25/11/2025
संपूर्ण उत्तराखंड और उत्तराखंड क्रांति दल आज अत्यंत शोकाकुल है, क्योंकि हमारे संस्थापक, उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रदूत, संघर्ष के प्रतीक और जन-जन की आवाज़ रहे उत्तराखंड के फील्डमार्शल दिवाकर भट्ट जी का निधन पूरे पर्वतीय समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। भट्ट जी ने अपना संपूर्ण जीवन उत्तराखंड की पहचान, अधिकारों और अस्मिता की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया-वे सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक ऐस े आंदोलनकारी थे जिनके त्याग, अनुशासन और अटूट जज़्ब े ने पहाड ़ में राजनीतिक चेतना जगाई। आज उनका जाना हमारे लिए एक युग का अंत है, लेकिन उनकी संघर्षगाथा, उनकी नीतियां और उनकी दूरदृष्ट ि सदैव हमे ं मार्ग दिखाती रहेंगी। उत्तराखंड क्रांति दल उनकी अमर विरासत को नमन करता है और संकल्प लेता है कि उनके सपनो ं वाले सशक्त उत्तराखंड निर्माण के लिए निरंतर संघर्षरत रहेगा और पूरा करके रहेगा। ॐ शांति दिवाकर भट्ट जी हमारे दिलों मे ं हमेशा अमर रहेंगे