बदलता श्रीनगर

  • Home
  • बदलता श्रीनगर

बदलता श्रीनगर An Informational page regarding news and facts of Srinagar Garhwal.... Uttarakhand
(4)

18/07/2025

श्रीनगर व देवप्रयाग के बीच गहरी खाई में गिरे
दो बाइक सवार कावड़िये
एसडीआरएफ ने जान जोखिम में डाल निकाला खाई से बाहर...

श्रीनगर व देवप्रयाग के बीच गहरी खाई में गिरेदो बाइक सवार कावड़ियेएसडीआरएफ ने जान जोखिम में डाल निकाला खाई से बाहर...
18/07/2025

श्रीनगर व देवप्रयाग के बीच गहरी खाई में गिरे
दो बाइक सवार कावड़िये
एसडीआरएफ ने जान जोखिम में डाल निकाला खाई से बाहर...

17/07/2025

पुलिस को देख भाग खड़े हुए हुडदंगी कावड़िये
श्रद्धालु बनकर आइए
श्रद्धा से जाइए। हुड़दंगियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।
श्रीनगर में दूसरे दिन भी पुलिस ने कावड़ियों की अकड़ उतारी

17/07/2025

केदारनाथ में खच्चर चलाने वाले
युवक का IIT मद्रास में चयन...
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से अतुल कुमार ने कर दिखाया असंभव को संभव।
दिन में बाबा केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर चलाए,
रात को किताबों से दोस्ती निभाई।

आज परिणाम सामने है —
IIT JAM पास किया
और IIT मद्रास में चयन पाया।

ना कोचिंग, ना सुविधाएं।
सिर्फ़ मेहनत, लगन और आस्था।

🙏 बाबा केदार की विशेष कृपा और परिवार की प्रेरणा ने बना दिया अतुल को हजारों युवाओं की उम्मीद।

💬 "जो हालातों से नहीं, अपने आप से जीतता है... वही इतिहास लिखता है।"

💪 अतुल तुम पर गर्व है!

17/07/2025

श्रीनगर में कावड़ियों की अच्छे से हो रही खातिरदारी
युवा एसएसपी लोकेश्वर सिंह के सख्त हिदायतें...
तहज़ीब से रहोगें तो इज्ज़त मिलेगी!!

जय भोले नाथआपका दिन शुभ हो
17/07/2025

जय भोले नाथ
आपका दिन शुभ हो

दिसंबर में होगा एनआईटी श्रीनगर के भवनों का लोकार्पणकैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, ...
16/07/2025

दिसंबर में होगा एनआईटी श्रीनगर के
भवनों का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया
निर्माण कार्यों का निरीक्षण,
कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

16/07/2025

प्रतिबंध के बाद भी आखिर कौन VIP है जो केदारनाथ में हेलीकॉप्टर उड़ा रहा है। वह कौन कंपनी है जो यहां हेलीकॉप्टर का संचालन कर रही है। किसकी अनुमति से इस मौसम में यहां हेलीकॉप्टर का संचालन हो रहा है आखिर हादसों के बाद भी क्यों सबक नहीं ले रहा है प्रशासन...

16/07/2025

बस में सवार थे 40 यात्री
चालक था नशे में चूर

*पुलिस टीम🚔 ने चालक को गिरफ्तार कर #बस को किया 🔐सीज,यात्रियों को भेजा सकुशल उनके 👉गंतव्य की ओर।*

दिनांक 15.07.2025 की रात्रि को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक बस को रोका गया। बस चालक जो 40 यात्रियों को लेकर ऋषिकेश जा रहा था तथा बस चालक शराब के नशे में मदहोश प्रतीत हो रहा था एल्को मीटर से जांच के पश्चात बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत चालक को गिरफ्तार कर बस को मौके पर सीज किया। चालक के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया साथ ही बस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजने हेतु उचित प्रबंध किया गया।

बेस अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस डॉ अजय विक्रम को पद से हटाया। कार्यवाहक के रूप में जिम्मेदारी संभालेगे डॉ राकेश रावत...
16/07/2025

बेस अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस डॉ अजय विक्रम को पद से हटाया। कार्यवाहक के रूप में जिम्मेदारी संभालेगे डॉ राकेश रावत...

15/07/2025

ऋषिकेश - बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर रात भर दौड़ रहे हैं वाहन............
कुछ दिनों पहले पुलिस के बड़े अधिकारियों का बयान आता है कि रात के 10:00 बजे बाद ऋषिकेश - बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पूर्ण रूप से बंद रहेगा, जिससे दुर्घटनाएं कम होगी, लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ जब रात को हाईवे बंद रहा हो।

15/07/2025

जहाँ अक्सर लोग कोई पद पाकर VIP दर्शनों की होड़ में लग जाते हैं वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य बनने के बाद भी डॉ. विनीत चंद्रपोस्ती ने सादगी और विनम्रता की मिसाल पेश की। आज बदरीनाथ धाम में उन्होंने बिना किसी विशेषाधिकार का प्रयोग किए, आम श्रद्धालुओं की तरह पंक्ति में खड़े होकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

इस तरह की पहल को एक संदेश के रूप में सभी को देखना चाहिए।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलता श्रीनगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share