
10/08/2025
पिता को राखी बांधने के बाद फूट-फूटकर रोने लगी ज्योति मल्होत्रा
PAK के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर है मल्होत्रा
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा जब जेल में ज्योति से राखी बंधवाने पहुंचे। जेल में पिता को राखी बांधते हुए ज्योति रो पड़ी। वह पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। पिता ने ज्योति को ढांढस बंधाया और कहा कि तुम जल्दी जेल से बाहर आ जाओगी।
ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया- ज्योति का कोई भाई नहीं है। इसलिए, मैं बेटी से मिलने गया था और राखी बंधवाई। मेरी सगी बुआ की राखी आती है। मैं ज्योति से वही राखी बंधवाने गया था। ज्योति थोड़ी देर तक रोने लग गई। मैंने फिर आशीर्वाद दिया कि कोई बात नहीं, जो हो गया सो हो गया।