31/10/2025
नेतेवाला ग्राम पंचायत में लगा ग्रामीण सेवा शिविर
शिविर में 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
नेतेवाला = ग्राम पंचायत नेतेवाला में आज राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह 10बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगा ! शिविर प्रभारी एसडीएम नयन गौतम की देखरेख में शिविर लगा जिसमें सभी 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे शिविर का लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत नेतेवाला के अंतर्गत आने वाले गांव ढाका वाली ढाणी , तीन एचएच , नीलकंठ कॉलोनी , 5 एम एल , नेतेवाला इन सभी गांवों से महिलाओं पुरुषों ने पहुंच कर शिविर का लाभ उठाया शिविर में पट्टे वितरित किए गए पट्टे एसडीएम नयन गौतम , तहसीलदार रवि शंकर ,पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर , एडीओ राकेश सहारण ने वितरित किए पट्टे मिलने के साथ महिलाएं पुरुष काफी खुश नजर आए इसके अलावा 16 विभागों के पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों के पास जिन कामों को लेकर ग्रामीण पहुंचे उनका काम मौके पर संबंधित विभाग द्वारा किया गया शिविर में एसडीएम नयन गौतम , तहसीलदार रवि शंकर , राकेश सहारण एडीओ , गिरदावर धर्मपाल सहारण , पटवारी अमनदीप कौर , विद्युत विभाग से जे ई एन विकास बिश्नोई , स्वास्थ्य विभाग से एएनएम विजय कंवर , के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी , साथिन आदि मौजूद थे! ग्राम विकास अधिकारी बादल प्रकाश , कनिष्क सहायक प्रेम प्रकाश , ओम प्रकाश चौहान ने ग्रामीण सेवा शिविर मे पहुंचे सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारीयों व ग्रामीणों का आभार जताया जिनकी बदौलत शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वहीं आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रणजीत कौर सेवानिवृत्ति हुई जिनको शिविर में पहुंचे सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत होने पर बधाइयां दी इसके अलावा ग्राम पंचायत नेतेवाला की प्रशासक अनीता ताखर व पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर ने उन्हें सम्मान प्रतीक देकर सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया