The Sujangarh Live

The Sujangarh Live Social service

17/11/2025

चूरू जिलें के किसानों 500 करोड़ बीमा क्लेम
को लेकर सरकार और किसान आमने सामने।

पिछले 15 दिन से गंदे पानी मे सड़ रहा अनाज, 1.80लाख बोरियों में से अब तक 5 हजार ही निकाल सकें।   #सुजानगढ़
08/09/2025

पिछले 15 दिन से गंदे पानी मे सड़ रहा अनाज, 1.80
लाख बोरियों में से अब तक 5 हजार ही निकाल सकें।

#सुजानगढ़

संसाधनों का हो अधिकतम उपयोग, संवेदनशील रहते हुए आमजन का करें सहयोग:- कलेक्टर सुराणाजिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सुजानगढ़...
02/09/2025

संसाधनों का हो अधिकतम उपयोग, संवेदनशील रहते हुए आमजन का करें सहयोग:- कलेक्टर सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय का किया दौरा, पानी भराव व प्रबंधन का लिया जायजा, बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीओ दरजाराम ​सहित अधिकारी रहे मौजूद

सुजानगढ़, 02 सितंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सोमवार को जिले के सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय के दौरे पर रहे। उन्होंने सुजानगढ़ में पानी भराव की स्थितियों व जल निकासी प्रबंधन का जायजा लिया तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

उन्होंने शहरवासियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से सतर्कता व सजगता से आपदा प्रबंधन कार्य किया जा रहा है। घरों व शहर में पानी भराव स्थितियों पर नियंत्रण के लिए त्वरित व निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पंप सेटों, मोटरों आदि को निरंतर चालू रखते हुए पानी निकासी की जा रही है। उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त निकटवर्ती नगरनिकायों से भी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरसात नहीं होने की स्थिति में 24 घंटे में पानी निकासी की जा सकेगी।

उन्होंने एसडीएम व नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी कार्मिकों का समुचित प्रबंधन करें व संसाधनों का अधि​कतम उपयोग किया जाए। आमजन से किसी भी माध्यम से शिकायत/ सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जल भराव स्थितियों पर प्रभावी नियंत्रण करें तथा संसाधनों को बढ़ाते हुए आमजन को राहत दें। पंप आदि को चालू रखते हुए मॉनीटरिंग करें। नाथो तालाब, दुलिया बास व चापटिया तलाई में अतिरिक्त 02— 02 पंप सेटों की व्यवस्था की जाए एवं सुचारू रखा जए।

जिला कलक्टर सुराणा ने एफसीआई गोदाम का निरीक्षण कर कहा कि अतिरिक्त पंप लगाकर पानी निकास करें व गोदाम में मौजूद गेंहू को यथाशीघ्र ​से शिफ्ट करें।

जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय पर चापटिया तलाई, नाथो तालाब, एफसीआई गोदाम, हरिजन बस्ती, गैनाणी से पानी निकासी आउटलेट आदि ​सहित शहरी क्षेत्र में पानी भराव का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल सहित स्थानीय निवासियों ने समस्याओं और स्थितियों से अवगत करवाया।

बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर समुचित निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मशीनरी आपदा जैसी परिस्थितियों के लिए संवेदनशील रहते हुए आमजन का सहयोग करें। पीएचईडी के अधिकारी उपलब्ध मोटरों व संसाधनों का उपयोग पानी निकासी में करें ताकि त्वरित जल निकास हो सके।​ डिस्कॉम के अधिकारी बिजली आपूर्ति व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी, कर्मचारी मशीनरी को एक्टिव रहें व प्रबंधन में अपेक्षित सहयोग करें।
उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जल भराव से प्रभावित लोगों के रहने, खाने व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने स्थितियों व प्रबंधन की जानकारी दी।

इस दौरान सीओ दरजाराम, तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, आयुक्त मगराज डूडी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।

#सुजानगढ़

प्राकृतिक आपदा से सुजानगढ़ संकट में हैं।   #सुजानगढ़
01/09/2025

प्राकृतिक आपदा से सुजानगढ़ संकट में हैं।

#सुजानगढ़

30/08/2025

:- चूरू जिला सांसद क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल सुजानगढ़ पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल पंचायत समिति में अधिकारियों को नगर परिषद के कर्मचारियों को उपखंड अधिकारी को सुजानगढ़ की जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए दिशा निर्देश करते हुए।

#सुजानगढ़
Manoj Meghwal Rahul Kaswan

25/08/2025

चुनावी टेंट लगाने वाले से निवदेन
बारिश के इस मौसम में ढलान बस्तियों में रहने वाले लोगो को अस्थाई आश्रय स्थल उपलब्ध करवाए, ताकि जान -माल की हानि से बचा जा सके।

25/08/2025

हाल पुछो सुजानगढ़ का,
तो अत्यधिक बारिश से
हाल बेहाल हो गए हैं।
#सुजानगढ़

19/08/2025

स्मार्ट मीटर के विरोध में एक्सईएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन !

सुजानगढ़। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा स्मार्ट मीटरों के विरोध में पुराने बस स्टैण्ड से रैली निकाली गई तथा जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पंहूच कर प्रदर्शन किया गया। अधिशाषी अभियंता कार्यालय का बड़ा गेट बंद होने पर प्रदर्शनकारियों ने गेट को उखाड़ कर अन्दर प्रवेश किया। इसके बाद एक्सईएन अनिल बरवड़ का घेराव करते हुए जम कर नारेबाजी की। इसके पश्चात स्मार्ट मीटर को लेकर एक्सईएन को खरी-खरी सुनाते हुए क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की चेतावनी दी। समिति के कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि राज्य व्यापी आह्वान के तहत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी के सदस्य रामरतन बगड़िया, किसान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, बनवारी लाल बिजारणिया, सिराज खान, सागर मेघवाल, दीनदयाल गुलेरिया, ओमप्रकाश डूडी, पार्षद इकबाल खान, एड. रामकुमार मेघवाल, एड. गंगाधर मूंड, जगदेव बेड़ा, जावेद खीची, पीथाराम ज्याणी ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस मौके पर किशनलाल छरंग, जयप्रकाश पारीक, गणेशाराम जाखड़, लालचंद बेदी, साबिर चौहान, सदीक मणिहार, गजानन्द प्रजापत, जितेन्द्र, पवन, बनवारी, हरिओम, कानाराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

28/07/2025

सुजानगढ़ मुरडाकिया में स्कूल के ताला लगाकर स्थानीय विधायक मनोज मेघवाल, सांसद राहुल कस्वां, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण एवं छात्र।*

सुजानगढ़:- एसएफआई छात्र संगठन ने लगाया प्रवेश सहायता शिविरस्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राज्यव्यापी अभियान के तहत छात्र सं...
09/07/2025

सुजानगढ़:- एसएफआई छात्र संगठन ने लगाया प्रवेश सहायता शिविर

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राज्यव्यापी अभियान के तहत छात्र संगठन एसएफआई ने अभियान के तहत छात्र प्रवेश सहायता शिविर लगाया गया। एसएफआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी ने बताया कि प्रदेश के समस्त महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। जिसमे नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रवेश फॉर्म महाविद्यालय में जमा करवाने में कोई समस्या नहीं हो जिसके तहत जिले के समस्त महाविद्यालय में प्रवेश सहायता शिविर लगाया गया सुजानगढ़ के सुजला महाविद्यालय में प्रवेश सहायता शिविर लगाया गया जिसमे कॉलेज कमेटी के संयोजक नारायण शर्मा , अमित दूधवाल,अनिल सैन, रमेश सैन आदि उपस्थित रहे।
Om Prakash Dudi SFI Rajasthan

09/07/2025

आज ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुजानगढ़ का घेराव किया गया।

श्रमिक विरोधी 4 कोड बिल वापिस लिया जाए।
शहर में पानी निकासी की स्थायी समाधान किया जाए।
शहर में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाया जाए।

27/06/2025

बीदासर थाने में युवक के साथ मारपीट करने का मामला।
आरोपी कांस्टेबल रूपाराम को किया संस्पेंड !

Address

Sujangarh
331507

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Sujangarh Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Sujangarh Live:

Share