Gav ki aavaj

Gav ki aavaj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gav ki aavaj, News & Media Website, Netewala, Sri Ganganagar.

24/05/2025

श्री गंगानगर में बांगर सीमेंट कंपनी ने रखा ठेकेदार महासम्मेलन

सैकड़ो ठेकेदारों ने महासम्मेलन में लिया भाग

कंपनी ने ड्रा के द्वारा कई ठेकेदारों को किया सम्मानित

नेतेवाला = श्री गंगानगर में जस्सा सिंह मार्ग पर होटल ग्रीन में बांगर सीमेंट कंपनी की और से आयोजित 1 दिवसीय निर्माण मित्र महासम्मेलन में बांगर सीमेंट ने प्रीमियम कॉन्ट्रैक्ट्स का लकी ड्रा निकाला जिसमें कंपनी ने फ्रिज, वाशिंग मशीन, 4 एवं 2 बर्नर गैस स्टोव, पड़ेस्टल फैन , सीलिंग फैन, प्रेस और बहुत सारे गिफ्ट का लकी ड्रा निकाला इस अवसर पर श्री जीएस चौहान ( सेल्स स्टेट हेड) श्री छविकांत ग़लहोत्रा (बीकानेर संभाग हेड) ने ठेकेदारों का स्वागत किया और श्री जितेंद्र चौहान ने कंपनी की प्रोफाइल और उत्पादों के बारे में जानकारी दी।
साथ ही साथ कंपनी के बिज़नेस पार्टनर श्री हरप्रीत सिंह, श्री कृष्ण चौधरी एवं अन्य बांगड़ सीमेंट के व्यापारियों ने भी लोकल मार्केट कि बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कंपनी के अन्य अधिकारी श्री उमेश दाधीच, श्री विभोर माथुर , प्रवीन शर्मा एवं बांगड़ सीमेंट के इंजीनियर श्री नवीन कुमार और श्री विनीत जोशी मौजूद रहे

15/05/2025
06/05/2025
05/05/2025
श्री गंगानगर विधानसभा की पंचायतों की नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर पर प...
05/05/2025

श्री गंगानगर विधानसभा की पंचायतों की नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर रखने की मांग को लेकर

जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नेतेवाला = श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतों की नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर परिसर पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन ! ज्ञापन देने श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतें ग्राम पंचायत 4 जैड , 6 एलएनपी , 11एलएनपी , 12 एलएनपी , नेतेवाला , गणेशगढ़ , 4 एल एल , 9 एमएल लट्ठावाली , साहूवाला , 18 एमएल आदि ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भारी संख्या में जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत नेतेवाला के पूर्व सरपंच व जिला परिषद डायरेक्टर प्रतिनिधि सुरेंद्र पारीक ( जिला महासचिव कांग्रेस ) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन एसडीएम प्रशासन को सौपा गया ! प्रतिनिधि मंडल में सोहन खान भाटी , ग्राम पंचायत 2 एम एल के सरपंच संदीप नाथ , गणेशगढ़ ग्राम पंचायत से सरपंच अवतार सिंह गिल , 4 जैड ग्राम पंचायत से सरपंच बेअनत सिंह , ग्राम पंचायत साहूवाला से सरपंच विनोद जाखड़ , ग्राम पंचायत 9 एमएल लट्ठावाली से सरपंच तरसेम सिंह , ग्राम पंचायत 4 एल एल के पूर्व सरपंच छमिनदर सिंह जटाने , पूर्व डायरेक्टर भूप नायक , पूर्व डायरेक्टर राजेश कुमार , भरतवीर कोटिया , डायरेक्टर प्रीतम सिंह गिल , एडवोकेट रमेश कुमार लोथिया आदि ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ! ज्ञापन में लिखा है कि वर्तमान समय में चल रहे परिसीमन में श्रीगंगानगर पंचायत समिति की कुछ पंचायतें जो की विधानसभा श्रीगंगानगर की है को नई पंचायत समिति बनाकर नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय महियावाली किया जाना प्रस्तावित है जो कि आमजन के हित में उचित नहीं होगा ! इसलिए निम्न बिंदुओं को देखते हुए नवसृजित पंचायत समिति का मुख्यालय श्रीगंगानगर ही रखा जावे जो जनहित में होगा

1 . प्रस्तावित नवसृजित पंचायत समिति सभी पंचायतें समान रूप से समान दूरी पर श्रीगंगानगर के समीप स्थित है इनमें किसी को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी ! पर्याप्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन महियावाली मुख्यालय करने पर यह संभव नहीं होगा
2 . श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर स्थित होने के कारण पंचायत समिति में आने वाले जन सामान्य को अन्य कामों जैसे समाज कल्याण , जिला परिषद , जिला कलेक्टर , कोष कार्यालय , सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के कार्यों में भी सुगमता रहेगी व धन एवं समय दोनों की बचत होगी
3 . श्री गंगानगर जिला मुख्यालय पर पूर्व स्थित पंचायत समिति परिसर में पर्याप्त भवन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जिसके कारण सरकार की धन व समय की बचत होगी !
4 . श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर पूर्व स्थित पंचायत समिति में ही मुख्यालय बनने पर रिकॉर्ड हस्तारण स्टॉफ अन्य मूलभूत सुविधाएं आदि समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ेगा उक्त प्रार्थना पत्र पर विचार कर नवसृजित पंचायत मुख्यालय श्रीगंगानगर रखा जावे और यदि मापदंडों में पंचायतें कम पड़ रही है तो नजदीक की पंचायतों को और शामिल कर लिया जाए

कचरा प्लांट के विरोध में नेतेवाला के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन किसी भी सूरत में नहीं लगने दिया जाएगा कचर...
02/05/2025

कचरा प्लांट के विरोध में नेतेवाला के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

किसी भी सूरत में नहीं लगने दिया जाएगा कचरा प्लांट

नेतेवाला = कचरा प्लांट के विरोध में नेतेवाला के ग्रामीण एक बार फिर एकजुट हुए और आज जिला कलेक्टर डॉ मंजू से मिले और उन्हें कचरा प्लांट के विरोध में ज्ञापन सौपा ! इससे पहले विधायक जयदीप बिहाणी ग्राम पंचायत नेतेवाला में पहुंचे और ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सरपंच पति व पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर , राजीव ताखर उर्फ भूप ताखर,रिछपाल दुगेसर , पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक , ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दलीप सिंह गोदारा , राजेश ताखर , सुरेश ताखर ,समाजसेवी गोपीराम झटवाल, भाजपा देहात मंडल के महामंत्री शीशपाल टाक , राजू सहारण , कुलदीप ताखर व कई अन्य ग्रामीणो ने विधायक जयदीप बिहाणी ने साथ वार्तालाप की जिसमें कचरा प्लांट पर खुलकर वार्तालाप हुई जिसमें विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि यह कचरा प्लांट किसी भी तरह सही नहीं है इसलिए कचरा प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा वहीं इस्को लेकर एक बार फिर ज्ञापन जिला कलेक्टर को आप लोग दो जिस पर आज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में लिखा है कि किसी भी सूरत में कचरा प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत नेतेवाला के चक एक जी छोटी के खसरा नंबर 58 के किला नंबर 41, 42 , 43 ,44 की भूमि जो की पूर्व में सिंचाई विभाग की थी ! जो कि 4 नवंबर 2016 को यह भूमि नगर परिषद श्रीगंगानगर के नाम हस्तारित करवाई गई ! इसके बाद इस भूमि पर शहर से निकलने वाले कचरे डालने के लिए कचरा प्लांट प्रस्तावित किया ! लेकिन जैसे ही कचरा प्लांट का पता नेतेवाला के ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने विरोध किया ! विरोध ग्राम पंचायत नेतेवाला व आसपास के उन सभी गांवों के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है जो गंग नहर का पानी पीते हैं इस संबंध में अपना विरोध जताने के लिए व प्रस्तावित कचरा प्लांट को निरस्त करवाने हेतु ग्रामीणों द्वारा सभी स्तरों पर धरना प्रदर्शन व विरोध रोष प्रगट किया गया है इस प्लांट को लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक है जो कि इस प्लांट की डीपीआर में भी मेंशन है दो बार जनसुनवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रखी गई जिसमे भी ग्रामीणों ने अपना भारी विरोध प्रदर्शन किया था

जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है 1 . प्रस्तावित कचरा प्लांट पूरे इलाके के मुख्य पेयजल स्रोत गंग नहर , जीजी नहर व अन्य नहर प्रणालियों के किनारे पर स्थित इसकी दूरी जल स्रोतों से 100 मीटर के अंदर है जीजी नहर की दूरी मात्र 8 मीटर है भारत सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानदंडों के अनुसार यह कचरा प्लांट यहां नहीं लग सकता 2 . ग्राम पंचायत के लगभग 15 हजार की आबादी प्रस्तावित कचरा प्लांट से मात्र 185 मीटर की दूरी पर स्थित है कचरा प्लांट से होने वाले वायु प्रदूषण के द्वारा हर समय भयंकर महामारी व भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी रहेगी 3 . प्रस्तावित कचरा प्लांट लगभग 100 वर्ष पूर्व महाराजा गंगा सिंह द्वारा निर्मित ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट कर लगाया जाना प्रस्तावित है जो की कतई उचित नहीं है एक तरफ तो प्रशासन शिवपुर हैड को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस धरोहर को नष्ट करने पर तुला है इसलिए धरोहर को बचाने के लिए कचरा प्लांट को निरस्त किया जाए 4 . कचरा प्लांट से महज 185 मीटर की दूरी पर सरकारी विद्यालय , महाविद्यालय , सरकारी हॉस्पिटल , आयुर्वेदिक औषधालय स्थित है ऐसे में कचरा प्लांट किसी भी सूरत में नहीं लग सकता 5 . कचरा प्लांट नगरीय सीमा के करीब है भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए सरकारी हॉस्पिटल , कॉलेज , स्कूल कृषि अनुसंधान केंद्र ट्रैफिक एंड सेंटर , अग्निशमन केंद्र आवश्यक संस्थाओं हेतु इस जगह को आरक्षित किया जाना उचित है 6 . प्रस्तावित कचरा प्लांट पर काफी लंबे समय से गौशाला भी संचालित है जिसमें लगभग 200 से अधिक गाय पल रही हैं 7 . कचरा प्लांट लगाने के लिए जो शर्तें रखी गई है एक भी शर्त को पूरा नहीं करता है वही ग्रामीणों का आरोप है कि कचरा प्लांट लगाने से पहले ही हरे पेड़ काट दिए गए जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने गए ग्रामीणों में ग्राम पंचायत नेतेवाला के सरपंच पति व पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर , पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक , राजीव ताखर उर्फ भूप ताखर , ग्राम सेवक सहकारी समिति के अध्यक्ष दलीप सिंह गोदारा , के अलावा दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद थे

02/05/2025
29/04/2025
25/04/2025

Address

Netewala
Sri Ganganagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gav ki aavaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share