बदलता श्रीनगर

बदलता श्रीनगर An Informational page regarding news and facts of Srinagar Garhwal.... Uttarakhand

02/10/2025

श्रीनगर में रावण ने आंखों से निकाली आग

श्रीनगर में रावण व उनका परिवार
02/10/2025

श्रीनगर में रावण व
उनका परिवार

25 नवम्बर को होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट। तिथि घोषित।। समय: दोपहर 02:56 बजे
02/10/2025

25 नवम्बर को होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट।
तिथि घोषित।।
समय: दोपहर 02:56 बजे

02/10/2025

Tropical Restaurant
"Pure Veg • Pure Taste"
श्रीनगर शहर का एकमात्र शाकाहारी रेस्टोरेंट

उत्तराखंडियों के लिए काला दिवस है दो अक्टूबर...वैसे तो देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में याद किया जाता है। प...
02/10/2025

उत्तराखंडियों के लिए काला दिवस है
दो अक्टूबर...
वैसे तो देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में याद किया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी इसी दिन है। लेकिन उत्तराखड में इस दिन को काला दिवस के रूप में देखा जाता है। क्योंकि इसी दिन साल 1994 को मुजफ्फरनगर कांड हुआ था। इस विभत्स कांड की बरसी पर उत्तराखंडवासी शहीद आंदोलनकारियों को याद कर रहे हैं। नए लोगों के लिए तो ये एक बोरिंग रस्म अदायगी बनकर रह गई है। जबकि पुराने लोगों में अब भी गुस्सा देखने को मिलता है।
1994 का उत्तर प्रदेश का मुज़फ्फरनगर तिराहा कांड 2 अक्टूबर को घटी इस घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया था। पुलिस की वर्दी में मुलायम सिंह के गुण्डो की गोलियों से लोग मारे गए, औरतों के साथ बलात्कार हुआ. कहा गया कि कुछ लाशों को खेत में दबा दिया गया. उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर दिल्ली में रैली थी पुरे पहाड़ से लोग दिल्ली जा रहे थे।
दो सौ से ज़्यादा बसें रामपुर तिराहे पर पहुंचीं. जितने जवान वर्दी में मौजूद थे, उससे कहीं ज़्यादा लोग उनकी तरफ से सादे कपड़ो में मौजूद थे. लोग फौज से छुट्टी लेकर आए थे, ट्रेड यूनियनों के पूरे जत्थे आए थे. महिलाएं साथ में थीं. रामपुर तिराहे पर आंदोलनकारियों को रोका गया। दूसरी तरफ से लाठीचार्ज हुआ और गोलियां चलीं. पहाड़ की महिलाओं के साथ जो अभद्रता हुयी आप सोच सकते हैं, वो सब. हमारी माताएं-बहनें उस भीड़ में थीं, तो इससे ज्यादा कुछ न बुलवाइये। इस कांड का नाम लेकर कई नेता बन गए लेकिन अभी तक इसके दोषियों को सजा नहीं हुयी।

01/10/2025

इस बहन की व्यथा सुने व
इन्हें न्याय दिलाने में मदद करें

पत्रकारिता करने की कीमत मौत?
उत्तराखंड के युवा पत्रकार राजीव प्रताप सिंह का शव उत्तरकाशी की भगीरथी नदी में मिलने से सनसनी फैल गई है। राजीव 10 दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। महज नौ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनकी पत्नी मुस्कान सात माह की गर्भवती हैं।
जानकारी के अनुसार राजीव ने कुछ समय पहले उत्तरकाशी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद कई लोगों की नाराज़गी सामने आई थी। अब उनकी मौत ने इस घटना को और संदिग्ध बना दिया है।
मामला इस कारण और गंभीर हो गया है क्योंकि इससे पहले भी देश में पत्रकारों पर हमले होते रहे हैं। बस्तर (छत्तीसगढ़) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या आज भी ताज़ा उदाहरण है, जिन्होंने सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खोली थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सच दिखाने की कीमत आज भी एक पत्रकार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है?

भाजपा मंडल कार्यालय पहुंचे पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक।श्रीनगर रही है डॉ निशंक की कर्म स्थली।
01/10/2025

भाजपा मंडल कार्यालय पहुंचे
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक।
श्रीनगर रही है डॉ निशंक की कर्म स्थली।

30/09/2025

तोता घाटी में कहीं महीनों से लगातार चल रहा ये काम इस पूरी पहाड़ी को रोक पाएगा ?
या फिर इस पहाड़ को और भी कच्चा कर देगा!

इस तरह जगमगा रहा हैमां धारी देवी का धाम...
30/09/2025

इस तरह जगमगा रहा है
मां धारी देवी का धाम...

30/09/2025

सच दिखाने वाले उत्तरकाशी के पत्रकार की संदिग्ध मौत
के पीछे का आखिर क्या हो सकते हैं कारण।
बताया जा रहा है कि राजीव को लगातार धमकियां मिल रही थी।।
राजीव की अंतिम रिपोर्टिंग।।

30/09/2025

दिल्ली जूनियर स्कूल श्रीनगर में
बाल राम लीला का शानदार मंचन

Address

Srinagar
246174

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलता श्रीनगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share