मार्मिक घटनाओं के मंचन के साथ दर्शकों के लिए यादगार रहा। भगवान राम के 14 वर्षीय वनवास और राजा दशरथ की मृत्यु के प्रसंगों को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक कथा के इस मिश्रण ने रामलीला को जीवंत और प्रभावशाली बनाया। अध्यक्ष कृष्ण गुनेजा ने बताया कि रामलीला की शुरुआत र कैकई द्वारा राजा दशरथ से तीन वचनों की मांग का प्रसंग मंचित हुआ, जिसमें उन्होंने भरत को राजगद्दी और राम को 14 वर्ष के वनवास की मांग की। इस दृश्य ने कैकई की महत्वाकांक्षा और दशरथ की विवशता को उजागर किया, जिसे कलाकारों ने संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया। राम ने पिता के वचन का सम्मान करते हुए वनवास स्वीकार किया और लक्ष्मण व सीता ने उनके साथ जाने का निर्णय लिया। कौशल्या महल में राम के वनवास की तैयारी और वियोग का दृश्य दर्शकों के लिए हृदयस्पर्शी रहा।सचिव पवन वधवा ने बताया कि पूर्व सभापति करुणा चांडक, डा. अभिलाषा गुप्ता, डॉ. अदिति मक्कड़, डॉ. सबीना, लायंस क्लब के दीपक वाट्स,डॉ. शैलेश गोयल, समाजसेवी श्रीमती सुषमा बतरा और श्रीमती टीना जिंदल पांचवें दिन की रामलीला में मुख्य और विशिष्ट अतिथि रहे।राम के वनवास पर जाने के बाद राजा दशरथ की पुत्र-वियोग में मृत्यु का प्रसंग मंच पर जीवंत हुआ। दशरथ का शोक और उनकी मृत्यु ने रामायण की इस त्रासदी को गहराई से दर्शाया, जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। इसके बाद केवट प्रसंग दिखाया गया, जिसमें केवट ने राम, लक्ष्मण और सीता को नदी पार कराने में सहायता की। जंगलों में पहुंचने पर निषाद राज ने उनके लिए पंचवटी में कुटिया बनवाई, जिसकी खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उत्साह में रामलीला की महिला विंग ने डांडिया रास खेलकर माहौल को और जीवंत किया। महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मल्लिक धींगडा ने बताया कि रामलीला में डांडिया उत्सव नारी शक्ति वंदन के रूप में मनाया गया।
पांचवें दिन की रामलीला का समापन निषाद राज और भरत के मिलन के प्रसंग के साथ हुआ। कल शनिवार को छठे दिन रामलीला का मंचन वनवास में राम और भरत के मिलाप के भावुक प्रसंग से शुरू होगा, जो दर्शकों को और अधिक भावनात्मक रूप से जोड़ेगा। श्री रामलीला सेवा समिति की यह प्रस्तुति अपनी तकनीकी उत्कृष्टता और कलाकारों की भावपूर्ण अभिनय को खूब प्रशंसा मिल रही है।

खेत मजदूर यूनियन के राज्य सम्मेलन आरंभ,सांसद अमराराम ने उठाया मनरेगा खत्म करने की साजिश का मुद्दाश्रीगंगानगर।अखिल भारतीय...
26/09/2025

खेत मजदूर यूनियन के राज्य सम्मेलन आरंभ,सांसद अमराराम ने उठाया मनरेगा खत्म करने की साजिश का मुद्दा

श्रीगंगानगर।अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन आज श्रीगंगानगर में शुरू हुआ। सम्मेलन के पहले दिन प्रदेश भर से आए यूनियन प्रतिनिधियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली, जो नेहरू उद्यान में आम सभा में बदल गई। सभा को माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और सीकर सांसद कामरेड अमराराम, पूर्व विधायक पेमाराम, यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव वी. वेंकट, राज्य अध्यक्ष रामरतन बगड़िया, राज्य महासचिव श्रीमती दुर्गा स्वामी, जिलाध्यक्ष जीतसिंह, जिला उपाध्यक्ष वकीलसिंह, जिला सचिव बलराम, बीकानेर से साहिल, हनुमानगढ़ से रघुवीर वर्मा और बजरंग छिंपा ने संबोधित किया।
मुख्य वक्ता सांसद अमराराम ने केंद्र की भाजपा सरकार पर मनरेगा योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योजना के नियमों में जानबूझकर बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि मजदूरों को काम न मिले और अंततः योजना बंद हो जाए। अमराराम ने सवाल उठाया कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में टास्क पूरा न होने पर कटौती की जाती है, लेकिन संसद में 90 प्रतिशत गरीब, दलित और मजदूर वोटों से चुने गए सांसद अपने क्षेत्र के लिए एक भी सवाल नहीं उठाते, फिर भी उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होती। उन्होंने राजस्थान विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी न बोलने वाले विधायकों के वेतन में कोई कटौती नहीं होती, जबकि मेहनतकश मजदूरों की मजदूरी काट ली जाती है। अमराराम ने गरीबों और दलितों के हक के लिए एकजुट होकर लंबा संघर्ष करने का आह्वान किया।
यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव वी. वेंकट ने अंग्रेजी में उद्बोधन देते हुए कहा कि भाजपा ने गुजरात मॉडल के नाम पर देश को गुमराह किया है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में गरीबों और मजदूरों को न रोजगार मिल रहा है, न ही रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इसके विपरीत, केरल मॉडल कहीं बेहतर है, जहां सरकार ने 5 लाख मकान बनाए और 4 लाख लोगों को रोजगार दिया। वेंकट ने राजस्थान की भाजपा सरकार से सवाल किया कि उसने कितने गरीबों को आवास और रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलितों, गरीबों और मध्यम वर्ग को राहत मिली है, तो इसका श्रेय सांसद अमराराम को जाता है, जिन्होंने संसद में उनकी आवाज उठाई।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन शिक्षा और बिजली के निजीकरण के खिलाफ केंद्रित रहेगा। मनरेगा को बनाए रखने के लिए संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी। पूर्व विधायक पेमाराम ने भी मनरेगा को साजिशन बंद करने की बात दोहराई और कहा कि मजदूरों को उनकी पूरी मजदूरी नहीं मिल रही। इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष जरूरी है।
कामरेड रघुवीर वर्मा ने बिजली के स्मार्ट मीटर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोवा में ब्लैकलिस्टेड कंपनी को राजस्थान में ठेका दिया गया। ये मीटर तेज चलते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल देना पड़ता है। श्रीमती दुर्गा स्वामी ने गांवों में बढ़ते नशे की समस्या पर चिंता जताई और मजदूर परिवारों के युवाओं को इससे बचाने के लिए संघर्ष की जरूरत बताई।
आम सभा के बाद पंचायती धर्मशाला में शाम 4 बजे झंडारोहण के साथ सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन हुआ। खुले सत्र में अन्य यूनियनों और संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं। राज्य महासचिव श्रीमती दुर्गा स्वामी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर खुली चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार को संगठनात्मक सत्र होंगे, जिनमें मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी, भूमिहीनों को जमीन और आवासीय पट्टे, बिजली निजीकरण रोकने, स्मार्ट मीटर बंद करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार, शिक्षा का निजीकरण रोकने और नशे की रोकथाम जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। सम्मेलन में 200 डेलिगेट हिस्सा ले रहे हैं। स्वागत समिति के चंद्रभानु त्यागी और राज्य उपाध्यक्ष भूरामल स्वामी ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

हाईटेक रामलीला में शिव धनुष भंगन, लक्ष्मण-परशुराम संवाद और सीता स्वयंवर का भव्य मंचनश्रीगंगानगर।रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के ...
26/09/2025

हाईटेक रामलीला में शिव धनुष भंगन, लक्ष्मण-परशुराम संवाद और सीता स्वयंवर का भव्य मंचन

श्रीगंगानगर।रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के प्लैटिनम पार्क में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिन की शुरुआत पुष्प वाटिका में राम सीता का प्रथम दृष्टि मिलाप से हुई।शिव धनुष भंगन, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, सीता स्वयंवर, राम बारात, दशरथ महल में बहुओं के प्रवेश और राजतिलक के निर्णय जैसे प्रसंगों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अध्यक्ष कृष्ण गुनेजा ने बताया कि रामलीला चरमोत्कर्ष पर है और दर्शकों की भीड़ से पार्क छोटा पड़ रहा है। सचिव पवन वधवा ने बताया कि चौथे दिन की रामलीला में अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष जगीरचंद फरमा, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी पैशनर समाज एंड सिनियर सिटीजन सोसायटी अध्यक्ष विजय टंडन, पंजाब बिजली बोर्ड में डिप्टी चीफ इंजीनियर बाबूलाल, समाजसेवी सतीश कुमार गर्ग, विवेकानंद ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश अग्रवाल और थोक वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा रहे।उपाध्यक्ष महेश सारस्वत और कोषाध्यक्ष संजय गोयल ने आयोजन की सुव्यवस्था और जन-सहयोग की सराहना की। गुरमेश धींगड़ा और अनिल काली डोडा ने दर्शकों के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था की बात कही, जबकि महिला विंग की अध्यक्ष मल्लिका धींगडा ने महिला कलाकारों के ड्रेस-अप और मेकअप में अपनी टीम के योगदान को रेखांकित किया।
राम ने राजा जनक(विपिन सचदेवा)के दरबार में शिव धनुष तोड़कर दर्शकों को रोमांचित किया। उनके जोशीले संवाद-यह धनुष नहीं, शिव का अभिमान था ने तालियां बटोरीं। बाणासुर की भूमिका में सूरज सोनी ने अलग ही अंदाज में संवाद अदायगी से जान डाल दी। परशुराम-लक्षमण के तीखे संवाद दार्शनिक गहराई और वीरता का संगम था, जो राम के हस्तक्षेप से शांत हुआ।सीता स्वयंवर में राम(दिनेश शर्मा )और सीता (तान्या सौलंकी) का दृश्य प्रेम और भक्ति का प्रतीक बना। बारात का वैभव, संगीत और "जय सिया राम" के जयकारों ने माहौल को उत्सवी बना दिया। दशरथ (विपिन नारंग) के महल में बहुओं के प्रवेश और राजतिलक का निर्णय भावपूर्ण रहा, जिसमें कौशल्या और कैकेयी की भूमिकाएं उभरीं। महेंद्र जिंदल, अंकित भगत, सूरज सोनी, हरप्रीतकौर, सुषमा बतरा,राधा गुनेजा, दिलनाज, अरुण स्वामी,मंथन, राहुल बंसल जैसे कलाकारों ने मंचन को जीवंत किया। मंच संचालन साक्षी बहल और शिवभगवान सरावगी द्वारा बड़े शानदार अंदाज से किया जा रहा है।

अर्जुन राजपाल कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने- शीघ्र जिला कार्यकारिणी घोषित की जाएगीश्रीगंगानगर। कांग्रे...
25/09/2025

अर्जुन राजपाल कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने

- शीघ्र जिला कार्यकारिणी घोषित की जाएगी

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता अर्जुन राजपाल को कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष योगिता शर्मा द्वारा राजस्थान प्रदेश की विस्तारित कार्यकारिणी घोषित करते हुए अर्जुन राजपाल को श्रीगंगानगर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति पर पवन पटोदिया, गोविन्द वाल्मीकि, सूरज वाल्मीकि, कालिया सरपंच पवनदीप सिंह गिल, राजेश सिहाग, विजय मथुरिया, मदनलाल वर्मा जयपुर, मुकेश डूडी जयपुर, कुलविन्द्र सिंह 20 जीजी, अजय गौड़ एडवोकेट, ततारसर पूर्व सरपंच शीशपाल, राजविन्द्र सिंह 9 जी छोटी सहित कांग्रेसजनों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नये जोश व उत्साह का संचार हुआ है। उल्लेखनीय है कि अर्जुन राजपाल जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश व जिले में अनेक दायित्व बखूबी निभा चुके हैं।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अर्जुन राजपाल ने अपनी नियुक्ति पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष योगिता शर्मा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व से और अधिक सक्रिय होकर संगठन हित में कार्य करने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी तरीके से निराकरण करवाया जाएगा। जिलाध्यक्ष अर्जुन राजपाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात् जिला कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की शीघ्र कार्यकारिणी घोषित की जाएगी, जिसमें संगठन हित में कार्य करने वाले कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाएंगे।

21/09/2025

वातनाशक आयुवटी" बनी लाखों लोगों के लिए राहत की संजीवनी

‎भभूति हर्बल का आयुर्वेदिक चमत्कार, जोड़ों के दर्द से दिला रहा है स्थायी छुटकारा।

जिला कलक्टर ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण-पीएमओ को दिए रोगियों को समुचित उपचार, दवा व साफ-सफाई व्यवस्था में सुधा...
10/09/2025

जिला कलक्टर ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

-पीएमओ को दिए रोगियों को समुचित उपचार, दवा व साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोगियों को समुचित उपचार दवा उपलब्ध करवाते हुए साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की आरएमआरएस के माध्यम से खरीद करने के भी निर्देश दिए।

विगत दिवस जिला राजकीय चिकित्सालय में दो नवजात की मृत्यु प्रकरण में आवश्यक जांच के लिए पहुंची जिला कलक्टर ने चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रसूताओं के साथ-साथ यहां आने वाले समस्त रोगियों की गंभीरता से जाँच हो। चिकित्सालय में आवश्यक उपचार और दवाएं उपलब्ध कराए जाएं। रोगियों को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने लेबर रूम में भर्ती महिलाओं और जच्चा-बच्चा वार्ड में प्रसूताओं व नवजात शिशुओं की नियमित देखभाल के निर्देश देते हुए कहा कि स्टाफ की कमी होने पर आवश्यक व्यवस्था की जाए। गर्भ में नवजात ह्रदय की धड़कन जांचने की मशीन, सीटीजी मशीन,
अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद आरएमआरएस के माध्यम से करते हुए रोगियों को समुचित उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

जिला कलक्टर ने बताया कि नवजात प्रकरण की जांच के साथ-साथ उन्होंने गत एक वर्ष में ऐसे प्रकरणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट जिला चिकित्सालय प्रशासन से मांगी है। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए पीएमओ, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डिप्टी सीएमएचओ की कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार रोगियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध हो, इसके लिए चिकित्सालय प्रशासन को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला कलक्टर ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता व सफाई व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को समुचित उपचार, दवा व वार्डों में आवश्यक साफ-सफाई मिलनी चाहिए। इस अवसर पर एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. बलदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

05/09/2025

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास का पार्ट 9

05/09/2025

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास का पार्ट 8

05/09/2025

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास का पार्ट 7

05/09/2025

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास का पार्ट 6

05/09/2025

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास का पार्ट 5

05/09/2025

श्रीगौशाला में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 9 सितंबर से, आचार्य महेन्द्र मानसमणि होंगे कथा व्यास का पार्ट 4

Address

Sri Ganganagar
335001

Telephone

+19057595885

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SSS NEWS SGNR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SSS NEWS SGNR:

Share