Gav ki aavaj

Gav ki aavaj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gav ki aavaj, News & Media Website, Netewala, Sri Ganganagar.

10/11/2025
चुनावढ थाना पुलिस ने हाईवे नंबर 62 पर नाका लगाकर 6 वाहनो के काटे चालान एक वाहन किया सीजनेतेवाला = नेशनल हाईवे नंबर 62 पर...
08/11/2025

चुनावढ थाना पुलिस ने हाईवे नंबर 62 पर नाका लगाकर

6 वाहनो के काटे चालान एक वाहन किया सीज

नेतेवाला = नेशनल हाईवे नंबर 62 पर तीन एच एच के बस स्टैंड के पास आज चुनावढ थाना पुलिस ने नाका लगाकर वाहनो के चालान काटे हेड कांस्टेबल गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी के आदेशानुसार आज पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे नंबर 62 पर तीन एचएच बस स्टैंड के पास नाका लगाकर आते जाते वाहनों को रोका गया और उनके दस्तावेज चेक किए गए जिसके तहत बिना हेलमेट व वाहन के कागजात पूरे नहीं होने पर ऐसे 6 वाहनों के चालान काटे गए वही एक वाहन को सिज किया गया !

*फतूही गांव में 3 कुण्डीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न*नेतेवाला =  फतूही गांव में गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में भव्य 3 कुण्डी...
01/11/2025

*फतूही गांव में 3 कुण्डीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न*

नेतेवाला = फतूही गांव में गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में भव्य 3 कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। यज्ञ में गांव एवं आसपास के लोगों ने दिव्य 100 वर्षीय दीपक एवं कलश के दर्शन कर ग्रामीणों ने मंगलाचरण द्वारा यज्ञ का शुभारंभ किया। गायत्री मंत्रों की गूंज से वातावरण पवित्र और ऊर्जावान बना रहा। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ श्रीगंगानगर से दीपक कौशिक, बनवारी लाल, ओमप्रकाश छाबड़ा, करनी सिंह, संदीप तथा श्याम सुंदर उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर राष्ट्र कल्याण, परिवार सुख-समृद्धि एवं समाज में सद्भाव की कामना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन स्थानीय गायत्री परिवार के सहयोग से हुआ। अंत में सभी ने मिलकर यज्ञ की पूर्णाहुति दी और “हम बदलेंगे, युग बदलेगा” के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

01/11/2025
नेतेवाला ग्राम पंचायत में लगा ग्रामीण सेवा शिविर शिविर में 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद नेतेवाला = ग्राम प...
31/10/2025

नेतेवाला ग्राम पंचायत में लगा ग्रामीण सेवा शिविर

शिविर में 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद

नेतेवाला = ग्राम पंचायत नेतेवाला में आज राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह 10बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगा ! शिविर प्रभारी एसडीएम नयन गौतम की देखरेख में शिविर लगा जिसमें सभी 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे शिविर का लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत नेतेवाला के अंतर्गत आने वाले गांव ढाका वाली ढाणी , तीन एचएच , नीलकंठ कॉलोनी , 5 एम एल , नेतेवाला इन सभी गांवों से महिलाओं पुरुषों ने पहुंच कर शिविर का लाभ उठाया शिविर में पट्टे वितरित किए गए पट्टे एसडीएम नयन गौतम , तहसीलदार रवि शंकर ,पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर , एडीओ राकेश सहारण ने वितरित किए पट्टे मिलने के साथ महिलाएं पुरुष काफी खुश नजर आए इसके अलावा 16 विभागों के पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों के पास जिन कामों को लेकर ग्रामीण पहुंचे उनका काम मौके पर संबंधित विभाग द्वारा किया गया शिविर में एसडीएम नयन गौतम , तहसीलदार रवि शंकर , राकेश सहारण एडीओ , गिरदावर धर्मपाल सहारण , पटवारी अमनदीप कौर , विद्युत विभाग से जे ई एन विकास बिश्नोई , स्वास्थ्य विभाग से एएनएम विजय कंवर , के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी , साथिन आदि मौजूद थे! ग्राम विकास अधिकारी बादल प्रकाश , कनिष्क सहायक प्रेम प्रकाश , ओम प्रकाश चौहान ने ग्रामीण सेवा शिविर मे पहुंचे सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारीयों व ग्रामीणों का आभार जताया जिनकी बदौलत शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वहीं आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रणजीत कौर सेवानिवृत्ति हुई जिनको शिविर में पहुंचे सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत होने पर बधाइयां दी इसके अलावा ग्राम पंचायत नेतेवाला की प्रशासक अनीता ताखर व पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर ने उन्हें सम्मान प्रतीक देकर सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया

Address

Netewala
Sri Ganganagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gav ki aavaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share