jitendra

jitendra Jitendra D.J.& Bahubali Rath Road lite

*परिवार रजिस्टर में छेड़‌छाड़, जौनपुर के लोग सूची में*संसू, जागरण •लंभुआ (सुल्तानपुर) *प्रकरण गंभीर है। जांच के आदेश दिए...
03/01/2026

*परिवार रजिस्टर में छेड़‌छाड़, जौनपुर के लोग सूची में*

संसू, जागरण •लंभुआ (सुल्तानपुर)

*प्रकरण गंभीर है। जांच के आदेश दिए गए हैं। शिकायत की पुष्टि होने पर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।*

*- गामिनी सिंगला, एसडीएम*

*सहायक विकास अधिकारी पंचायत किया है। एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अजीत सिंह, वीडीओ, लंभुआ -*

23 दिसंबर को प्रकाशित कयामुद्दीनपुर की पंचायत चुनाव मतदाता सूची में दूसरे गांव के 66 व्यक्तियों के नाम शामिल कर दिए गए हैं। सूची में जौनपुर के बदलापुर के लोग भी इस गांव से मतदाता बन गए हैं। यह सब खेल परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर किया गया है।दस्तावेज के अनुसार पीपी कमैचा ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर के तीन, गोपीनाथपुर ग्राम पंचायत के 13, अहिरौला के 46 और जौनपुर से चार मतदाताओं के नाम कयामुद्दीनपुर की मतदाता सूची में भी अंकित हैं। गांव के हरीश तिवारी ने मामले की शिकायत सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम गामिनी सिंगला से की है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि जौनपुर के बदलापुर ब्लाक के सरायगुंजा ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के क्रमांक 995, 96, 97 व 1002 पर अंकित पूनम पत्नी संदीप, राजकुमार पुत्र शोभनाथ, कंचन देवी पत्नी राजकुमार, संदीप पुत्र शोभनाथ दर्ज हैं। इन्हीं मतदाताओं का नाम लंभुआ ब्लाक के कयामुद्दीनपुर की मतदाता सूची के क्रम संख्या 272 से 275 तक अंकित है। इसी तरह अहिरौला ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के क्रम संख्या 1418 से 1421,1423, 1436 से 1446 तथा 1449 से 1452 पर अंकित दयाराम सिंह, रामदुलार,सीता देवी, रामदेव समेत 46 लोगों का नाम कयामुद्दीनपुर की सूची में भी है, यह सभी नाम क्रम संख्या 593 से 599, 505 से 520, 1250 से 1256 तक अंकित किए गए हैं। शिकायत कर्ता हरीश तिवारी ने कहा है कि यह बीएलओ, पंचायत सचिव की मिलीभगत से मौजूदा प्रधान को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। अभी, एक दिन पहले इसी ब्लाक के ढेलहा में भी परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ किया गया है। पंचायत मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आए दावों व शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया छह जनवरी तक चलेगी।

02/01/2026
25/12/2025

कोहरे के दौरान सुरक्षा चेतावनी आपका जीवन अनमोल है! कोहरे के समय वाहन धीरे-धीरे और सावधानी पूर्वक चलाएँ। ओवरस्पीडिंग, ओवरटेकिंग और अचानक लेन परिवर्तन से बचें। लो-बीम/फॉग लैंप का उपयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, धीरे से ब्रेक लगाएं। कैरिजवे पर ना रुकें; पार्किंग करते समय हजार्ड लाइट और डिपर का उपयोग करें। सुरक्षित रूप से वाहन चलाएँ और सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुंचें।.

21/12/2025

**आवश्यक सूचना**
* आप सभी के नजदीकी बैंक मित्र जितेंद्र जन सेवा केंद्र पर
* बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रतापपुर कमईचा
* शाखा का
* जनधन खाता खोलना कैंप लगेगा
* 10 साल के ऊपर सभी व्यक्तियों या बच्चों/ बच्चियों का खाता खुलेगा जिनको भी खाता खुलवाना है सुबह 8:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक खाता खुलवा सकते हैं
* खाता खुलवाने का डॉक्यूमेंट
* आधार कार्ड
* दो फोटो
* आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
* मात्र सौ रुपए जो की खाता में जमा होगा

Address

Vill/post Barua Uttari Lambhua Sultanpur
Sultanpur
222302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jitendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share