05/09/2025
स्व.प्रभजोत सिंह कि याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
#सादुलशहर क्षेत्र के स्व. प्रभजोत सिंह की याद में आज बड़ी गोशाला सादुलशहर में प्रथम विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
इलाके के युवाओं ने रक्त दान किया और पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की,
शिविर में सादुलशहर के पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़, सुरेन्द्र सिंह (शिवा राजपूत )प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस राजस्थान व सादुलशहर नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता छिंद्रपाल चावला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ व शिवा राजपूत ने युवाओं द्वारा अच्छी पहल करने की सराहना की और दिवंगत प्रभजोत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यन भादू सुनील कुमार उर्फ टोनी अनुज बिशनोई अभिनव नोजल,अंकित बिश्नोई ने कि
कार्यक्रम में शरवन चोहान परवीन कुमार लखवीर कुमार लखवीर लखा सूर्या सहारण अनमोल बिश्नोई,अश्वनी पुनियॉं,विशाल,विकास कुमार रविन्द्र कुमार अभिनव नोजल टोनी आदि उपस्थित रहे
Jagdish Chander Jangid Parteek Sharma Shiva Rajput