INDIA TV 365

INDIA TV 365 India TV 365

02/10/2024

સુરતના ગોડાદરા નહેર પાસે ખોદકામ દરમિયાન ગુજરાત ગેસની લાઈન લીકેજ થઈ અને આગ લાગવાની ઘટના બની એક કલાકની મહેનત બાદ ફા....

राजस्थान: महिला डॉक्टर की डेंगू से हुई मौत* डेढ़ साल की बेटी ठीक हुई, संक्रमित मां ने एक दिन में ही दम तोड़ा....
26/09/2024

राजस्थान: महिला डॉक्टर की डेंगू से हुई मौत* डेढ़ साल की बेटी ठीक हुई, संक्रमित मां ने एक दिन में ही दम तोड़ा....

हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा* "भगवान ने उन्हें (भाजपा) को चुनावों में सबक सिखा दिया और अवधेश प्रसाद ने उत्...
26/09/2024

हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा* "भगवान ने उन्हें (भाजपा) को चुनावों में सबक सिखा दिया और अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीजेपी के उम्मीदवार को हरा दिया....."

मथुरा: ट्रेन के टॉयलेट में ग‍िरी पांच तोले की सोने की चेन, एसटीएफ प्रभारी को म‍िली* इंदौर एक्सप्रेस से ड्यूटी पर सहारनपु...
26/09/2024

मथुरा: ट्रेन के टॉयलेट में ग‍िरी पांच तोले की सोने की चेन, एसटीएफ प्रभारी को म‍िली* इंदौर एक्सप्रेस से ड्यूटी पर सहारनपुर जा रहे एसटीएफ प्रभारी को शौचालय के गेट पर पांच तोले की सोने की चेन पड़ी मिली। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए से अधिक है। एसटीएफ के हेड कॉन्‍स्टेबल ने दो घंटे में व्यापारी को खोजा और उनको चेन वापस लौटाई। जंजीर पाकर व्यापारी का चेहरा खिल खिला उठा।

23/09/2024

*बागपत: एक तरफ महंगाई और ऊपर से इन लोगों की मेहरबानी, समस्या हर घर की है* देखिए कैसे गैस सिलेंडर से रिफिलिंग का खेल बड़े पैमाने पर होता है। यह लोग डकैतों से कम नहीं हैं। गैस सिलेंडर घर पहुंचने से पहले ही डाका डाल दिया जाता है। यह मामला यूपी के बागपत दोघट कस्बे की है, जहां गोदाम में गैस सिलेंडर से रिफिलिंग कर रहें युवकों को तो देखिए कितनी मेहनत कर रहा है।
*"सावधान रहें"* घरों में पहुंचने पर गैस सिलेंडर का वजन अक्सर कम हो जाता है। यूपी के हर जिले का यही हाल है, बस फर्क इतना है कहीं कहीं मेहनत कम करते हैं और कहीं कहीं मेहनत ज्यादा कर देते हैं। आपूर्ति विभाग इन पर ध्यान नहीं दे रहा है....

23/09/2024

*मथुरा: योगी सरकार में महिला सुरक्षा को लेकर दावे खोखले* मथुरा में GLA नाम की यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में जाकर, वार्डन और उसके साथी ने छात्रा को जबरन दबोच लिया और उसके साथ गलत करने की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया, तो उसके साथ जमकर मारपीट की। चीखपुकार सुनकर आसपास की छात्रा मौके पर पहुंची और वार्डन का विरोध किया। आप विडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से चीख पुकार मच रही है। किस तरह से आवारा सांड की तरह अब महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। निडर वार्डन बार बार गेट बंद करके छात्रा के साथ मारपीट कर रहा।
लोग अपनी बहन बेटियों को पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी में भेजते हैं और इस तरह का दुराचार, अत्याचार होता है तो "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे नारों को झूठा साबित करती है। सरकारों पर और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठता है और यह समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण की बात है। योगी सरकार में बच्चियां पढ़ने के लिए बाहर जाती हैं और उनके साथ ऐसा हो तो सरकार चुप क्यों?, ऐसे यूनिवर्सिटी पर जांच के बजाए तुरंत बंद कर देना चाहिए, पर सरकार रियायत खाती है, ऐसा क्यों, दिखावे के तौर पर 10 में से 2 पर कार्यवाही बाकी आज़ाद क्यों?

11/09/2024

जौनपुर: मॉब लिंचिंग से बचने के लिए, युवक ने दी जान। मॉब लिचिंग से बचने के लिए अवनीश कुमार नाम के व्यक्ति ने ब्रिज पर चढ़ने के बाद, आखरी में कूदकर अपनी जान दे दी। गांववालों ने उसे बच्चा चोर कहकर दौड़ा दिया था। भीड़ से बचने को वो एक ओवरब्रिज पर चढ़ गया। 8 घंटे तक ऊपर ही चढ़ा रहा। जब पुलिस जैसे ही ऊपर चढ़ी, वो नीचे कूद गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई....

10/09/2024

*बरेली*

*छेड़छाड़ से परेशान महिला अधिवक्ता ने एसएसपी बरेली कार्यलय में डीजल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास,*

महिला अधिवक्ता ने छेड़छाड़ से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय में डीजल छिड़कर कर आत्महत्या का प्रयास किया,
कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से डीजल की केन छीनी और बचा लिया,
मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने अपने गांव के ग्राम प्रधान के विरुद्ध बाल श्रम करने की शिकायत की थी,
इस मामले में उसके विरुद्ध कार्रवाई हुई, तब से वह रंजिश मानने लगा।
आरोप है कि ग्राम प्रधान के बेटे उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं, साथ ही आरोपियो ने उनके विरुद्ध झूठी रिपोर्ट भी लिखवा दी है, कई बार थाने गई मगर किसी ने नहीं सुनी, हर जगह से निराश होकर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया,
फिलहाल महिला अधिवक्ता को महिला थाना भेज दिया गया है, उधर दूसरी ओर डीजल छिड़कने की सूचना मिलते ही कचहरी से तमाम अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय में एकत्र हो गए l

04/09/2024

ઢાઢર નદીના પાણી ઓસરતા આમોદ ફોરેસ્ટ વિભાગે 3 મગર અને એક અજગર નુ રેસ્ક્યુ કર્યું આમોદ તાલુકાના નાહિયેર ગામેથી મહાકા....

आज हमारे अपने इंडिया टीवी 365 न्यूज़ चैनल के 3000 सब्सक्राइबर पूरे हुए। इंडिया टीवी 365 न्यूज़ चैनल देखने वाले दर्शन मित...
03/09/2024

आज हमारे अपने इंडिया टीवी 365 न्यूज़ चैनल के 3000 सब्सक्राइबर पूरे हुए।
इंडिया टीवी 365 न्यूज़ चैनल देखने वाले दर्शन मित्रों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

23/08/2024

पीएम मोदी पहुंचे चुके है युक्रेन...!

जब तक मोदी यूक्रेन में रहेंगे, तब तक के लिए रूस-यूक्रेन ने युद्ध विराम कर दिया है।✍️

22/08/2024

बदायूं: करीब 30 लोगों ने दंपति और बच्चों पर किया हमला* कार सवार दंपती, बच्चों पर 30 लोगों ने किया हमला, कार को ओवरटेक करने को लेकर हुई थी जमकर बहस। ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ भी जमकर की मारपीट। थाने में पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर, पर नहीं हुई कोई सुनवाई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगवतीपुर के पास का मामला....

Address

Surat
395010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INDIA TV 365 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share