05/05/2025
श्री गंगानगर विधानसभा की पंचायतों की नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर रखने की मांग को लेकर
जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नेतेवाला = श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतों की नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर परिसर पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन ! ज्ञापन देने श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतें ग्राम पंचायत 4 जैड , 6 एलएनपी , 11एलएनपी , 12 एलएनपी , नेतेवाला , गणेशगढ़ , 4 एल एल , 9 एमएल लट्ठावाली , साहूवाला , 18 एमएल आदि ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भारी संख्या में जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत नेतेवाला के पूर्व सरपंच व जिला परिषद डायरेक्टर प्रतिनिधि सुरेंद्र पारीक ( जिला महासचिव कांग्रेस ) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन एसडीएम प्रशासन को सौपा गया ! प्रतिनिधि मंडल में सोहन खान भाटी , ग्राम पंचायत 2 एम एल के सरपंच संदीप नाथ , गणेशगढ़ ग्राम पंचायत से सरपंच अवतार सिंह गिल , 4 जैड ग्राम पंचायत से सरपंच बेअनत सिंह , ग्राम पंचायत साहूवाला से सरपंच विनोद जाखड़ , ग्राम पंचायत 9 एमएल लट्ठावाली से सरपंच तरसेम सिंह , ग्राम पंचायत 4 एल एल के पूर्व सरपंच छमिनदर सिंह जटाने , पूर्व डायरेक्टर भूप नायक , पूर्व डायरेक्टर राजेश कुमार , भरतवीर कोटिया , डायरेक्टर प्रीतम सिंह गिल , एडवोकेट रमेश कुमार लोथिया आदि ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ! ज्ञापन में लिखा है कि वर्तमान समय में चल रहे परिसीमन में श्रीगंगानगर पंचायत समिति की कुछ पंचायतें जो की विधानसभा श्रीगंगानगर की है को नई पंचायत समिति बनाकर नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय महियावाली किया जाना प्रस्तावित है जो कि आमजन के हित में उचित नहीं होगा ! इसलिए निम्न बिंदुओं को देखते हुए नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर ही रखा जावे जो जनहित में होगा
1 . प्रस्तावित नवसृजित पंचायत समिति सभी पंचायतें समान रूप से समान दूरी पर श्रीगंगानगर के समीप स्थित है इनमें किसी को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी ! पर्याप्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन महियावाली मुख्यालय करने पर यह संभव नहीं होगा
2 . श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर स्थित होने के कारण पंचायत समिति में आने वाले जन सामान्य को अन्य कामों जैसे समाज कल्याण , जिला परिषद , जिला कलेक्टर , कोष कार्यालय , सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के कार्यों में भी सुगमता रहेगी व धन एवं समय दोनों की बचत होगी
3 . श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर पूर्व स्थित पंचायत समिति परिसर में पर्याप्त भवन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जिसके कारण सरकार की धन व समय की बचत होगी !
4 . श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर पूर्व स्थित पंचायत समिति में ही मुख्यालय बनने पर रिकॉर्ड हस्तारण स्टॉफ अन्य मूलभूत सुविधाएं आदि समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ेगा उक्त प्रार्थना पत्र पर विचार कर नवसृजित पंचायत मुख्यालय श्रीगंगानगर रखा जावे और यदि मापदंडों में पंचायतें कम पड़ रही है तो नजदीक की पंचायतों को और शामिल कर लिया जाए