Live cities Supaul

Live cities Supaul Pramod kumar

23/05/2025

आम आदमी पार्टी का आरोप बीजेपी ने एक फिल्म रिलीज़ किया जिसका नाम सिंदूर का सौदागर||news|bjp|pm modi. #...

23/05/2025

आम आदमी पार्टी का आरोप बीजेपी ने एक फिल्म रिलीज़ किया जिसका नाम सिंदूर का सौदागर||news|bjp|pm ...

10/05/2025

14/03/2025

बुमराह जैसे तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल

05/03/2025

कांग्रेस के फैसले से मोदी, शाह परेशान,अब 2026 तक चलेगी....

18/02/2025

भारतीय टीम पहुंचा दुबई ,

राजीगर के बाद अब सुपौल में बनेगा जो एक और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम  #सुपौल  #राजगीर
01/01/2025

राजीगर के बाद अब सुपौल में बनेगा जो एक और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम #सुपौल #राजगीर

इपीएफ UN नंबर के लिए सरकार का नया फरमानEPFO: केंद्र सरकार ने श्रम मंत्रालय के जरिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन क...
21/11/2024

इपीएफ UN नंबर के लिए सरकार का नया फरमान
EPFO: केंद्र सरकार ने श्रम मंत्रालय के जरिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए फरमान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी करने के लिए कहा है. इस ओटीपी के जरिए यूएएन एक्टिवेट करने के बाद एंप्लाइज ईपीएफओ की कॉम्प्रिहेन्सिव ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा आराम से ले सकेंगे.
EPFO के लिए जारी हुए निर्देश
एंप्लॉयर्स और एप्लाई को ईएलआई (एंप्लाई लिंक्ड स्कीम) से फायदा मिल सके इसके लिए श्रम मंत्रालय केंद्रीय बजट 2025 में ऐलान किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इसी के लिए ईपीएफओ को कैंपेन मोड में काम करने के लिए कहा है जिससे वो कर्मचारियों का UAN एक्टिवेट कर सकें.
ओटीपी बेस्ड यूएएन एक्टिवेशन से एंप्लाइज को ही फायदा
ओटीपी बेस्ड यूएएन एक्टिवेशन के साथ ही कर्मचारी कारगर तरीके से अपने पब्लिक फंड अकाउंट्स को मैनेज कर सकते हैं. पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं और पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम, एडवांस और रकम ट्रांसफर के काम के साथ पर्सनल डिटेल्स आसानी से अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लेम को रियलटाइम अपडेट भी कर सकते हैं.
अपने घरों से 24 घंटे एक्सेस कर सकते हैं ईपीएफओ सर्विसेज
इसके जरिए एंप्लाइज को ईपीएफओ सर्विसेज के लिए 24 घंटे का एक्सेस मिलता है जो कि वो अपने घरों से अपडेट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उन्हें पर्सनल रूप से ईपीएफओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ इसकी पहुंच को बढ़ाने के लिए जोनल और रीजनल ऑफिस तक ये लागू करेगा. आगे चलकर इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में UAN एक्टिवेशन में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को भी शामिल किया जाएगा जिसे फेस रिकॉग्निशेन के जरिए पूरा किया जाएगा.
आधार-बेस्ड ओटीपी से एक्टिवेशन प्रक्रिया ऐसे पूरा करें
एक्टिवेशन प्रक्रिया आधार-बेस्ड ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके पूरी की जा सकती है. इसके लिए एंप्लॉयर्स को यह तय करना चाहिए कि उनके कर्मचारी यहां बताए गए सिलसिलेवार चरणों को पूरा करके यूएएन को एक्टिव करें-
EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं.
Important Links के कैटेगरी के अंदर Activate UAN पर क्लिक करें.
इसमें UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें.
कर्मचारियों को यह पक्का करना चाहिए कि उनका मोबाइल नंबर EPFO की डिजिटल सेवाओं की पूरी सीरीज तक पहुंचने के लिए आधार से जुड़ा हुआ हो.
आधार OTP वैलिडेशन के लिए सहमत हों
अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP हासिल करने के लिए "ऑथराइजेशन पिन हासिल करें" पर क्लिक करें.
एक्टिवेशन पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें
सफल एक्टिवेशन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा.

Ma Durga Navratri alphabet
04/10/2024

Ma Durga Navratri alphabet

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि अगर NDA की सरकार 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटती है तो वह समान नागरिक संहि...
20/05/2024

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि अगर NDA की सरकार 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटती है तो वह समान नागरिक संहिता लाएगी और चार बार शादी करने के धंधे को खत्म कर देगी. सीवान के रघुनाथपुर में शनिवार को एक जनसभा में हिमंत बिस्वा सरमा ने मदरसों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम मुल्ला पैदा करने वाली दुकानें बंद कर देंगे और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''हम अब मुल्ला बनाने वाली दुकानें नहीं चलने देंगे. हम डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का काम करेंगे. मोदी जी को 400 सीटें चाहिए. हमें समान नागरिक संहिता लाने की जरूरत है, हमें कृष्ण जन्मभूमि बनाने की जरूरत है, हमें ज्ञानवापी मंदिर बनाने की जरूरत है, हमें मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म करने की जरूरत है.''

20/05/2024

Address

Supaul

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live cities Supaul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live cities Supaul:

Share