सनातनी आवाज

सनातनी आवाज वो दलित और ब्रह्मण करते रहेंगे और तुम सनातनी हिंदू पे अड़े रहना
(4)

23/06/2025
Nationalist Sumit  राष्ट्रवादी सुमित
17/06/2025

Nationalist Sumit राष्ट्रवादी सुमित

हे राम घोर कलयुग😭   : यूपी के गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी  ,खुद  सुपारी दी थी अपने पति राजा के हत्या के लिएसोनम रघुवंश...
09/06/2025

हे राम घोर कलयुग😭 : यूपी के गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी ,खुद सुपारी दी थी अपने पति राजा के हत्या के लिए

सोनम रघुवंशी मामले पर मैं लिखना चाहता था लेकिन सिर्फ इसलिए नहीं लिखा कि लोग कहेंगे कि तुम कितने निर्दयी हो की एक हनीमून मनाने गए दंपति गायब हैं
और तुम इस तरह की घटिया बातें लिखते हो

मेरे एक मित्र ने इंदौर से बताया कि सोनम रघुवंशी जब अपने हनीमून पर गई तब अपने सारे गहने अपने साथ लेकर गई और अपने घर वालों को यह कहीं की वहां वह फोटो शूट करवाएगी

उससे ही किसी का भी माथा ठनक जाएगा कि कोई भी महिला हनीमून मनाने अपने सारे के सारे गहने लेकर नहीं जाएगी

उसके अलावा सोनम रघुवंशी के अपने बैंक अकाउंट में 9 लाख रुपये निकाले थे

मुझे शुरू से यह मामला एकदम संदिग्ध लगता था खासकर जब उसके पति की डेड बॉडी मिल गई तब तो यह मामला और संदिग्ध था

अब सोनम रघुवंशी को गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी अपने पति के हत्या में शामिल थी और उसने ही अपने पति के हत्या की सुपारी दी थी

और इस मामले में सबसे बड़ा लीड यह मिला कि जब एक होटल वाला और कुछ टूर गाइड नाम मेघालय पुलिस को बताया की अंतिम बार सोनम रघुवंशी से मिलने जो व्यक्ति आए थे वह हिंदी में बात कर रहे थे तभी से मेघालय पुलिस का माथा ठनका गया

मेघालय पुलिस ने इस मामले में बहुत अच्छी जांच किया है

मैं यह समझ नहीं पाता हूं कि अगर किसी लड़की का किसी और से प्यार मोहब्बत या चक्कर चल रहा है तब वह शादी ही क्यों करती है ??

वह क्यों किसी के घर के चिराग को बर्बाद करती है?? क्यों है जिंदगी भर पति हंता का कलंक लेकर या तो जेल में रहती है या समाज में रहती है ?

वह साफ मना कर दे कम से कम उसके माथे पर पति के हत्यारी का कलंक तो नहीं लगेगा

लेकिन आप यह सोचिए कि यह कितनी शातिर थी जिस खाई में उसके पति का शव मिला वहां अपना जैकेट फेंक दी थी ताकि यह पता चले कि सोनम के भी यही हत्या हुई है और बाद में इस मामले में बांग्लादेश
पुलिस भी जांच में जुड़ गई थी

साभार Nationalist Sumit राष्ट्रवादी सुमित

Address

Kurebhar
Sultanpur
228151

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सनातनी आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सनातनी आवाज:

Share