South Cinema

South Cinema Movie Collection
(2)

फिल्म कलाकारों के बच्चों को सब बधाई देते हैं,देश के वीर रक्षक की बेटी को अपना आशीर्वाद दें 🙏उनकी मुस्कान में है उस शूरवी...
14/10/2025

फिल्म कलाकारों के बच्चों को सब बधाई देते हैं,देश के वीर रक्षक की बेटी को अपना आशीर्वाद दें 🙏उनकी मुस्कान में है उस शूरवीर की विरासत ❤️

सिपाही प्रदीप सिंह 🙏🏻जिन्होंने 2023 में आज ही के दिन अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में अपने कमांडिंग ऑफिसर के साथ मिलकर पाक प्र...
14/10/2025

सिपाही प्रदीप सिंह 🙏🏻जिन्होंने 2023 में आज ही के दिन अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में अपने कमांडिंग ऑफिसर के साथ मिलकर पाक प्रायोजित आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत पाई 💔देश ऐसे वीर सपूतों को सदैव नमन करेगा 🙏

भारतीय सेना की बेटियाँ💪देश के लिए गर्व हैं, सम्मान के हक़दार हैं! ❤️ऐसे वीर जवानों को प्यार और बधाई देना बनता है 🙏
14/10/2025

भारतीय सेना की बेटियाँ💪देश के लिए गर्व हैं, सम्मान के हक़दार हैं! ❤️ऐसे वीर जवानों को प्यार और बधाई देना बनता है 🙏

हनुमान गढ़ी अयोध्या में स्थित एक प्रमुख मंदिर है, जिसे भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद हनुमान जी को रहने के लिए दिया थ...
14/10/2025

हनुमान गढ़ी अयोध्या में स्थित एक प्रमुख मंदिर है, जिसे भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद हनुमान जी को रहने के लिए दिया था। यहाँ हनुमान जी को अयोध्या का राजा माना जाता है, इसलिए रामलला के दर्शन से पहले यहाँ के दर्शन करने की परंपरा है। मंदिर ऊँचे टीले पर स्तिथ है और इसके लिए लगभग 76 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं।

बहुमुखी अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर हैं।अभिनेता पवित्र नगरी में आए और प्रतिष्ठित हनुमान गढ़ी...
14/10/2025

बहुमुखी अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर हैं।अभिनेता पवित्र नगरी में आए और प्रतिष्ठित हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन किये । उन्होंने न केवल मंदिर में दर्शन किए, बल्कि अपनी अगली पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि वह भारत भर के 21 प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों पर आधारित वीडियो की एक श्रृंखला जारी करेंगे।

मानवता सभी क्षेत्रों से ऊपर है,मदीना में एक मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की
14/10/2025

मानवता सभी क्षेत्रों से ऊपर है,मदीना में एक मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की

गौतम गंभीर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं 🎂2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे शानदार 97 रन 🏏🔥भारत को दिल...
14/10/2025

गौतम गंभीर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं 🎂2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे शानदार 97 रन 🏏🔥भारत को दिलाई थी जीत, और जीता था हर भारतीय का दिल ❤️आज उनके जन्मदिन पर एक दिल से लाइक तो बनता है 👍💙

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अपने रोल के लिए बे...
14/10/2025

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. यह उनके लिए एक बड़ी जीत थी और इवेंट के दौरान स्पीच देते टाइम वो काफी इमोशनल नजर आए. ये अवॉर्ड उनके इसलिए भी खास था क्योंकि उस दिन उनके पिता अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी था.

रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर पटरी के बगल खड़े होकर रील बनवा रहे कपल की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिस समय वह रील बनवा रहे होते ...
14/10/2025

रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर पटरी के बगल खड़े होकर रील बनवा रहे कपल की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिस समय वह रील बनवा रहे होते हैं, उनके ठीक बगल से वंदे भारत गुजरती है और उनके बाल उड़ने लगते हैं। इस खौफनाक मंजर को देखने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

14/10/2025
शुभमन गिल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है।टी-20 इंटरनेशनल में गिल ने 5 मैच में कप्तानी की है. 5 मैच में बतौर कप्तान टी-20 इ...
14/10/2025

शुभमन गिल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है।टी-20 इंटरनेशनल में गिल ने 5 मैच में कप्तानी की है. 5 मैच में बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में गिल ने 170 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट में बतौर कप्तान गिल सुपरफॉर्म में हैं और लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट में अबतक 12 पारियों में 830 से ज्यादा रन बना चुके हैं.शुभमन गिल के माता-पिता लखविंदर सिंह गिल और केअर्ट गिल हैं। उनके पिता, जो एक किसान हैं, खुद भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वह अपना सपना पूरा नहीं कर सके और शुभमन को क्रिकेटर बनाने में मदद करने के लिए उन्होंने पूरा सहयोग दिया।

जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान है,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो हनुमान है,हनुमान जी के भक्त लिखेंगे "...
14/10/2025

जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान है,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो हनुमान है,हनुमान जी के भक्त लिखेंगे " जय बजरंगबली "❤️

Address

Yogichok
Surat
395010

Telephone

+917990790183

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when South Cinema posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to South Cinema:

Share