APP Live Rajsthan

APP Live Rajsthan अपने क्षेत्र कि हर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ-- सूचना भेजने व अपने बिजनेस का प्रचार करवाने के लिए सम्पर्क करें-9588809008
(2)

पिता को राखी बांधने के बाद फूट-फूटकर रोने लगी ज्योति मल्होत्राPAK के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर है मल्होत्रा पाकिस्तान...
10/08/2025

पिता को राखी बांधने के बाद फूट-फूटकर रोने लगी ज्योति मल्होत्रा

PAK के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर है मल्होत्रा

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा जब जेल में ज्योति से राखी बंधवाने पहुंचे। जेल में पिता को राखी बांधते हुए ज्योति रो पड़ी। वह पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। पिता ने ज्योति को ढांढस बंधाया और कहा कि तुम जल्दी जेल से बाहर आ जाओगी।

ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया- ज्योति का कोई भाई नहीं है। इसलिए, मैं बेटी से मिलने गया था और राखी बंधवाई। मेरी सगी बुआ की राखी आती है। मैं ज्योति से वही राखी बंधवाने गया था। ज्योति थोड़ी देर तक रोने लग गई। मैंने फिर आशीर्वाद दिया कि कोई बात नहीं, जो हो गया सो हो गया।

गीता राबड़ी ने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर अपने देश के जवानों को जो पूरे देश की और देश की बहनों की रक्षा करते हैं, वह...
10/08/2025

गीता राबड़ी ने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर अपने देश के जवानों को जो पूरे देश की और देश की बहनों की रक्षा करते हैं, वह उनको राखी बांधकर पर्व को मनाया

10/08/2025

उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन कर सकता है उम्मीदवार का का ऐलान!
आपके हिसाब से किसे बनाना चाहिए प्रत्याशी?

10/08/2025

कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं लेकिन असली बॉस तो हम है राजनाथ सिंह ने दिया ट्रंप को जवाब

10/08/2025

SI पेपर लीक मामला: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO राजकुमार यादव और बेटे भरत यादव
तीन दिन की रिमांड पर

10/08/2025

पंजाब के तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी
अमृतसर से शुरू होगी माता वैष्णो देवी के लिए सीधी ट्रेन

राजनाथ सिंह के बाद PM मोदी ने भी ट्रम्प को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है, बेंगलुरु से प्रधानमंत्री ने बताया भारत किसी के अहसा...
10/08/2025

राजनाथ सिंह के बाद PM मोदी ने भी ट्रम्प को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है,
बेंगलुरु से प्रधानमंत्री ने बताया भारत किसी के अहसानों पर नहीं बल्कि अपनी कड़ी मेहनत पर आगे बढ़ रहा है,दबाव मे नहीं आयेगा हिंदुस्तान
Narendra Modi BJP Rajasthan BJP Delhi

10/08/2025

'वोट अधिकार रैली' में राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- "मोदी चोरी से बने है पीएम"

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस व SOG पर वार — गहलोत भले पेपर लीक न करें, पर सब उनकी नाक के नीचे हुआ, कांग्रेस रा...
10/08/2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस व SOG पर वार

— गहलोत भले पेपर लीक न करें, पर सब उनकी नाक के नीचे हुआ,

कांग्रेस राज की SI भर्ती में 500 फर्जी थानेदार, SOG के ऑफिस में 'सेटलमेंट रूम' चलता है,

बड़े मगरमच्छ पकड़ने हैं तो जांच CBI से होनी चाहिए।
Hanuman Beniwal

सूरतगढ़ बस से उतरते वक्त महिला के गले से निकाला सोने का लॉकेट, बुधा देवी निवासी वार्ड नंबर 27 में सिटी थाने में करवाया म...
10/08/2025

सूरतगढ़ बस से उतरते वक्त महिला के गले से निकाला सोने का लॉकेट,

बुधा देवी निवासी वार्ड नंबर 27 में सिटी थाने में करवाया मामला दर्ज, जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने तत्काल की जांच शुरू,

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन तोड़ने वाली महिलाओं को रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार, हंसलिया निवासी सुनीता बावरी,भारती बावरी, गलोदी उर्फ गोमती बावरी को किया न्यायालय में किया पेश, तीनों महिलाओं को लिया पीसी रिमांड पर।

09/08/2025

अशोक गहलोत के CM हाउस में SI पेपरलीक माफिया गिरफ्तार CM भजनलाल ने शुरू किया मगरमच्छ पकड़ना

ग्राहक पंचायत ने मनाया सीमाओं के प्रहरियों संग रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भारत- पाक बॉर्डर हिंदुमलकोट...
09/08/2025

ग्राहक पंचायत ने मनाया सीमाओं के प्रहरियों संग रक्षाबंधन का त्यौहार

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भारत- पाक बॉर्डर हिंदुमलकोट अंतरास्ट्रीय सीमा पर साथियों सहित पहुंचकर देश के वीर सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गोदारा ने बताया कि हम लोग अपने इष्ट मित्रों रिश्तेदारों व परिवारजनों के साथ उत्सव मना लेते है तो इन सैनिकों को सीमा पर तैनात रहते हुए अपने परिवारजनों की याद न आए इसीलिए यह उत्सव इनके मध्य सांझा किया।इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज हमे प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि भारत देश के प्रत्येक सैनिक का परिवार हम है।इस अवसर पर सैनिक भाइयों को बहनों ने कलाई पर राखी बांधी और दीर्घायु की कामना की।महिला सैनिकों ने ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं को राखी बांधी।इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश गोदारा,राकेश मेघालय, जीएस थिंद,रवि लोहिया, अमित सहारण,राकेश चौहान, रविंदर रोज, रामचंद्र सुथार, इंद्र थोरी, रवि प्रजापति, अमित बिश्नोई, मूलाराम नायक इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Mukesh Godara

Address

Sri Ganganagar
335001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APP Live Rajsthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to APP Live Rajsthan:

Share