
30/09/2025
Finally released ❤️
मित्रों,
"मिडनाइट – संग्राहक संस्करण" आज छपकर प्रेस से आ चुका है। वादे के अनुसार इस विशेष कॉमिक का शिपिंग कार्य 30 सितंबर, 2025 के बाद यानी कल से प्रारंभ होगा। यह अंक 1957 में प्रकाशित हुए अंक मिडनाइट का हिन्दी संस्करण है!
आप चाहें तो इसे अपने पसंदीदा कॉमिक विक्रेताओं से भी खरीद सकते हैं। और यदि खरीदारी में किसी प्रकार की दिक़्क़त हो, तो सीधे हमारे ऑनलाइन स्टोर www.fenilcomics.com से ऑर्डर कर सकते हैं।
आपके निरंतर सहयोग और अपार प्रेम के लिए दिल से धन्यवाद! ❤️